Advertisment

Parenting Tips: कैसे बनाएँ बच्चों के लिए घर पर पॉजिटिव माहौल?

कहते हैं कि बच्चों का मन एक कोरे काग़ज़ की तरह होता है उस पर बचपन में ही जैसा लिख दिया जाये, बच्चे वैसे ही बन जाते हैं। याद रखें, बच्चों की पहली शिक्षा घर से ही शुरू होती है, हमारे घर पर जैसा माहौल होगा, बच्चा उसी माहौल से सीख कर आगे बढ़ेगा।

author-image
Mandie Panesar
New Update
Positive environment (Cluey Learning).png

Positive environment for your kids at home (Image Credit: Cluey Learning)

Positive environment for your kids at home: कहते हैं कि बच्चों का मन एक कोरे काग़ज़ की तरह होता है उस पर बचपन में ही जैसा लिख दिया जाये, बच्चे वैसे ही बन जाते हैं। याद रखें, बच्चों की पहली शिक्षा घर ही से शुरू होती है, हमारे घर पर जैसा माहौल होगा, बच्चा उसी माहौल से सीख कर आगे बढ़ेगा।

Advertisment

बच्चे के पॉजिटिव एटिट्यूड को विकसित करने के लिए आपको बहुत सी पॉजिटिव चीज़ें अपने घर  से ही शुरू करनी पड़ेंगीं।

Parenting tips: कैसे बनाएँ बच्चों के लिए घर पर पॉजिटिव माहौल

1. प्यार के साथ इमोशनल सपोर्ट भी ज़रूरी

Advertisment

प्यार तो अपने बच्चों से सब करते ही हैं, लेकिन प्यार के साथ इमोशनल सपोर्ट भी बहुत ज़रूरी है।  हमेशा जताएँ कि आप उनके अच्छे या बुरे में हमेशा उनके साथ रहेंगे। उनकी छोटी से छोटी बात को भी ध्यान से सुनें और उन्हें प्रॉपर अटेंशन दें।

2. डालें उन्हें रीडिंग की आदत-

आजकल के टाइम में हमें लगता है बच्चों को रीडिंग की आदत डालना बहुत मुश्किल है लेकिन अगर आप बच्चों के सामने ख़ुद किताब लेकर बैठेंगे तो आपके बच्चों की रुचि किताबों में ज़रूर आएगी। रीडिंग की आदत से उनकी मेमोरी और वोकैब्युलेरी अच्छी होगी। कम्युनिकेशन, इमेजिनेशन जैसे स्किल्स भी डेवलप होंगे।

Advertisment

3. एक रूटीन ज़रूर रखें

बच्चों की दिनचर्या का एक फिक्स्ड रूटीन उन्हें रोज़ के कामों के लिये पहले से तैयार रखेगा। इससे वे अपना हर काम समय पर करेंगे जिससे उन्हें एंक्साइटी नहीं होगी और सेल्फ-कंट्रोल बढ़ेगा।

4. रातों की नींद हो अच्छी

Advertisment

12 साल तक के बच्चों को बारह घंटे और टीनेजर्स को आठ से दस घंटे के बीच की नींद बहुत ज़रूरी है। अच्छी नींद लेने से सिर्फ़ उनकी थकान दूर होगी बल्कि अगले दिन नई चीज़ें सीखने के लिए और नई इन्फ़ॉर्मेशन को प्रोसेस करने के लिए तरोताज़ा भी महसूस करेंगे। आप कोशिश करें कि रोज़ एक ही समय पर सोने की आदत बच्चों को डालें।

5. बच्चों के साथ प्रेजेंट और एंगेज रहें

जब भी आप घर पर रहें तो ज़्यादा से ज़्यादा टाइम बच्चों के साथ बिताने की कोशिश करें। अपने फ़ोन, टीवी, लैपटॉप आदि पर ज़्यादा समय ना बिताएँ, बल्कि ज़्यादा से ज़्यादा बच्चों के कामों में इनगेज हों।

आपके बच्चों को घर में पॉजिटिव माहौल मिलेगा तो वे घर के बाहर कहीं नेगेटिव माहौल में भी पॉजिटिव ही रहेंगे। अगर उनकोडिसिप्लिन, सेल्फ-कंट्रोल, एंगर मैनेजमेंट जैसी चीज़ें घर ही से सीखने को मिल जाएंगी तो बाक़ी ज़िंदगी उनके लिए बहुत आसान हो जाएगी।

 

Advertisment