Advertisment

दादी नानी के नुस्खे जो आपके पाचन को सुधार सकते हैं

बचपन से हम दादी नानी के घरेलू नुस्खे सुनते आ रहे हैं कभी बच्चों को खांसी हो पेट खराब हो तो दादी नानी घरेलू नुस्खे बताती है, जिन्हें आजमाने से आराम भी मिलता है ठीक भी है।

author-image
Divya Sharma
New Update
Constipation (Pinterest).png

File image

Dadi Maa Ke Nuskhe For Constipation: बचपन से हम दादी नानी के घरेलू नुस्खे सुनते आ रहे हैं कभी बच्चों को खांसी हो पेट खराब हो तो दादी नानी घरेलू नुस्खे बताती है, जिन्हें आजमाने से आराम भी मिलता है ठीक भी है आज के जमाने में जहां दवाइयां डॉक्टर इन सब को प्राथमिकता दी जाने लगी है। तो वहां दादी नानी के नुस्खे की लोकप्रियता कुछ कम हो गई है, लेकिन फिर भी कई लोग आज भी इन नुस्खों का इस्तेमाल करके अपनी परेशानियों को दूर करते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे नुस्खे बताएंगे जो पेट की खराबी को दूर कर सकते हैं। आप घर बैठे कुछ घरेलू उपाय करके अपनी पाचन शक्ति को मजबूत कर सकते हैं अपनी पाचन संबंधी समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं और यह कारगर उपाय है।

Advertisment

दादी नानी के नुस्खे जो आपके पाचन को सुधार सकते हैं 

1. अजवाइन और काला नमक 

अगर आपको अचानक से पेट में मरोड़ उठने लगे और पेट दर्द करने लगे तो यह नुस्खा आप आजमा सकते हैं आप आधा चम्मच अजवाइन और थोड़ा सा काला नमक मिलाकर इसका इसे खा लीजिए, आपको कुछ ही देर में आराम मिल जाएगा। 

Advertisment

2. घर पर बना चूर्ण 

अजवाइन, काला नमक, जीरा और कुछ सामग्री मिलाकर एक पाउडर तैयार किया जाता है जिसे चूर्ण कहते हैं जो मार्केट में भी अवेलेबल होते हैं। पेट साफ करने का चूर्ण आप इसे घर पर भी बना सकते हैं और घर पर बनाया हुआ बहुत अच्छा रहता है आप इसे इस्तेमाल कर सकते हैं पेट की खराबी में।

3. हींग का पानी 

Advertisment

हींग का पानी पीने से भी पेट की खराबी से राहत पाए जा सकते हैं और अगर पेट की खराबी किसी छोटे बच्चों को है तो उसके नाभि में हींग का पानी लगाया जाता है ताकि उसे आराम में लिए दादी नानी का नुस्खा है।

4. गर्म पानी और नींबू 

गर्म पानी में थोड़ा नींबू का रस या एक चुटकी बेकिंग सोडा मिलाकर पीने से पाचन क्रिया बेहतर हो सकती है। आप चाहे तो बेकिंग सोडा की जगह काला नमक भी मिल सकते हैं। 

Advertisment

5. सौंफ का पानी 

सौंफ का पानी भी पेट की खराबी को दूर करता है, अगर आपको पेट संबंधी समस्या है तो आप सौंफ को पानी में उबालकर छानकर उसे पानी को पी सकते हैं।

Ajwain Health Benefits Constipation पेटदर्द
Advertisment