Advertisment

Weight Loss: जानिए कैसे आलू खाकर भी आप कर सकते हैं वजन कम

जब आप डाइटिंग करते हैं या फिर वेट लॉस की जर्नी पर होते हैं तब आपको एनर्जी की जरूरत होती है ताकि आप वर्कआउट जैसी चीजें कर सकें इसके लिए आलू काफी अच्छा होता है जब आप आलू को खाते हैं तो यह आपको इंस्टेंट एनर्जी तो देता ही है और साथ ही साथ यह आपके डाइजेशन (digestion) में आप ही काफी मदद करता है।

author-image
Swati Bundela
06 Dec 2022
Weight Loss: जानिए कैसे आलू खाकर भी आप कर सकते हैं वजन कम

Weight Loss

आलू जो सब्जियों का राजा है और  सब को यह बहुत ज्यादा पसंद होता है। सब्जी में पड़ने वाला आलू स्वादिष्ट तो होता ही है पर इसमें और भी बहुत से फायदे होते हैं। आलू में स्टार्च की मात्रा बहुत ज्यादा होती है पर इसके साथ-साथ आलू में विटामिन सी विटामिन ए और पोटेशियम भी अच्छी मात्रा में होता है यह आपको इंस्टेंट एनर्जी देता है। फ्री रेडिकल के कारण होने वाले नुकसानों से आलू की एंटीऑक्सिडेंट प्रॉपर्टीज हमारी रक्षा करती हैं।

Advertisment

इतना सब होने के बाद भी जब वजन कम करने कि बात आती है तो हमसे अक्सर कहा जाता है की वजन कम करना है तो आलू खाना बंद कर दो पर यह पूरी तरीके से सही नहीं है। तो आइए जानते हैं कि आलू खाते हुए भी आप वजन कम कैसे कर सकते हैं।

1. उपयोग में लाएं भुना हुआ आलू

आलू तो कैसे भी बने वह हमेशा स्वादिष्ट लगता है और खाने में बहुत लाजवाब होता है और सबको पसंद भी होता है पर तले हुए आलू और डीप फ्राई किए हुए आलू या फिर  उबले हुए आलू से ज्यादा बेहतर है कि आप भुने हुए आलू को खाएं आलू को अच्छी तरह से भून ले और फिर उसके बाद उसमें नमक हल्दी मिर्ची धनिया जो भी आपके पास मसाले हैं उन्हे भी डाल सकते है और फिर उस आलू को खाए इस तरह आलू आपको फैट नहीं देगा।

Advertisment

2. क्वांटिटी का रखें ध्यान

वैसे तो कोई भी चीज आपको नुकसान नहीं करती और आप सब कुछ खा कर के भी वजन कम कर सकते हैं बस आपको हर चीज की क्वांटिटी पर ज्यादा ध्यान देना पड़ेगा। वैसे ही आलू के साथ भी है आप आलू खा सकते हैं सब्जी में भी आलू डाल सकते हैं और वजन भी कम कर सकते हैं पर आपको उसकी क्वांटिटी का ध्यान रखना है यदि आप ज्यादा आलू खाएंगे तो आप वजन बढ़ाएंगे पर यदि आप सब्जी में या आलू को सही मात्रा में खाएंगे तो आप  वजन कम कर लेंगे।

Kanchana Banerjee on her Weight loss Journey - SheThePeople TV
Advertisment

3. इंस्टेंट एनर्जी

जब आप डाइटिंग करते हैं या फिर वेट लॉस की जर्नी पर होते हैं तब आपको एनर्जी की जरूरत होती है ताकि आप वर्कआउट जैसी चीजें कर सकें इसके लिए आलू काफी अच्छा होता है जब आप आलू को खाते हैं तो यह आपको इंस्टेंट एनर्जी तो देता ही है और साथ ही साथ यह आपके डाइजेशन (digestion) में आप ही काफी मदद करता है।

इन सभी बातों को ध्यान में रखकर आप वजन कम भी कर सकते हैं और आलू को भी खा सकते हैं तो अब आपको वजन कम करने के लिए अपनी पसंदीदा सब्जी आलू को छोड़ने की कोई जरूरत नहीं।

Advertisment
Advertisment