Vaginal Health: 4 योनि लक्षण जो आपको कभी भी इग्नोर नहीं करना चाहिए

यदि आप भी वजाइना में जरूरत से ज्यादा डिस्चार्ज या फिर दुर्गंध की समस्या महसूस करती है तो हो सकता है यह बैक्टीरियल वेजिनोसिस (Bacterial Vaginosis) का संकेत हो सकता है। जानें अधिक इस हैल्थ ब्लॉग में-

author-image
Vaishali Garg
New Update
Vagina

Vaginal health

Vaginal Health: हमारे समाज में आज भी ऐसी बहुत सी महिलाएं मौजूद है जो खुलकर अपनी योनि की समस्या के बारे में बात नहीं कर पाती हैं और खुलकर योनि की समस्याओं के बारे में बात ना करने के कारण वह बहुत सी चीजों से जागरूक नहीं रह पाती हैं और अंदर ही अंदर दर्द व अन्य समस्याएं सहती रहती हैं। आज के इस ब्लॉग में हम आपको कुछ ऐसी समस्याओं के बारे में बताएंगे यदि आप भी उन समस्याओं का सामना कर रही हैं तो आपको तुरंत अपने डॉक्टर या गायनोकोलॉजिस्ट से संपर्क करना चाहिए।

4 योनि लक्षण जो आपको कभी भी इग्नोर नहीं करना चाहिए

Advertisment
वजाइना में खुजली

1.योनि का सूखापन और जलन

यह मेनोपॉज (menopause) के कारण एक अनहेल्थी योनि का कारण हो सकता है। मेनोपॉज एक ऐसी स्थिति है जिससे लगभग हर एक महिला को एक समय के बाद गुजरना ही पड़ता है यह संकेत करता है क्या अब आपके पीरियड्स बंद होने वाले। आपको भी यदि अपने वजाइना में सूखापन या जलन महसूस हो रही है तो आप इसको हल्के में न लें और अपने डॉक्टर से जरूर संपर्क करें।

2. अधिक डिस्चार्ज और दुर्गंध

यदि आप भी वजाइना में जरूरत से ज्यादा डिस्चार्ज या फिर दुर्गंध की समस्या महसूस करती है तो हो सकता है यह बैक्टीरियल वेजिनोसिस (Bacterial Vaginosis) का संकेत हो सकता है, जो pH के असंतुलन और बैक्टीरिया के ओवरग्राउथ के कारण होता है।

3. मेंट्रुअल कप और टैम्पोन यूज करने में डिफिकल्टी

Advertisment

यदि आप भी पीरियड्स के दौरान मेंस्ट्रूअल कप और टेंपो को यूज करने में काफी डिफिकल्टी महसूस करती हैं तो उनको सकता है यह दर्दनाक सेक्स (Painful Sex), ब्लॉक्ड या मिसिंग हाइमन के कारण हो सकते हैं। इस समस्या को आप गंभीरता से लें। ज्यादा समय तक इस समस्या से परेशान होने से आप कई बड़ी बीमारियों का भी सामना कर सकते हैं।

4. त्वचा संबंधी समस्याएं

आप में से कई लोगों ने देखा होगा कि बहुत से लोगों के होंठों के पास बहुत फफोले पड़ जाते हैं या चेहरे पर बहुत ज्यादा फुड़िया फुंसी की समस्याएं हो जाती हैं तो कहीं ना कहीं यह भी वजाइनल इश्यू के कारण हो सकता है।

तो यह कुछ संकेत थे यदि आप भी इन संकेतों में से किसी एक भी संकेत का सामना कर रहे हैं तो आप अपने डॉक्टर को जरूर परामर्श करें। क्योंकि वजाइना हमारे बॉडी का एक इंटिमेट पार्ट होता है जिसको लेकर हमको कभी भी कोई समस्या नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। छोटी-छोटी समस्या बहुत जल्द एक बड़ी समस्या का रूप ले लेती हैं।

Advertisment

Disclaimer: यह सार्वजनिक रूप से एकत्रित जानकारी है। यदि आपको किसी विशिष्ट सलाह की आवश्यकता है तो कृपया डॉक्टर से परामर्श करें।

वजाइना में खुजली image widget
Vaginal Health Menopause सेक्स Painful Sex पीरियड्स योनि