Advertisment

एक सास को बहु से ये 5 बातें नहीं कहनी चाहिए

author image
Swati Bundela
25 May 2021
एक सास को बहु से ये 5 बातें नहीं कहनी चाहिए
ऐसी कई सारी बातें हो सकती हैं जिनसे एक साथ में रहने वाले 2 लोग आए सहमत हो सकते हैं। सास और बहू के बीच में भी ऐसे कई बातें होती हैं जिन पर उन दोनों के विचार अलग-अलग होते हैं। ऐसे में सास बहु से ये 5 बातें नहीं कहे-

Advertisment

सास बहु से ये 5 बातें बिल्कुल ना कहे



1. सास बहु पर प्रेग्नेंट होने के लिए प्रेशर ना डालें

Advertisment


सास का बहू पर प्रेग्नेंट होने के लिए प्रेशर बनाना बहुत आम बात है। अक्सर सास बहू के घर में आने के कुछ दिनों बाद उस पर प्रेगनेंसी से जुड़े सवाल पूछना शुरु कर देती हैं जिससे कि बहु परेशान हो सकती है।



एक सास को अपनी बहू को समय देना चाहिए क्योंकि प्रेग्नेंट होना बहू का अपना निजी मामला है।
Advertisment


2.  करिअर से जुड़ी चीजों में कॉम्प्रोमाइज करने को ना कहें



आज के समय में करियर औरत और आदमी दोनों के लिए ही बहुत जरूरी चीज है। इसलिए अपनी बहू के काम करने के तरीके बहुत की जॉब पर सवाल ना उठाएं।
Advertisment




साथ ही बहू पर अपना करियर छोड़ फैमिली पर ध्यान देने के लिए प्रेशर ना बनाएं।

Advertisment

3. बहु की गलती के लिए परवरिश पर सवाल ना उठायें



गलतियां सबसे हो सकती हैं। इसलिए बहू की किसी भी गलती पर उसकी परवरिश या उसके परिवार की सिखाई हुई आदतों पर सवाल ना उठाएं।
Advertisment


4. बहु को अपने धार्मिक व नैतिक विश्वास मानने को मजबूर न करें



कई बार
Advertisment
लव मैरिज होने के कारण बहू के अपने धार्मिक और नैतिक विश्वास होते हैं। इसलिए सास को अपनी बहू को धार्मिक और नैतिक विश्वास मानने को लेकर मजबूर नहीं करना चाहिए।



इसी के साथ बहू के विश्वास व विचारों पर भी ध्यान दें।

5. बॉडी- शेमिन्ग ना करें



अपनी बहू को बॉडी शेम करने की कोशिश ना करें। वह जैसी भी है अच्छी है। सास द्वारा बहू की बॉडी शेमिन्ग उसे डिप्रेशन जैसी समस्या में डाल सकता है।



सास बहू का रिश्ता मां बेटी का रिश्ता ऐसा ही होना चाहिए। एक सास को अपनी बहू को एक बेटी की तरह ही ट्रीट करना चाहिए।
Advertisment
Advertisment