/hindi/media/media_files/2025/04/06/bHGjONyhmdJvcTba1F3t.png)
Menstrual cup Photograph: (Freepik)
5 benefits of using Menstrual Cup during periods: मेंस्ट्रुअल कप एक आधुनिक, सुरक्षित और पर्यावरण के लिए सही ऑप्शन है जो पीरियड्स के दौरान इस्तेमाल किया जाता है। ट्रेडिशनली इस्तेमाल होने वाले सैनिटरी नैपकिन और टैम्पॉन की तुलना में, मेंस्ट्रुअल कप कई मायनों में ज़्यादा रिलायबल और असरदार साबित हुआ है। यह एक नरम, फ्लेक्सिबल, सिलिकॉन या रबर से बना छोटा कप होता है जिसे वजाइना में डाला जाता है ताकि यह पीरियड के ब्लड (ब्लड फ्लो) को इकट्ठा कर सके। आजकल की व्यस्त लाइफस्टाइल और बढ़ती जागरूकता के बीच महिलाएं ऐसे ऑप्शंस की खोज करती हैं जो न केवल उनकी सेहत का ध्यान रखें, बल्कि फाइनेंशियली भी उनकी जेब पर भारी न पड़े और पर्यावरण के लिए भी सुरक्षित हो। मेंस्ट्रुअल कप ऐसे ही प्रॉब्लम के सॉल्यूशन के रूप में सामने आया है, जो बार-बार इस्तेमाल किया जा सकता है और लंबे समय तक चलता है। इसे इस्तेमाल करने के बहुत से फायदे हैं आइए जानते हैं।
मेंस्ट्रुअल कप इस्तेमाल करने के 5 फायदे
1. पर्यावरण के लिए फायदेमंद
मेंस्ट्रुअल कप का सबसे बड़ा फायदा यही है कि ये पर्यावरण में गंदगी भी फैलता है क्योंकि इसका फिर से इस्तेमाल किया जा सकता है। इसको लगभग 5 से 10 साल तक इस्तेमाल किया जा सकता है जबकि सैनिटरी पैड और टैंपोंस को दिन के 4 बार बदलना पड़ता है और हर बार नया लेना पड़ता है जिससे आस पास गंदगी और बीमारियां फैलती है अगर ठेक तरह से डिस्पोज न किया जाए तो।
2. हैल्थ के लिए सेफ
सैनिटरी पैड और टैंपोंस में ब्लीच, तरह तरह के डाइज़ और सुगंध शामिल होती है जिससे कि ब्लड की स्मैल न आए। इस तरह की चीजें हमारे शरीर में रिएक्ट के सकती हैं क्योंकि वजाइना से डायरेक्ट जुड़ा होता है। मेंस्ट्रुअल कप सिलिकॉन या रबर से बना होता है जो महिलाओं के शरीर के हिसाब से ही डिजाइन किया गया इसीलिए किसी भी प्रकार की कोई समस्या मेंस्ट्रुअल कप से नहीं होती।
3. किफायती और अच्छा
अगर एक बार खरीदा जाए तो क्वांटिटी के हिसाब से मेंस्ट्रुअल कप थोड़ा महंगा हो सकता है सैनिटरी पैड या टैम्पोन से पर क्योंकि ये 5 से 10 साल तक चलता है तो एक बहुत अच्छा इन्वेस्टमेंट है महिलाओं के हैल्थ की तरफ। एक दिन में आम तौर पर 4 से 5 सैनिटरी पैड इस्तेमाल किए जाते हैं हर महिला द्वारा और इसे दोबारा फिर से इस्तेमाल नहीं किया जाता। देखा जाए तो हर महीने लगभग 100 रुपए खर्च होते हैं सैनिटरी पैड पे जो लंबे समय में बहुत बड़ी रकम बन जाएगा।
4. कंफर्टेबल और सुरक्षित
मेंस्ट्रुअल कप वजाइना के एकदम अंदर रहता है जिससे इसका पता बाहर नहीं चलता और महिलाओं को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होती। क्योंकि ये अंदर रहता है तो ब्लड के स्टेन का खतरा भी नहीं रहता कपड़ों पर। इसका डिज़ाइन ऐसा होता है कि ये एकदम फिट हो जाता है और पूरे दिन कंफर्टेबल फील कराता है। यह कोई भी एक्टिविटी में रुकावट नहीं डालता और गिला होने या ओवरफ्लो होने का एहसास नहीं करवाता।
5. ज़्यादा समय तक सुरक्षा
मेंस्ट्रुअल कप को 8 से 12 घंटे तक बिना किसी रुकावट के पहना जा सकता है, इसका मतलब की पूरे दिन में केवल 2 बार ही इसे बदलने की जरूरत पड़ती है। ये किसी भी सैनिटरी पैड या टैम्पोन से ज़्यादा समय तक पहना जा सकता है और लगभग 30 मिलीमीटर तक ब्लड स्टोर के सकता है जो हैवी फ्लो के लिए भी काफ़ी है। मेंस्ट्रुअल कप में ब्लड सिर्फ स्टोर होता है न कि सड़ता है इसीलिए इससे दुर्गंध भी नहीं आती।