Advertisment

Benefits Of Turmeric Milk: सर्दियों में हल्दी दूध पीने के फायदे

सर्दी की वजह से अधिकतर गला जाम होता है या उसमें खराश जैसे दिक्कत आती है हल्दी वाला दूध आपके दुखते हुए गले को और खराश को दूर करता है।

author-image
Swati Bundela
02 Dec 2022
Benefits Of Turmeric Milk: सर्दियों में हल्दी दूध पीने के फायदे

Benefits Of Turmeric Milk

अभी चल  रहे  सर्दियों के मौसम में और जल्दी-जल्दी मौसम में हो रहे बदलाव के कारण हल्का फुल्का जुखाम और बुखार आम सी बात है ।  लेकिन आप इस हल्के-फुल्के जुखाम सिरदर्द  बुखार , जो सर्दियों की वजह से होते हैं घर पर हल्दी वाले दूध से ठीक कर सकते हैं। हल्दी और दूध अपने में बहुत फायदेमंद है पर जब इसे मिलाकर के गरम गरम पिया जाए तो यह और भी फायदेमंद हो जाता है।

Advertisment

हल्दी वाले दूध के 5 फायदे

1. इम्यूनिटी के लिए फायदेमंद

हल्दी वाला दूध आपकी इम्यूनिटी को बढ़ा देता है जिस वजह से छोटे-मोटे बैक्टीरिया या कॉमन  फ्लू वायरस से लड़ने में आपको  मदद मिलती होती है।

Advertisment

2. दूर होता है हाथ पैरों का दर्द

सर्दी के कारण कई बार हमारे हाथ पैर भी दुखते हैं या उनमें में दर्द होता है हल्दी वाला दूध हाथ पैरों के दर्द को दूर करता है।

3. गले के दर्द के लिए फायदेमंद

 सर्दी की वजह से अधिकतर गला जाम होता है या उसमें खराश जैसे दिक्कत आती है हल्दी वाला दूध आपके दुखते हुए गले को और खराश  को दूर करता है।

Advertisment

4. एंटीसेप्टिक प्रॉपर्टी से भरपूर

सर्दियों में केवल जुखाम और बुखार के लिए ही फायदेमंद नहीं बल्कि अगर ठंडी में लगी छोटी मोटी चोट जो दर्द देती है उसे जल्दी भरने के लिए हल्दी वाला दूध एंटीसेप्टिक कि तरह काम करता है और घाव जल्दी भर देता है।

5. रात को गर्म  हल्दी दूध पीने से थकान होती है दूर

गरम हल्दी दूध आपकी दिनभर की थकान को दूर कर देता है और रात को अच्छी नींद आती है साथ ही यह डिप्रेशन दूर करने में फायदेमंद साबित होता है। तो इस तरह आप सर्दियों में गरम गरम हल्दी वाले दूध को पीकर हल्दी रह सकते हैं।

Advertisment
Advertisment