पुराने जमाने के लोग रात में तांबे के बर्तन में पानी भरकर रख देते और सुबह उसी पानी को पिया करते थे और हमसे भी कहा करते थे कि ऐसे ही करो ,चाहे वो हमारी दादी हो या हमारे दादा पर हमें यह बात अच्छी नहीं लगती थी पुराने जमाने के लोग, ऐसा कहकर हम अक्सर उनकी बातें टाल दिया करते थे पर वह पुराने जमाने के लोग हम से कहीं ज्यादा साइंटिफिक थे। इस बात का पता अब हमें लगता है जब हम कॉपर आरो लेने जाते है। कॉपर आरो का खर्चा उठाने से अच्छा है कि हम रोज तांबे के बर्तन में पानी पीना चालू कर दें। तो चलिए जानते हैं कि तांबे के बर्तन में तांबे की ग्लास में पानी पीने के आखिर क्या क्या फायदे हैं??
तांबे की ग्लास में पानी पीने के फायदे -
1. एसिडिटी(acidity) से मिलेगा छुटकारा
आजकल खराब खानपान की वजह से और भी असमय खाना खाने की वजह कभी ज्यादा खाने की वजह से या फास्ट फूड जैसी चीजों को खाने से लोगों को अक्सर एसिडिटी की प्रॉब्लम हो जाती है लेकिन एसिडिटी की प्रॉब्लम से आप आसानी से छुटकारा पा सकते हैं वह भी केवल तांबे के बर्तन में पानी पीने से रात को तांबे के बर्तन में या ग्लास में पानी भरें और सुबह खाली पेट इसे पिएं और जब भी पानी पिएं तब तांबे के ग्लास में ही पानी पिएं तांबे की वजह से आपके पेट में जमी गंदगी साफ हो जाती है।
2. स्किन प्रॉब्लम(skin problem) से मिले छुटकारा
तांबे के ग्लास में पानी पीने से आपकी स्किन की प्रॉब्लम्स ठीक हो जाती है क्योंकि आपके खून में आई हुई गंदगी जिस वजह से आपको कई बार पिंपल्स जैसी चीजों का सामना करना पड़ता है यह उन सभी को सही कर देता आपके खून को साफ करता है जिस वजह से आपको ऐसी दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ता।
3. अस्थमा(Asthma) में देता है आराम
अस्थमा के मरीजों के लिए तांबे तांबे के गिलास गिलास में पानी पीना काफी ज्यादा फायदेमंद साबित होता है बस रात में इस गिलास में पानी भरे और उसमें कुछ तुलसी के पत्ते डाल दे तुलसी काफी ज्यादा ऑक्सिजनेटेड होती है और पानी में जाते ही हो अपने ऑप्शन को रिलीज कर देती है रात भर पानी को रखे गाना दे और सुबह चाय की गिलास पानी को खाली पेट पी लीजिए आपको अस्थमा में काफी आराम मिलेगा।
4. आपको अर्थराइटिस जैसी समस्या से बचाएगा
तांबे के गिलास में पानी पीने से आपको कभी अर्थराइटिस जैसी समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ता क्योंकि तांबे में एंटी इन्फ्लेमेट्री क्वालिटीज होती है जो आपको अर्थराइटिस जैसी समस्याओं से बचाती हैं। तांबे की ग्लास में पानी पीकर आप हमेशा खुद को हेल्दी रख सकते हैं और यह आपको बहुत सारे फायदे देगी।