Advertisment

Vaginal care: 5 चीजें जो वेजाइना के अंदर कभी नहीं डालनी चाहिए

हैल्थ: सेक्शुअल फैन्टसी हर किसी को होती है यह कोई बुरी चीज नहीं है, लेकिन चीजों को ज्यादा इस्तेमाल करना और उसके बारे में कम जानकारी होने की वजह से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वजाइना में कुछ भी डालना खतरनाक हो सकता है। अधिक पढ़ें इस ब्लॉग में -

author-image
Priti vishwakarma
Jun 02, 2023 16:30 IST
Vagina .png

5 Things You Should Never Put Inside Yours Vagina ( Image Credit - Healthshots )

Vaginal care: सेक्शुअल फैन्टसी हर किसी को होती है यह कोई बुरी चीज नहीं है, पर उन चीजों को हद से ज्यादा इस्तेमाल करना और उसके बारे में कम जानकारी होने की वजह से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वजाइना में कुछ चीजों को डालने से हो सकता है कि सेक्स में आनंद आए पर वे चीजें नुकसान भी कर सकती हैं। अपने सेक्शुअल जीवन को रोचक बनाने के लिए वजाइना में कुछ भी डालना खतरनाक हो सकता हैI आइये हम आपको बताते हैं उन 5 चीजों के बारे में जिन्हें भूलकर भी आपको अपनी वेजाइना में नहीं डालनी चाहिए।

Advertisment

5 ऐसी चीजें जो आपको वजाइना के अंदर नहीं डालनी चाहिए

Vagina  0 .png

1. फल और सब्जियां

Advertisment

मान लेते हैं आपको ये लगे कि इनसे तो कोई नुकसान नहीं हो सकता है क्योंकि इन्हें तो आम तौर पर बहुत लोग इस्तेमाल करते है। पर वजाइना में केला और खीरा डालना बेहद हानिकारक हो सकता है। जब इन्हें अपने वजाइना में डालते हैं तो इन पर मौजूद कई तरह के नुकसानदायक बैक्टीरिया और पेस्टिसाइड्स आपकी वजाइना को नुकसान पहुंचा सकते हैं। 

2. वेसिलीन

वैसलीन को कुछ लोग लूब्रिकेंट की तरह इस्तेमाल करते हैं, पर वेसिलीन और इसके जैसे दूसरे पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से आपकी वजाइना को इन्फेक्शन का खतरा हो सकता है।

Advertisment

3. प्लास्टिक सेक्स टॉयज

वैसे तो सेक्स टॉइज के बारे में यह नहीं बताया जाता है कि इसे बनाते वक्त किन चीजों का इस्तमाल करते हैं और इस्तेमाल करने के लिए ये कितने सेफ हैं। शोध से पता चला है कि इनमें थालेट पाया जाता है जो एक तरह का ऐसिड है। जो कि आपके शरीर में कैंसर की वजह बन सकता है। अगर आप सेक्स टॉइज का इस्तेमाल करते हों तो ऐसे टॉइज चुनें जो हार्ड प्लास्टिक या सिलिकॉन के बने हों।

4.चॉकलेट सिरप

Advertisment

सेक्स के वक्त चॉकलेट सिरप अपने पार्टनर को लगा कर खाना, उत्तेजक हो सकता है। पर डॉक्टरो का मानना है कि ऐसे मीठे प्रॉडक्ट्स आपके वजाइना में डालने से बैक्टीरिया को दावत देता है। जिससे इन्फेक्शन भी हो सकता है।

5. सेलफोन

सेलफोन के वाइब्रेशन से हो सकता है कि आप उत्तेजित हो जाती हों पर मोबाइल फोन का इस्तेमाल इसके लिए कभी नहीं करना चाहिए। फोन में हानिकारक रेडिएशन और बैक्टीरिया के कारण बड़ी समस्याएं हो सकती हैं।

Advertisment

6. डिओडरेंट स्प्रे

सेक्स के वक्त खुशबूदार वजाइना के लिए गलती से भी डिओडरेंट या किसी और स्प्रे का इस्तेमाल ना करें। यह बहुत हानिकारक होता है और इसकी वजह से आपकी वजाइना में जलन और इन्फेक्शन हो सकते हैं।

चेतावनी : प्रदान की जा रही जानकारी केवल सूचनात्मक उद्देश्य से है। कुछ भी प्रयोग में लेने से पूर्व चिकित्सा विशेषज्ञ से अवश्य परामर्श लें।

#वजाइना #सेक्स टॉयज #vaginal care #vagina
Advertisment