Advertisment

Skin Care Tips For Teenagers: टीनएज लड़कियां के लिए स्किन केयर टिप्स

हैल्थ : टीनएज में आते ही लड़कियां ब्यूटी को लेकर काफी कॉन्शियस हो जाती हैं क्योंकि टीनएज गर्ल्स को त्वचा को लेकर काफी समस्याएं होती हैं। आइए जानें अधिक इस हैल्थ ब्लॉग मे-

author-image
New Update
womenimg1.png

5 tips of skin care for teenagers (Image Credit: Femina.com)

Skin Care For Teenagers : टीनएज में आते ही लड़कियां ब्यूटी को लेकर काफी कॉन्शियस हो जाती हैं क्योंकि टीनएज गर्ल्स को त्वचा को लेकर काफी समस्याएं होती हैं। जैसे ही टीनएज मे लड़खिया आती है ब्यूटी को लेकर नए-नए एक्सपेरीमेंट करने लगती हैं, जैसे की स्किन को लेकर, बालों को लेकर या फिर मेकअप को लेकर। बहुत सारी लड़कियां को बिल्कुल भी जानकारी नहीं होती और ऐसे में कई गलत तरीके से पीरियड्स एक्सपरिमेंट कर लेते है जैस की स्किन, हेयर, लिप की सुंदरता को बढ़ाने के लिए कुछ भी इस्तमाल करने लगते है जिस के वजह से चेहरे पर समय से पहले दाग धब्बे, झुर्रियां, पिंपल्स आ जाते है। आज हम आपको कुछ स्किन केयर टिप्स बतायेंगे जिनकी मदद से आप आसानी से अपनी स्किन का ख्याल रख पाएंगे।

Advertisment

टीनएजर्स के लिए स्किन केयर टिप्स क्या है

1. क्लींजिंग  (Cleansing)

अगर लड़खियाँ पहली बार अपनी स्किन की केयर को लेकर ये बात जाना जरूरी है कि आपकी स्किन के लिए क्या बेहतर है। ब्यूटी रूटीन की शुरुआत हमेशा सफाई से करनी चाहिए। अपने चेहरे को दिन में दो बार अच्छी तरह से साफ़ करना चाहिए मे हल्के क्लीन्ज़र के बून्द डाले और अपने चेहरे पर उपयोग करके एक बार सुबह और एक बार शाम को।

Advertisment

2. टोनिंग  (Toning)

एक बार जब आपका चेहरा साफ हो जाए, तो टोनिंग के साथ अपने चहरे पर अपनाएं। फिर हल्के हाथों से अपने चेहरे के टोनर पर उपयोग करें। यह बंद पोर्स को खोलता है और क्लींग का काम करता है। 

3. मॉइस्चराइजिंग (Moisturizing)

Advertisment

टोनिंग के बाद, चेहरे पर मॉइस्चराइजर लगाएं। मॉइस्चराइजिंग आपकी त्वचा को स्वस्थ रखता है और शुष्कता को रोकता है। ग्लोइंग स्किन के लिए हर दिन CTM रूटीन को फॉलो करें।

4. स्क्रबिंग (Scrubbing)

हफ्ते में एक बार अपने चेहरे को स्क्रबर से स्क्रब करें। यह चेहरे के देड कोशिकाओं से छुटकारा दिलाता है और सेल रीजनरेशन को बढ़ा देता है। लड़कियां चीनी के साथ होममेड स्क्रब का उपयोग कर सकती है क्यूंकि होममेड स्क्रब सबसे अच्छा होता है। 

Advertisment

5. अपने होंठों को मॉइस्चराइज़ करें 

सुंदर दिखने के साथ होठों का खूबसूरत दिखना भी बहुत जरूरी होता है इसलिए लड़कियां अपने होठों को दिन में बार बार मॉइस्चराइज कर सकती हैं। इससे होंठ बार-बार नहीं सूखेंगे।

skin care teenagers क्लींजिंग स्क्रबिंग
Advertisment