Orgasm Benefits: जानिए सेक्स के दौरान महिलाओं को मिलने वाले ये ऑर्गेज्म बेनिफिट्स

मेल ऑर्गेज्म एक काफी डिसकस होने वाला टॉपिक है। एक महिला को ऑर्गज्म वजाइनल इंटर कोर्स के वक्त या निप्पल और क्लिटोरिस स्टिमुलेशन से होता है। सेक्सुअल सैटिस्फैक्शन के कई लाभ हैं और इससे आपका रिलेशनशिप भी इम्प्रूव होता है।

author-image
Khushi Jaiswal
New Update
Benefits of orgasm during sex

( image credit : healthline )

Orgasm Benefits: फीमेल ऑर्गेज्म एक काफी डिसकस होने वाला टॉपिक है। एक महिला को ऑर्गज्म वजाइनल इंटर कोर्स के वक्त या निप्पल और क्लिटोरिस स्टिमुलेशन से होता है। सेक्सुअल सैटिस्फैक्शन के कई लाभ हैं और इससे आपका रिलेशनशिप भी इम्प्रूव होता है। अगर एक फीमेल पार्टनर के साथ कम्यूनिकेट करके उसके लाइक्स और डिसलाइक्स के अकॉर्डिंग आप सेक्स करते है, तो आपकी फीमेल पार्टनर ऑर्गज्म महसूस कर सकेगी। ऑर्गज्म के एक महिला को कई हेल्थ बेनिफिट्स मिलता है, चलिए आज हम आपको ऑर्गज्म के बेनिफिट्स बताते हैं। 

बेनिफिट्स ऑफ़ ऑर्गेज्म इन फीमेल 

1. आपका मूड बूस्ट होता है 

Advertisment

अगर एक महिला को सेक्स से ऑर्गज्म मिलता है तो उससे उसके मूड पर काफी इफ़ेक्ट पड़ता है। एक महिला का मूड बूस्ट करने लिए सेक्स के दौरान मिला हुआ ऑर्गज्म भी काफी हेल्पफुल है। जब एक महिला ऑर्गज्म फील करती है तो उसके शरीर में डोपामिन, ऑक्सीटोसिन जैसे हॉर्मोन्स रिलीज होते हैं जिससे हैप्पीनेस और सैटिस्फैक्शन की फीलिंग महसूस होती है। सेक्स के बाद आपकी बॉडी रिलैक्स हो जाती हैं, जिससे आपको सुख की अनुभूति होती है। 

2. बेहतर नींद 

अगर आपको स्ट्रेस या तनाव रहता है जिसके कारण आपको नींद नहीं आती है, तो ऐसे वक्त आपके लिए सेक्स बेहद हैल्पफुल है। सेक्स से आपका माइंड स्ट्रेस फ्री रहेगा और अगर आपने ऑर्गज्म फील किया है, तो आपके बॉडी में ऑक्सीटोसिन नामक हॉर्मोन्स रिलीज होता है। जोकि आपके माइंड को रिलैक्स करता है, इससे बिना किसी तनाव के आप बेहतर नींद ले सकते हैं। 

3. स्ट्रांग पेल्विक मसल 

अगर आपके बॉडी में सेक्स के दौरान ऑर्गज्म महसूस होता है, तो इससे आपका पेल्विक मसल मजबूत होता है। जब कोई महिला ऑर्गज्म फील करती है तब उसके जेनेटिलस में कंट्रक्शन होता है। रेगुलर ऑर्गज्म से आपके पेल्विक मसल में लगातार कंट्रक्शन होते रहते है, जिससे आपके पेल्विक मसल की एक्सरसाइज होती है और हेल्थी सेक्स से आपका पेल्विक मसल मजबूत होता है। साथ ही इससे आपके पेल्विक मसल में ब्लड फ्लो बढ़ता है जोकि आपके पेल्विक एरिया के मसल ग्रोथ में सहायक रहता है।   

 4. पेन रिलीफ 

Advertisment

जब एक महिला ऑर्गज्म महसूस करती है जब उसका शरीर में से एंड्रोफिन्स रिलीज होता है, जिससे उनके शरीर में अगर कही पेन है तो उससे रिलीफ मिलता है। इसलिए अक्सर जो महिला पीरियड्स में होती है उन्हें भी सेक्स करने की राय दी जाती हैं। पीरियड्स के दौरान सेक्स से उन्हें पेन और क्रैम्प्स से राहत मिलती है।  

5. मजबूत रिश्तें 

आपका सेक्सुअल लाइफ भी कहीं न कहीं आपके रिश्तों पर असर डालती है। अगर आपका सेक्स लाइफ काफी अच्छा है और आपकी पार्टनर सेक्स के दौरान ऑर्गज्म महसूस कर रही है तो ये दर्शाता है कि आप दोनों एक दूसरें को बेहतर तरीके से समझ रहे हैं इससे आपके रिश्तें में ग्रोथ होती है। 

Disclaimer: इस प्लेटफॉर्म पर मौजूद जानकारी केवल आपकी जानकारी के लिए है। हमेशा चिकित्सा या स्वास्थ्य संबंधी निर्णय लेने से पहले किसी एक्सपर्ट से सलाह लें।

Orgasm Benefits ऑर्गज्म