Advertisment

महिलाओं के प्रति बचपन से ही लड़कों को सिखाये ये बातें

पेरेंटिंग : महिलाओं को लेकर समाज में जो भी स्टीरियोटाइप चलते आ रहे हैं इन्हें रोकने में बहुत समय लगेगा पर इसकी शुरुआत हमें अपने घर से करना चाहिए जो हम आज आपको इस आर्टिकल में बताएंगे

author-image
B LIPSA RAGHUNATH
New Update
Parents.png

(image credit - Parents)

Teach These Things About Women To Your Boy :  महिलाओं को लेकर समाज में जो भी स्टीरियोटाइप चलते आ रहे हैं इन्हें रोकने में बहुत समय लगेगा पर इसकी शुरुआत हमें अपने घर से करना चाहिए जो हम आज आपको इस आर्टिकल में बताएंगे।

Advertisment

महिलाओं के प्रति बचपन से ही लड़कों को सिखाये ये बातें

सभी पेरेंट्स अपने बच्चों को बचपन से ही पढ़ाई से लेकर खेलकूद में माहिर करना चाहते हैं पर उन्हें सब चीजों के साथ उन्हें कुछ ऐसी इंपॉर्टेंट सिख भी देना जरूरी है जो उम्र भर उन के साथ रहे जैसे बचपन से ही अपने लड़कों को महिलाओं के प्रति किया जाने वाला व्यवहार और सपोर्ट के बारे में बताना चाहिए जिसके बारे में आज हम इस आर्टिकल में बताएंगे की कैसे महिलाओं के प्रति बचपन से ही हम घर के लड़कों को कुछ खास पॉइंट बता सकते हैं।

कम्युनिकेशन

Advertisment

अपने बच्चों से ओपन और ऑनेस्ट कम्युनिकेशन करें जिससे आप उन्हें जागरूकता की ओर इनकरेज कर सके उनमें सुनने की एबिलिटी को अच्छा करें जिससे वह महिलाओं के पर्सपेक्टिव, फिलिंग्स और थॉट्स को भी जाने वरना केवल अपनी बात सुनकर दूसरों को अनसुना कर देना बहुत गलत माना जाता है यह चीज सामने वाले को भी डिजरिस्पेक्टफुल लगती है, इसलिए सबसे जरूरी है कि आप अपने बच्चों को एक कम्युनिकेशन स्किल सिखाएं और एक गुड लिस्नर बनाएं अरुण शेख ओपन डिस्कशन करें जिसमें वह अपना पर्सपेक्टिव भी आपको बता पाए।

रिस्पेक्ट

बच्चों को रिस्पेक्ट और डिसिप्लिन के बारे में बताना बहुत ज्यादा जरूरी है, यहां रिस्पेक्ट केवल महिलाओं के पर्सपेक्टिव से ही नहीं सारे जेंडर के लिए कहा जा रहा है, क्योंकि समाज में हर चीजों का अधिकार, अपॉर्चुनिटी, रिस्पेक्ट और राइट्स सारे जेंडर को मिलनी चाहिए इसलिए बच्चों को डिसिप्लिन और रिस्पेक्ट के बारे में जरूर बताएं और यह भी बताएं कि रिस्पेक्ट सारी जेंडर का करना चाहिए।

Advertisment

इक्वलिटी

बच्चों को इक्वलिटी के बारे में जरूर बताएं की कोई भी जेंडर बड़ा या छोटा नहीं है सभी को समाज में से अपॉर्चुनिटी और रिस्पेक्ट मिलना चाहिए और वह सारे अधिकार मिलने चाहिए जो वह डिजर्व करते हैं, घर में भी बहुत बार ऐसा होता है कि अनजाने में ही लड़का और लड़की के बीच में भेदभाव हो जाता है जैसी लड़की का किचन में काम करना, लड़कों को साथ में काम ना करना और बहुत कुछ इसीलिए कोशिश करें कि घर में भी इक्वलिटी से काम कारण.

इंडिपेंडेंस

Advertisment

बच्चों को इंडिपेंडेंसी के बारे में बताएं की कैसे उन्हें महिलाओं को सपोर्ट करना चाहिए उन्हें एक ऐसा एनवायरमेंट प्रोवाइड करना चाहिए जिसमें वह कंफर्टेबल महसूस करें, फ्री महसूस करें और वह सारे गोल् को अचीव कर पाए जो अचीव करना चाहते हैं इसलिए उन्हें यह बताएं कि कोई भी जेंडर समाज में पीछे नहीं रहना चाहिए सभी को अपने सपनों को पूरा करने का पूरा हक मिलना चाहिए।

स्टीरियोटाइप

समाज में सबके मन में एक स्टीरियोटाइप क्रिएट कर दिया गया है जिसमें पूरा इंस्ट्रक्शन दिया गया है कि महिलाओं को कौन से कार्य करने चाहिए और और कौन से कार्य नहीं करने चाहिए, किस तरह से बात करना चाहिए, किस तरह से बैठना चाहिए यहां तक की पीरियड्स को लेकर बहुत सारी चीज भी सबके बीच में डिस्कस नहीं करी जाती है इसलिए उन्हें इन सारी चीजों के बारे में बताएं जिससे बाद में चलकर उनके मन में महिलाओं के प्रति कोई डाउट ना रहे।

Teach
Advertisment