Advertisment

Marriage Is Not problem: क्या लड़की का शादी ना होना एक प्रॉब्लम है?

author-image
Rajveer Kaur
02 Nov 2022
Marriage Is Not problem: क्या लड़की का शादी ना होना एक प्रॉब्लम है?

शादी को हमारे देश में बहुत पवित्र माना जाता है। यह कहा जाता है कि एक टाइम पर हम सभी को शादी करवा लेना चाहिए नहीं तो आगे की जिंदगी निकालना मुश्किल हो जाता है। ऐसा जरूरी नहीं है कि आपको जिंदगी बिताने के लिए शादी की जरूरत है। आप उसके बिना भी आप अपनी जिंदगी बहुत अच्छे से निकाल सकते हो। हमारे समाज में बहुत सारी टैबू मजूद है जैसे शादी के बाद ही बच्चे हो सकते हैं, शादी के पहले सेक्स नहीं कर सकते या शादी हमारे लिए बहुत जरूरी है। आज हम इनमें से टैबू की बात करेंगे जो है लड़की की शादी ना होना एक प्रॉब्लम है।

Advertisment

Marriage Is Not problem/क्या लड़की का शादी ना होना एक प्रॉब्लम है?

शादी कोई ऐसी चीज नहीं है कि जिसको आपको सॉल्व करना चाहि।  यह सिर्फ एक बॉन्ड है एक कमिटमेंट है कि आप इसी के साथ पूरी लाइफ बताना चाहते हो अगर आप नहीं बताना चाहते है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह आप में कोई कमी है। अगर आपकी शादी नहीं हो रही इसका मतलब ऐसा बिल्कुल भी नहीं है काँप में कोई कमी है। इसके अलावा यह भी मत सोचिए कि अगर आपकी शादी नहीं हो रही तो आप अपनी लाइफ कुछ बड़ा मिस कर रहे है।  अगर आप शादी नहीं करना चाहते तो एक नॉर्मल चीज है।

शादी ना होना कोई प्रॉब्लम नहीं है

हमारे समाज में जिस लड़की की शादी नहीं होती है उसे कहा जाता है कि यह तो बहुत बड़ी प्रॉब्लम है इसकी शादी नहीं हो रही। लड़की के बारे में समाज में तरह-तरह की बातें बनाई जाती है जैसे जरूर लड़की में ही कोई कमी होगी या लड़की का चरित्र ठीक नहीं होगा लेकिन इन सब बातों का कोई मतलब नहीं है।

व्यक्तिगत पसंद 

शादी ना करना या करना किसी का पर्सनल फ़ैसला है इसको लेकर किसी को भी जज करने का हक़ नहीं है।शादी किसी की भी ज़िंदगी का बहुत ज़रूरी पार्ट जो सकता है और किसी का बिल्कुल भी नहीं। यह सिर्फ़ प्राथमिकता है कि आप अपनी लाइफ़ में किस चीज़ को दे रहे हो।किसी को यह कहना शादी एक प्रॉब्लम है इसको सॉल्व करना चाहिए मतलब कि तुम्हें अब शादी करवा लेनी चाहिए यह कहने का अधिकार किसी के पास नहीं हैं।

Advertisment
Advertisment