Breast Myths: आइए बात करते हैं ब्रेस्ट के बारे में! यह सबके सामने कहना आसान बात नहीं है। हमारे समाज में लोग अभी भी शरीर के कुछ भागों के बारे में बात करना गलत समझते हैं। लोगों में शारीरिक समस्याएं बढ़ती जा रही है लेकिन इसके बारे में बात करना आज भी एक बड़ा टैबू माना जाता है। हम यदि बात करें ब्रेस्ट के बारे में तो लोगों के चेहरे पर अजीब अजीब एक्सप्रेशन आने लगते हैं। आमतौर पर महिलाओं को अपनी ब्रेस्ट को लेकर कई सारे कंसर्न होते हैं। उनके मन में ब्रैस्ट को लेकर कई सवाल पैदा होते हैं लेकिन वह उनके बारे में किसी से बात नहीं कर पाती। समाज में ब्रेस्ट को लेकर कई सारे मिथ्स फैले हुए हैं। जिनके बारे में आपको जानकारी होनी चाहिए। आज हम आपको बताएंगे ब्रेस्ट के कुछ ऐसे मिथ्स के बारे में जिनके बारे में आपको पता होना चाहिए।
4 Myths Everyone Should Know About Breast
1. ब्रा पहनने से ब्रेस्ट कैंसर होता है
किसी भी तरह की रिपोर्ट यह साबित नहीं करती की ब्रा पहनने से कैंसर होता है। महिलाएं निसंदेह ब्रा पहन सकती हैं। केवल कई बार गलत साइज की ब्रा पहनने के कारण ब्रेस्ट को एयर नहीं मिलती जिसकी वजह से ब्रेस्ट में हल्का सा दर्द महसूस होता है। डॉक्टर की रिपोर्ट के अनुसार बताया गया है कि ब्रा पहनने के बाद भी आपके ब्रेस्ट फंक्शन प्रॉपर तरह से करते है।
2. हेैल्थी बॉडी मतलब हेैल्थी ब्रैस्ट
एक हेैल्दी लाइफ़स्टाइल रखना मतलब बॉडी का हेैल्थी होना लेकिन जरूरी नहीं है आपकी बॉडी हेैल्दी है तो आपकी ब्रेस्ट भी हेैल्दी होंगे। हेैल्दी बॉडी होने से ब्रेस्ट कैंसर होने के चांसेस कम होते हैं मगर ब्रेस्ट कैंसर के खतरे को कम नहीं करती। कई बार एक हेैल्थी व्यक्ति को भी ब्रेस्ट से रिलेटेड समस्याएं हो सकती हैं। इसलिए यदि आपकी बॉडी हेैल्थी है फिर भी डॉक्टर से ब्रेस्ट चेकअप जरूर कराएं।
3. केवल महिलाओं को ब्रैस्ट कैंसर होता है
पुरुषों में ब्रेस्ट कैंसर हो ना उतना कॉमन नहीं है जितना महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर का होना कॉमन है। पुरुषों के अंदर ब्रेस्ट कैंसर रेयर दिखाई देता है मगर यह पुरुषों में भी डिवेलप हो सकता है। अक्सर ब्रेस्ट कैंसर बुजुर्ग पुरुषों में पाया जाता है लेकिन यह किसी भी एज में हो सकता है। यदि पुरुष ब्रेस्ट कैंसर के बारे में अवेयर होना चाहते हैं तो उन्हें अपने परिवार की हिस्ट्री के बारे में जानना चाहिए।
4. दोनों ब्रेस्ट का सेम साइज होता है
हो सकता है कुछ महिलाओं के स्तनों का साइज एक जैसा हो। लेकिन यह गलत है। हमारी दोनों ब्रेस्ट का साइज अलग अलग होता है। यह प्रत्येक महिला में कॉमन है। यह आपके बॉडी में आए हार्मोन के बदलाव के कारण होता है। यदि आपके ब्रेस्ट का साइज अचानक कम ज्यादा हुआ है तो यह चिंता का विषय है। ऐसा होने पर अपने डॉक्टर से कंसल्ट जरूर करें।
चेतावनी : प्रदान की जा रही जानकारी केवल सूचनात्मक उद्देश्य से है। कुछ भी प्रयोग में लेने से पूर्व चिकित्सा विशेषज्ञ से अवश्य परामर्श लें।