/hindi/media/media_files/JmEjwih1waktVmUxsrJF.png)
(Credit Image- Medline Plus)
Colon Cancer: कैंसर का मामला आजकल काफी देखने को मिल रहा है। हालांकि पहले माना जाता था कि कैंसर बीमारी केवल अधिक उम्र के लोगों में ही होता है, लेकिन अब समय बदल चुका है क्योंकि अब युवाओं में भी कैंसर के मामले देखे जा रहे हैं। कई रिपोर्ट के मुताबिक युवाओं में धीरे-धीरे कैंसर के मामले बढ़ रहे हैं। वहीं वैश्विक स्तर पर 50 से कम उम्र के लोगों में कैंसर के मामले में 79% की वृद्धि हुई है। बात करें कोलन कैंसर कि तो यह युवाओं में तेजी से पनपने वाला कैंसर है। सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल अंडर डेटाबेस के डेटा के मुताबिक 1999 से 2020 तक 10 से 40 साल के लोगों में कोलन कैंसर का मामला काफी बढ़ा हैं।
क्या है कोलन कैंसर?
कोलन कैंसर यानी गैस्ट्रिक कैंसर पेट के इंटरनल लेयर में शुरू होते हुए धीरे-धीरे बढ़कर पेट के गहराई तक पहुंच जाता है। यह बड़ी आंत में शुरू होता है। कोलन कैंसर होने से शरीर में कई तरह के बदलाव आते हैं, जिसका लक्षण देखते ही समझ जाने से समय रहते इस बीमारी से निदान पाया जा सकता है।
कोलन कैंसर का लक्षण
• मल में खून आना
• शरीर में खून की कमी होना
• भूख कम लगना
• थकान और कमजोरी
• लगातार पेट दर्द
• वजन कम होना
क्यों बढ़ रहा युवाओं में कोलन कैंसर का खतरा?
1. अल्कोहल का सेवन
आजकल कम उम्र में ही युवा ज्यादा मात्रा में अल्कोहल का सेवन करना शुरू कर देते हैं जिससे कोलन कैंसर होने का खतरा ज्यादा रहता है।
2. जेनेटिक कारण
कोलन कैंसर को होने में जेनेटिक हिस्ट्री बेहद मायने रखती है। अगर आपके फैमिली में किसी को यह बीमारी कभी हुई हो तो परिवार के अन्य लोगों में भी हो सकती है।
3. खराब डाइट
ज्यादातर युवा आजकल अपने डाइट पर ध्यान नहीं दे पाते। बाहर की चीजों को खाना ज्यादा प्रेफर करना पसंद करते हैं। हाई कैलोरी, रेड मीट का सेवन ज्यादा करने से युवाओं में कोलन कैंसर का खतरा बढ़ने लगा है।
4. ज्यादा वजन
जिन लोगों का वजन ज्यादा होता है, उनमें कोलन कैंसर की संभावना ज्यादा होती है। आजकल युवाओं में आलस भर चुका है, फिजिकल एक्टिविटी न करने के कारण मोटापा से वो घिर गिर चुके हैं। जिससे हाई बीपी, थायराइड, डायबिटीज जैसी बीमारी होती है और कोलन कैंसर का खतरा बढ़ता है।
Disclaimer: इस प्लेटफॉर्म पर मौजूद जानकारी केवल आपकी जानकारी के लिए है। हमेशा चिकित्सा या स्वास्थ्य संबंधी निर्णय लेने से पहले किसी एक्सपर्ट से सलाह लें।