Advertisment

Vaginal Discharge: महिलाओं में होने वाले वजाइनल डिसचार्ज के प्रकार

हैल्थ : हेल्दी वजाइनल डिस्चार्जहर महिला के लिए अलग होता है। यह उनके मेंस्ट्रूअल साइकिल के दौरान भी बदलता रहता है। डिस्चार्ज पतला और पानीदार या गाढ़ा होता है। जानें अधिक इस ब्लॉग में-

author-image
New Update
png_20230526_110253_0000.png

Different Types Of Discharges (Image Credit: Sexual Health Alliance)

Vaginal Discharge : वजाइनल डिस्चार्ज होता क्या है और क्यू होता है ये सवाल अक्सर महिलाओं के मन आता ही है वो अक्सर ये सोचती रहती हैं कि आखिर ये क्यों होता है और कोई डर की बात तो नहीं है ना। हेल्दी वजाइनल डिस्चार्जहर महिला के लिए अलग होता है। यह उनके मेंस्ट्रूअल साइकिल के दौरान भी बदलता रहता है। हेल्दी वजाइनल डिस्चार्ज पतला और पानीदार या गाढ़ा होता है इस्के अलावा साफ, सफेद या ऑफ-व्हाइट हेल्दी वजाइनल भी पूरी तरह से नोर्मल है। कुछ महिलाओं को पीरियड्स के पहले और अंत में भूरा, लाल या काला रंग का भी डिस्चार्ज होता है वो भी नॉर्मल है लेकिन अगर ये ज्यादा है तो ये चिंता की बात हो सकती है। आइए जानते हैं वजाइनल डिस्चार्ज का कारण।

Advertisment

वेजाइनल डिसचार्ज कितने प्रकार के होते हैं

1. क्लीयर डिस्चार्ज

एकदम क्लीयर डिस्चार्ज ये तब होता है जिसकी कंसिस्टेंसी थोड़ी पतली हो। यह तब होता है जब आप ओव्यूलेशन में हों या हो या फिर तब सेक्शुअल अराउजल मे हो या फिर महिलाएँ प्रेग्नेंट हों। इस तरह के डिस्चार्ज में आपको घबराने की जरूरत जर्वत नहीं है ये नॉर्मल है।

Advertisment

2. व्हाइट डिस्चार्ज

यह क्लीयर डिस्चार्ज की तरह पतला नहीं होता है, बल्कि थोड़ा गाढ़ा और स्ट्रेची हो सकता है। अगर इस तरह का डिस्चार्ज आपको हो रहा है, तो यह कैन्डीडायसिस (Candidiasis) फंगल नमक का इंफेक्शन हो सकता है।

3. रेड डिस्चार्ज

Advertisment

ये बात भी सभी महिलाएँ को पता होना चाहिए जब आप पीरियड्स होते हैं, तब भी डिस्चार्ज होता है। उस समय से लाल रंग का और थोड़ा चिपचिपा होता है इसे स्पॉटिंग कहते है। 

4. ब्राउन डिस्चार्ज

ब्राउन डिस्चार्ज अक्सर महिलाएँ के पैंटी पर लाइनर्स के रूप मे देखा जाता इस बात से आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है ये भी नॉर्मल है । यह दर्शाता है की आपको या तो पीरियड्स शुरू होने वाले हैं या फिर वो खत्म हुए हो।

Advertisment

5. खुजली देने वाला वाइट डिस्चार्ज (Itchy white discharge)

महिलाओं में पीरियड्स के शुरुवात मे और अंत में थोड़ा सा सफेद डिस्चार्ज आता ही है। ये डिस्चार्ज गीले टॉयलेट पेपर की तरह मोटा सफेद चिपचिपे होता हैं, तो इससे योनि में खुजली वाला सफेद डिस्चार्ज यीस्ट या फंगस के कारण होता है।

चेतावनी : प्रदान की जा रही जानकारी केवल सूचनात्मक उद्देश्य से है। कुछ भी प्रयोग में लेने से पूर्व चिकित्सा विशेषज्ञ से अवश्य परामर्श लें।

Vaginal discharge क्लीयर डिस्चार्ज व्हाइट डिस्चार्ज रेड डिस्चार्ज
Advertisment