Advertisment

Masturbation : मास्टरबेशन के 6 अनोखे फायदे

हैल्थ : मास्टरबेशन एक ऐसा विषय है इसके बारे में बात करने से हर कोई संकोच करता है जिस वजह से इस विषय के पॉजिटिव साइड के बारे में किसी को पता ही नहीं चलता जिसे आज हम इस आर्टिकल में बताएंगे

author-image
B LIPSA RAGHUNATH
New Update
Masturbation.png

6 Benefits Of Masturbation (image credit - Medical News Today)

6 Benefits Of Masturbation : मास्टरबेशन एक ऐसा विषय है इसके बारे में बात करने से हर कोई संकोच करता है जिस वजह से इस विषय के पॉजिटिव साइड के बारे में किसी को पता ही नहीं चलता जिसे आज हम इस आर्टिकल में बताएंगे

Advertisment

मास्टरबेशन के 6 अनोखे फायदे

एक उम्र के आने तक मास्टरबेशन नॉर्मल बात है जो अभी भी एक टैब्बू के रूप में समाज में सबके सामने है, पर अब समय आ गया कि सबकी सेक्सुअल परेशानियां और इच्छा को लोग खुल कर सबके सामने बोले जिससे उससे जुड़ी समस्याएं बस उन तक ना रहे बहुत से लोग मास्टरबेशन को एक नेगेटिव तौर पर भी देखते हैं पर उनका यह समझना बहुत जरूरी है कि मास्टरबेशन और सेक्स से जुड़े भी बहुत से फायदे होते हैं जो अभी भी समाज के सामने लाना जरूरी है इसलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे मास्टरबेशन से जुड़े 6 अनोखे फायदे

मूड एनहांस

Advertisment

मास्टरबेशन के समय एंडोर्फिंस और न्यूरोकेमिकल रिलीज होते हैं जो मूड को एनहांस करते हैं और हर तरह की एंजायटी वाली फिलिंग्स को हटाने में भी मदद करते हैं इसलिए मास्टरबेशन एक बहुत अच्छा उपाय है यदि आपका मूड सही नहीं है और आप नर्वसनेस या एंजायटी का सामना करते हैं 

स्ट्रेस रिलीफ

मास्टरबेशन स्ट्रेस को कम करने में बहुत मदद करता है क्योंकि इससे एंडोर्फिंस रिलीज होता है जो रिलैक्सेशन को प्रमोट करता है और कुछ समय के लिए स्ट्रेस को दूर भी करता है इस पूरी प्रक्रिया के बाद मस्तिष्क कुछ समय के लिए शांत हो जाता है जो आपके स्ट्रेस को कम करने में भी आपकी मदद करता है इसलिए मास्टरबेशन एक स्ट्रेस बस्टर के रूप में भी काम आता है

Advertisment

पेन रिलीफ

मास्टरबेशन करने से कुछ समय के लिए एंडोर्फिंस रिलीज होते हैं जो बॉडी में हो रहे पेन को कम करते हैं और कुछ समय के लिए बॉडी पैन का पता नहीं चलता है इसलिए इससे नेचुरल पैन किलर के रूप में भी माना जाता है

इंप्रूव स्लिप

Advertisment

बहुत से लोगों का यह भी मानना है कि मास्टरबेशन और कोई भी सेक्सुअल एक्टिविटी के बाद स्लीप शेड्यूल अच्छी हो जाती है क्योंकि इन सभी प्रक्रिया के बाद मस्तिष्क को थोड़ा रिलैक्सेशन मिलता है और शांत हो जाता है जिस वजह से नींद अच्छी आती है और स्लिप शेड्यूल भी अच्छे होने के चांसेस बढ़ जाते हैं

इम्यून सिस्टम बूस्ट करता है

कई स्टडी से यह भी पता चला है कि सेक्सुअल एक्टिविटीज जिसमें मास्टरबेशन भी शामिल है उस वजह से इम्यून सिस्टम को भी बहुत फायदा मिलता है और इनका एक पॉजिटिव इंपैक्ट भी पड़ता है इम्यून सिस्टम पर 

Advertisment

सेक्सुअल सेटिस्फेक्शन

मास्टरबेशन की वजह से हर एक इंडिविजुअल को अपनी बॉडी एक्सप्लोर करने का मौका मिलता है और सेक्सुअल पर्सपेक्टिव, सेक्सुअल फैंटेसी इन सब पर भी लोगों का ध्यान जाता है जो कई बार इस तरफ ध्यान ही नहीं देते हैं और मास्टरबेशन के कारण ही लोग एक दूसरे की सेक्सुअल डिजायर को भी समझ पाते हैं

चेतावनी : प्रदान की जा रही जानकारी केवल सूचनात्मक उद्देश्य से है। कुछ भी प्रयोग में लेने से पूर्व चिकित्सा विशेषज्ञ से अवश्य परामर्श लें।

Advertisment