Newborn Baby Hygiene Tricks And Tips: घर में नए बच्चे का आगमन होते ही लोगों में एक खुशी की लहर दौड़ जाती है पेरेंट्स अपने बच्चे की देखभाल में बिजी रहते हैं। घर में कई लोगों का आना-जाना होता है इन सब के बीच कहीं ना कहीं बच्चे की हाइजीन के बारे में सोचना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। पेरेंट्स अपने बच्चों के केयर में अपनी नींद तक गवा देते हैं। बच्चों की केयर में हाइजीन को इंक्लूड करना बहुत इंपॉर्टेंट है। नवजात बच्चे के अंदर इम्यून सिस्टम नहीं होता और वह केवल हाइजीन से ही बीमारियों से बचाए जा सकते हैं। आईए जानते हैं कि न्यूबॉर्न बेबी के हाइजीन के लिए क्या-क्या किया जा सकता है?
नवजात बच्चे के हाइजीन लिए अपनाएं यह ट्रिक्स
1. ओरल हाइजीन
अक्सर न्यूबॉर्न बेबी के ओरल हेल्थ के बारे में लोग कम ही सोचते हैं क्योंकि उनके दांत नहीं होते पर मसूड़े और जीभ को भी क्लीनिंग की आवश्यकता होती है। यह जरूरी है कि दिन में लगभग दो बार बच्चों के मुंह को अच्छे से साफ किया जाए। एक कॉटन के क्लॉथ से बच्चों के मसूड़े और जीप को क्लीन करें ताकि उसे पर मिल्क लेयर न जमें। डीप क्लीनिंग की आवश्यकता नहीं होती जो पार्ट्स विजिबल हो केवल उन्हें ही क्लीन करें।
2. हाथों को धोकर ही बच्चे को गोद में ले
घर में रहने वाले सभी लोग बच्चों को गोद में लेकर उन्हें प्यार करना चाहते हैं पर एक रूल बना लें बिना हाथ धोए शिशु को गोद में ना लें। क्योंकि किसी भी प्रकार के कीटाणु हाथों के द्वारा बच्चों के कॉन्टैक्ट में आ जाते हैं और उन्हें बीमार कर सकते हैं।
3. नो किस
सर्दी-जुखाम या कीटाणु बच्चों को चूमने से उनके कॉन्टैक्ट में जाते हैं और यह कीटाणु बच्चों को बीमार करने के लिए काफी होते हैं। बच्चों में खुद की इम्युनिटी नहीं होती वह केवल हाइजीन और उनके पेरेंट्स पर ही वह इम्यूनिटी के लिए डिपेंड रहते हैं। इसीलिए यह जरूरी है कि बच्चों को डायरेक्ट माउथ कॉन्टैक्ट में ना लें।
4. क्लीन एंड ड्राई डाइपर
अक्सर देखा जाता है कि बच्चों को डायपर की वजह से ही रैशेज या इनफेक्शंस हो जाते हैं। जिसका कारण है डायपर्स सही समय पर क्लीन न करना या उनका वेट हो जाना। डायपर को चेंज करते वक्त ध्यान रखें की बच्चे के इंटिमेट एरिया क्लीन और ड्राई हो।
5. कान, पैर की उंगलियों, और नेल्स
बच्चों की उंगलियां बहुत छोटी होती है और उनके बीच के स्पेस में कई बार गंदगी रहती है जो की अनदेखी रह जाती है। यह गंदगी बच्चों को हार्म करती है। उनके कान पैरों की उंगलियों और नाखूनों को अच्छे से साफ करें, नेल्स को समय-समय पर कट करें।