Advertisment

Parenting Tips: हर माता पिता को अपने बच्चों को सिखानी चाहिए यह बातें

आज के दौर में ऐसा महसूस होता है कि दुनिया आगे निकलती जा रही है और सिर्फ हम पीछे रह गए हैं। जिस कारण तनाव बढ़ता है और हम अपने समय को तनाव में ही नष्ट कर देते हैं।

author-image
Swati Bundela
एडिट
New Update
parents

Parenting Tips

हर माता पिता का अपने बच्चों की परवरिश करने का तरीका अलग होता है। वह अपने बच्चों को हर शिक्षा देना चाहते हैं और उन्हें बेहतरीन परवरिश देना चाहते हैं। लेकिन ऐसी कुछ बातें हैं जो आपको अपने बच्चों को बचपन से ही बतानी चाहिए ताकि वह अपनी लाइफ में उन चीजों को जल्दी से जल्दी समझ सके और उनका महत्व जा सके। आइए जानते हैं कुछ ऐसी बातों के बारे में जो हर माता-पिता को अपने बच्चे को जरूर समझानी चाहिए।

Advertisment

1. बच्चों को धैर्य रखना सिखाएं

आज का जीवन ऐसा हो चुका है जहां हमें सारी चीजें जल्दी से जल्दी चाहिए जिस कारण चीजों के प्रति हमारा धैर्य कम होता जाता है। हम खुदको और अपने बच्चों को भी जल्दी सक्सेस पाने की रेस में दौड़ा रहे हैं। जिस कारण बच्चों के अंदर धैर्य कम होता है और उनमें तनाव बढ़ता है।

What Keeps Parents From Discussing Social Identity With Children -  SheThePeople TV

2. बच्चों को सिखाएं सेल्फ रिस्पेक्ट का महत्व

प्रत्येक माता-पिता को अपने बच्चों को सेल्फ रिस्पेक्ट का महत्व सिखाना चाहिए। खासकर हमारे भारतीय समाज में जहां हमें सिखाया जाता है कि हमें समाज के हिसाब से चलना होगा और कंप्रोमाइज करना होगा। कंप्रोमाइज करने की शिक्षा लड़कियों को जरूर दी जाती है। जबकि माता पिता को अपने बच्चों को हर अन्याय और अपने अधिकारों के लिए डटकर खडा होने की सीख देनी चाहिए ना कि कंप्रोमाइज करने की।

Advertisment

3. समय का महत्व 

आज के दौर में ऐसा महसूस होता है कि दुनिया आगे निकलती जा रही है और सिर्फ हम पीछे रह गए हैं। जिस कारण तनाव बढ़ता है और हम अपने समय को तनाव में ही नष्ट कर देते हैं। इसलिए पेरेंट्स को अपने बच्चों को बचपन से ही समय का महत्व समझाना चाहिए और उन्हें बताना चाहिए कि वह किस प्रकार अपना टाइम मैनेजमेंट कर सकते हैं।

4. जिम्मेदारियों का एहसास

हर माता-पिता जब भी अपने बच्चे को किसी परेशानी में देखते हैं तो वह उनकी परेशानी कम करने के लिए हमेशा खड़े रहते हैं। खैर ऐसा करना जरूरी भी होता है लेकिन हर छोटी-छोटी परेशानी में अगर आप अपने बच्चे को उसकी जिम्मेदारियों का एहसास ना करा कर उसके लिए हर वक्त मौजूद रहेंगे तो यह गलत है। आपको अपने बच्चे को उसकी जिम्मेदारियों का एहसास करवाना चाहिए।

Do Raise Feminist Daughters, But Then Don't Ask Them To Compromise -  SheThePeople TV

5. फाइनेंसर फ्रीडम की इंपॉर्टेंस बताएं

अक्सर भारतीय माता-पिता अपने बच्चों को जल्दी से फाइनेंशली इंवॉल्व नहीं करते हैं। वह उनसे घर में हो रही फाइनैंशल तंगी के बारे में बात नहीं करते हैं और ना ही उसका महत्व बच्चों को समझाते हैं। ऐसा करना बिल्कुल गलत है आपको अपने बच्चों को छोटे से ही फाइनेंशियल फ्रीडम की इंपॉर्टेंट समझानी चाहिए साथ ही उन्हें बताना चाहिए कि अपने जीवन में फाइनेंशली इंडिपेंडेंट होना बहुत जरूरी होता है।

What Keeps Parents From Discussing Social Identity With Children - SheThePeople TV image widget
parenting
Advertisment