Advertisment

Vaginal Dryness: वजाइना में ड्राईनेस होने के 5 कारण

Sehat/blog: वजाइनल ड्राइनेस की वजह से वजाइनल एरिया के अंदर खुजली व सूखापन होने लगता है। आज हम आपको बताएंगे किन कारण की वजह से वजाइना में ड्राईनेस होती है-

author-image
Vaishali Garg
New Update
वजाइना

Vaginal Dryness

Causes Of Vaginal Dryness: वजाइनल ड्राइनेस आज के समय में महिलाओं के अंदर एक आम समस्या पाई जाती है। पुराने समय में यह समस्या मुख्य तौर पर बुजुर्ग औरतों में पाई जाती थी लेकिन आज के दौर में कई महिलाओं को इसका सामना करना पड़ रहा हैं। वजाइना के अंदर ड्राइनेस का मुख्य कारण है एस्ट्रोजन नामक हार्मोन के स्तर का कम होना। एस्ट्रोजन वह हार्मोन है जिसकी मदद से वजाइना के आसपास एक चिकनी परत बन जाती है जो वजाइना को लोचदार बनाए रखने में मदद करती है। जिन महिलाओं की वजाइना में ड्राइनेस रहती है उन्हें सेक्स के दौरान कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। वजाइनल ड्राइनेस की वजह से वजाइनल एरिया के अंदर खुजली व सूखापन होने लगता है। आज हम आपको बताएंगे किन कारण की वजह से वजाइना में ड्राईनेस होती है।

Advertisment

वजाइना में ड्राईनेस होने के 5 कारण

1. ब्रेस्टफीडिंग

ब्रेस्टफीडिंग करने की वजह से बॉडी के अंदर प्रोलेक्टिन और ऑक्सीटॉसिन हार्मोन बढ़ जाते हैं। यह हार्मोन महिला के अंदर दूध का स्तर बरकरार रखने के लिए जाने जाते हैं। यह दोनों हार्मोन एस्ट्रोजन हार्मोन का बनना कम कर देती है। जिस वजह से वजाइना के अंदर ड्राईनेस आने लगती है।

Advertisment

2. सेक्स लाइफ

कई डॉक्टर का कहना होता है जिन महिलाओं को सेक्स में रुचि नहीं होती क्या फिर उनकी सेक्स लाइफ प्रॉपर नहीं होती उन महिलाओं को वजाइनल ड्राइनेस का सामना करना पड़ता है। सेक्स की चाह होने के कारण बॉडी के अंदर एस्ट्रोजन हार्मोन बढ़ने लगते है जिसकी वजह से वजाइना में ड्राईनेस नहीं होती।

3. एंटीबायोटिक्स

Advertisment

जो महिला एंटीबायोटिक का सेवन करती हैं। उन महिलाओं की वजाइना से चिकनाई की परत हटने लगती है। खास तौर पर यह उन महिलाओं में देखने मिलता है जो सांस से जुडी समस्यों की दवाइयां खाती है। अधिक समय तक एंटीबायोटिक लेने के कारण वजाइनल ड्राइनेस होने लगती है।

4. स्ट्रेस

स्ट्रेस के कारण हमारी बॉडी में कई तरह की समस्याएं होने लगती हैं। स्ट्रेस होने से हमारी बॉडी के कई हार्मोन इंबैलेंस हो जाते हैं और ब्लड का फ्लो स्लो हो जाता है। आपकी वजाइना के अंदर भी ब्लड का फ्लो कम हो जाता है जिस वजह से ड्राइनेस होने लगती है।

Advertisment

5. ओवरीज़

जिन महिलाओं के ओवरीज़ में हुई प्रॉब्लम के कारण उन्हें सर्जरी करानी पड़ी उन महिलाओं के वजाइनल में ड्राईनेस आनी आम बात है। यह सर्जरी आम तोर पर 50 साल से ऊपर की महिलाओं के होता है।

Disclaimer: यह सार्वजनिक रूप से एकत्रित जानकारी है। यदि आपको किसी विशिष्ट सलाह की आवश्यकता है तो कृपया डॉक्टर से परामर्श करें 

Vaginal Dryness वजाइना सेक्स ब्रेस्टफीडिंग
Advertisment