Advertisment

Sex Toys and STIs: क्या सेक्स टॉयज भी STI का कारण बन सकते हैं?

जी हां, सेक्स टॉयज से भी STI फैल सकती है। अगर किसी ऐसे व्यक्ति ने सेक्स टॉयज इस्तेमाल किए हैं जो STI से ग्रस्त हैं तो आपको भी इसका खतरा हो सकता है क्योंकि आपने भी वहीं सेक्स टॉयज का इस्तेमाल किया है।

author-image
Rajveer Kaur
New Update
Sex Toys and STIs

Image Credit: Everyday Health

Can Sex Toys Cause STIs?: सेक्स टॉयज आपके यौन अनुभव को बढ़िया बना सकते हैं। इससे आप खुद को एक्सप्लोर भी कर सकते हैं। आपको अपने प्लेजर जोन्स के बारे में भी पता चलता है लेकिन इन्हें इस्तेमाल करने के लिए आपको हाइजीन का ध्यान भी रखना बहुत। जरूरी है क्योंकि सेक्स टॉयज से भी STI फैल सकती है आपको कोई भी सेक्सुअल एक्टिविटी करते समय STI को हल्के में नहीं लेना चाहिए। आपकी एक गलती और आपको पता भी नहीं चलेगा कि कब आप STI के शिकार हो गए तो चलिए आज जानते हैं, सेक्स टॉयज के साथ कैसे STI हो सकती है?

Advertisment

क्या सेक्स टॉयज भी STI का कारण बन सकते हैं?

जी हां, सेक्स टॉयज से भी STI फैल सकती है। अगर किसी ऐसे व्यक्ति ने सेक्स टॉयज इस्तेमाल किए हैं जो STI से ग्रस्त हैं तो आपको भी इसका खतरा हो सकता है क्योंकि आपने भी वहीं सेक्स टॉयज का इस्तेमाल किया है। यहां पर एक बात आपको समझने की जरूरत है कि सेक्स टॉयज से आपको STI नहीं होती है लेकिन यह इसका कारण बन सकते हैं। आपको किसी भी तरह की STI सेक्स टॉयज से हो सकती है। अगर आप उनकी हाइजीन का ध्यान नहीं रखते हैं या फिर आप उन्हें पार्टनर के साथ शेयर करते हैं तो सेक्स टॉयज से STI हो सकती है। STI के साथ-साथ आपको अन्य बीमारियां भी हो सकती हैं जैसे UTI, यीसट इन्फेक्शन और बैक्टीरिया वेजाइनलिज्म

इन बातों का रखें ध्यान

Advertisment

मटेरियल बढ़िया होना चाहिए

सेक्स टॉयज का इस्तेमाल करते समय आपको मटेरियल के ऊपर की जरूर ध्यान देना चाहिए। आपको सिलिकॉन या फिर ग्लास मैटेरियल के सेक्स टॉयज को खरीदना चाहिए। अगर आप मेटल टॉयज का इस्तेमाल कर रहे हैं तो वह सर्जिकल स्टील के ही बने होने चाहिए। इसके विपरीत  रबर, लेटेक्स या साइबर स्किन आदि से बने हुए सेक्स टॉयज बिल्कुल भी इस्तेमाल नहीं करनी चाहिए। अच्छे मटेरियल के सेक्स टॉयज में कोई भी पर्टिकुलर सफाई के बाद नहीं बचता है

हाइजीन बरकरार रखें

Advertisment

हर बार सेक्स टॉयज इस्तेमाल करने से पहले उनकी साफ-सफाई करना बहुत जरूरी है। इससे फर्क नहीं पड़ता है कि आप इन्हें अपने लिए इस्तेमाल कर रहे हैं या फिर पार्टनर के साथ लेकिन हाइजीन को अवॉइड करना आपके लिए रिस्की हो सकता है। आप हल्के गीले कपड़े के साथ भी  टॉयज को साफ कर सकते हैं। इन्हें कवर जरूर करें और ड्राई जगह पर रखें।

Condom इस्तेमाल कर सकते हैं

इंफेक्शन से बचने के लिए आपको कंडोम इस्तेमाल कर लेना चाहिए। इससे आपको बार-बार सेक्स टॉयज को साफ भी नहीं करना पड़ेगा। ऐसे बहुत सारे सेक्स टॉयज हैं जिनके लिए कंडोम सूटेबल है जैसे डिल्डो, वाइब्रेटर और बट प्लग। अगर आप पार्टनर के साथ सेक्स टॉयज को condom के साथ इस्तेमाल करते हैं तो आपको उसे बार-बार साफ करने की जरूरत नहीं है। आप हर बार नया कंडोम इस्तेमाल कर सकते हैं।

Advertisment

अच्छी क्वालिटी के सेक्स टॉयज खरीदें

कंडोम खरीदते समय हमेशा क्वालिटी का ध्यान रखना बहुत जरूरी है और हमेशा अच्छी और वेरीफाइड वेबसाइट से ही सेक्स टॉयज को खरीदना चाहिए। इन सब के साथ कस्टमर के रिव्यूज पढ़ना भी बहुत जरूरी है ताकि आप बेटर क्वालिटी को अचीव कर सके।

Disclaimer: इस प्लेटफॉर्म पर मौजूद जानकारी केवल आपकी जानकारी के लिए है। हमेशा चिकित्सा या स्वास्थ्य संबंधी निर्णय लेने से पहले किसी एक्सपर्ट से सलाह लें।

sex toys condom STI Can Sex Toys Cause STIs
Advertisment