Advertisment

Porn Sex Vs Real Sex : जानिए पॉर्न सेक्स और रियल लाइफ सेक्स में अंतर

हैल्थ : अक्सर लोग पॉर्न देखकर अपने रियल लाइफ में भी वैसा ही करने लगते हैं। पॉर्न आपको एक्ससिटेड और मनोरंजन के लिए बनाई जाती हैं। पॉर्न में दिखाए गये तरीकों को और रियल लाइफ मे एप्लाई करना बहुत फर्क है। आइए जानते इस है ब्लॉग में -

author-image
New Update
Porn.png

Porn Sex Vs Real Sex (Image Credit: Verywell mind)

Porn Sex Vs Real Sex : अक्सर लोग पॉर्न देखकर अपने रियल लाइफ में भी वैसा ही करने लगते है और सोचते हैं ।जबकि यह सरासर गलत है क्योंकि ये पॉर्न सिर्फ आपको एक्ससिटेड और मनोरंजन के लिए बनाई जाती हैं। अगर पॉर्न में दिखाए गये तरीकों को अपनाते हैं तो इससे आप अपनी सेक्स लाइफ ख़राब कर सकते हैं। पॉर्न में दिखाए गये सेक्स और रियल लाइफ मे सेक्स में बहुत फर्क होता है, आइए इस बारे में बता करते हैं।

Advertisment

पॉर्न सेक्स और रियल सेक्स में क्या अंतर होता है

1. फीमेल ऑर्गस्म (Female Orgasm)

पॉर्न मूवीज में हमेशा दिखाया जाता है कि लड़कियां सेक्स के दौरान ही आर्गेज्म पा लेती हैं जबकि ये झूठ बात है जब की सच्ची ये है की बहुत कम महिलायें को ऐसा होता हैं जो सेक्स के दौरान आर्गेज्म पाती हैं लेकिन सिर्फ सेक्स करने से क्लाइटोरिस जल्दी उत्तेजित नहीं हो पाता है हर किसी का अनुभव अगल होता ना की जैसा पॉर्न मे दिखया जा रहा है।

Advertisment

2. सेक्स टाइम (Sex Time)

पोर्न में दिखाया जाता है की कोई कोई पुरुष घंटों तक सेक्स कर रहे हैं फिर भी इज्जकुलेट नहीं हो रहे हैं। ध्यान रखिये ये पॉर्न मे जो दिखाया जा रहा है वो सिर्फ मनोरंजन के लिए है वास्तविक जीवन में एक पुरुष तीन मिनट तक ही सेक्स करता है जो कि नॉर्मल है। इसलिये पॉर्न देखकर ये न सोचे की आपका पार्टनर भी कंट्रोल कर सकता है ऐसा सच नही होता महिलाएँ जैसा भी सेक्स करते है अपने पार्टनर के साथ आप अपनी जगह बिल्कुल सही हो। 

3. उत्तेजित होने में लगने वाला समय

Advertisment

पॉर्न में हमेशा ऐसा दिखाया जाता है की पुरुष जैसे ही किसी महिला के सामने आता है या उसके सामने अपने कपड़े उतारता है वैसे ही तुरंत महिला पूरी तरह ऑन हो जाती है। ये गलत है, सच्चाई यह है कि किसी भी महिला को ऑन होने में 10-12 मिनट का समय लग सकता है। इसलिए पॉर्न देखकर यह ग़लतफ़हमी न पालें की आपके छूते ही महिला पूरी तरह से ऑन हो जायेगी।

4. लेस्बियन सेक्स (Lesbian Sex)

आपको बता दे जैसे की पॉर्न मूवीज में ये अक्सर दिखया जाता है की एक महिला को किसी दूसरी महिला के साथ सेक्स करते हुए या फिर एक पुरुष को किसी गे के साथ सेक्स करते हुए दिखाया जाता है। जबकि रियल लाइफ में यह बहुत अलग पाया जाता है। एक सर्वे के अनुसार 11.5% महिलायें ही ऐसी होती हैं जिन्होंने लेस्बियन सेक्स का अनुभव होता है। 

Advertisment

5. सेक्स पोजीशन

पॉर्न में सेक्स पोजीशन देखने में तो बहुत इंटरस्टिंग लगता हैं लेकिन जब लडकियां इसे अपने रियल लाइफ में अपनाती है तब आपको एहसास होता है की यह संभव नही है इसे करने के लिए दोनों पार्टनर प्रोफेशनल जिमनास्ट होने चाइए। पॉर्न में दिखाए गये अधिकतर पोजीशन को करने में बहुत ज्यादा दर्द भी हो सकता है इसलिए इसे कॉपी ना करें ।

6. महिलाओं में स्खलन (Women Squirting)

पॉर्न में दिखाया जाता है की सेक्स के दौरान आर्गेज्म आते ही लड़कियों के वजाइना से पानी निकलता है जबकि रियल लाइफ में बहुत ही कम महिलाओं को होता है। एक सर्वे के मुताबिक 6% महिलायें को ऐसा होता हैं जो आर्गेज्म के दौरान वजाइना से पानी निकलती हैं।

चेतावनी : प्रदान की जा रही जानकारी केवल सूचनात्मक उद्देश्य से है। कुछ भी प्रयोग में लेने से पूर्व चिकित्सा विशेषज्ञ से अवश्य परामर्श लें।

Porn Sex Real Sex फीमेल ऑर्गस्म लेस्बियन सेक्स
Advertisment