5 Side Effects Of Pani Puri : हर एक व्यक्ति को पानी पुरी खाना बेहद पसंद होता है। पानी पुरी को बहुत से लोग अलग-अलग जगह में 'पूछका', गोलगपा और फुल्की बलते है और इन सब के नाम से जानते हैं। बहुतो को पानी पुरी का नाम पर ही मुंह में पानी आने लगता है। मगर बहुत से लोग ऐसे भी होते हैं जिसको पीना पूरी का साइड इफेक्ट्स नहीं पता होता है। टेस्ट में बेहतरीन होने के साथ-साथ पानी पूरी के साइड इफेक्ट्स भी होते हैं। अधिकतर लोगों को स्ट्रीट फूड में पानी पूरी खाना पसंद करते हैं। पानी पूरी स्वाद में खट्टे-मीठे की तरह होता है साथ ही इसकी खुशबू के भी सभी दीवाने होते हैं। तो आइए इस हेल्थ ब्लॉग में हम जानें पानी पुरी के 5 साइड इफेक्ट्स।
पानी पूरी खाने से क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं
1. पानी पूरी खानें से बीमारी हो सकती है
पानी पूरी खानें से आपको बहुत सारे हेल्थ से संबंधित बीमारियां हो सकती है जैसे की 'डायरिया', 'अल्सर', 'डिहाइड्रेशन', 'पाचन क्रिया में गड़बड़ी', 'आंतों में सूजन', 'उल्टी, पीलिया', और 'पेट में दर्द' आदि। पानी पूरी का ज्यादा सेवन करना आपके सेहत के लिए नूकसान दायक हो सकता है।
2. ब्लड प्रेशर की समस्या
ज्यादा पानी पूरी खानें से आपको हाई ब्लड प्रेशर भी हो सकता है। यह आपके शरीर को भी खराब कर सकता है। बहुत सारे प्रकार के नमक का इस्तेमाल पानी पूरी में किया जाता है जिसके कारण आपको हाई ब्लड प्रेशर और दिल की बीमारी भी हो सकती है।
3. पाचन क्रिया को भी खराब कर सकता है
ज्यादा पानी पूरी का सेवन करने से आपके पाचन क्रिया खराब होने की संभावना बढ़ जाती है। क्योंकि इसमें इस्तेमाल किए जाने वाले पदार्थ आपके शरीर के लिए नुकसानदायक होता है। ज्यादा समय से रखा हुआ पानी पूरी का पानी में बहुत सारे वाइरल इन्फेक्शन आने लगते हैं जिसके कारण यह आपके पाचन क्रिया को धीरे-धीरे नष्ट करने लगते हैं।
4. बरसात के मौसम में पानी पूरी होता है नूकसानदायक
बरसात के मौसम में बहुत सारे कीड़े-मकोड़े और फंगल इन्फेक्शन पानी पूरी में मौजूद होते हैं। इनमें से कुछ आपके लिए जानलेवा भी साबित होता है। पानी पूरी टेस्ट में तो सभी को अच्छा लगता है मगर ज्यादा समय से रखने और बेचने के कारण खासतौर पर बरसात के मौसम में हानिकारक होता है।
5. पानी पूरी में इस्तेमाल किया जाने वाला पानी होता है ख़राब
पानी पूरी में इस्तेमाल किया जाने वाले पानी से आपको टाइफाइड होने की संख्या बढ़ सकती हैं। पानी में कुछ ऐसे हानिकारक पदार्थ मौजूद होते हैं जिसका सेवन से आपको टाइफाइड हो सकता है।
चेतावनी : प्रदान की जा रही जानकारी केवल सूचनात्मक उद्देश्य से है। कुछ भी प्रयोग में लेने से पूर्व चिकित्सा विशेषज्ञ से अवश्य परामर्श लें।