Advertisment

Removing Black Heads: ब्लैक हेड्स हटाते समय न करें ये गलतियां

ब्लैक हेड्स होना आज कल के समय में एक आम बात है। ब्लैक हेड्स से हमारे फेस पर छोटे-छोटे काले-काले पॉइंट्स होते हैं। आमतौर पर इनको हटाने के लिए लोग ज्यादातर फेसियल और स्क्रब का इस्तेमाल करते हैं। अधिक पढ़ें इस हैल्थ ब्लॉग में-

author-image
Priya Singh
New Update
Removing Black Heads(Navbharat times)

Do Not Make These Mistakes While Removing Black Heads (Image Credit - Navbharat times)

Removing Black Heads: ब्लैक हेड्स होना आज कल के समय में एक आम बात है। बाहर की गंदगी और धूल के कारण ब्लैक हेड्स होने लगते हैं। ब्लैक हेड्स से हमारे फेस पर छोटे-छोटे काले-काले पॉइंट्स होते हैं। आमतौर पर ये दाग हमारे फेस पर ही होते हैं और इनको हटाने के लिए लोग ज्यादा तर फेसियल और स्क्रब का इस्तेमाल करते हैं। इससे उन्हें ब्लैक हेड्स हटाने में आराम मिलता है। लेकिन ब्लैक हेड्स को हटाते समय बहुत सारी बातों का ध्यान रखना बहुत महत्वपूर्ण है। क्योंकि इससे स्किन प्रॉब्लम्स होती है। आइये जानते हैं कि ब्लैक हेड्स हटाते समय कौन सी बातों का ध्यान रखें।

Advertisment

ब्लैक हेड्स हटाने समय रखें इन बातों का ध्यान 

1. गंदे हाथों से ना निकालें

ब्लैकहेड्स हटाने से पहले हमेशा ध्यान रखें कि आपके हाथ साफ हैं। आपके हाथों से बैक्टीरिया और गंदगी आपकी स्किन में ट्रान्सफर हो सकते हैं जिससे संक्रमण या ब्रेकआउट हो सकता है।

Advertisment

2. ज्यादा ताकत लगाकर न करें 

बहुत अधिक दबाव करना या बहुत ज़ोर से निचोड़ना आपकी स्किन को नुकसान पहुंचा सकता है और सूजन पैदा कर सकता है। त्वचा की जलन से बचने के लिए ब्लैकहेड्स हटाते समय सावधानी रखें।

3. शार्प या गंदे टूल्स का इस्तेमाल न करें 

Advertisment

ब्लैकहेड्स को हटाने के लिए सुई, पिन या कॉमेडोन एक्सट्रैक्टर जैसी शार्प प्रोडक्ट्स का उपयोग करने से बचें। इनसे चोट, घाव या इन्फेक्शन हो सकता है। अगर आप किसी टूल का उपयोग करना चाहते हैं तो सुनिश्चित करें कि वे विशेष रूप से ब्लैकहैड निकालने और स्वच्छता के लिए डिज़ाइन किए गए हों।

4. ज्यादा एक्सफोलिएशन 

डेड स्किन सेल्स को हटाने और बंद पोर्स को रोकने के लिए एक्सफोलिएशन जरूरी है, लेकिन इसे अधिक करने से नेचुरल ऑइल निकल सकता है और जलन पैदा हो सकती है। एक्सफोलिएशन को हर वीक में 2-3 बार करें और आरामदायक और नॉन अब्रेसिव एक्सफोलिएंट चुनें।

Advertisment

5. मॉइस्चराइजेशन छोड़ना

नॉर्मली यह बोला जाता है कि ऑयल या मुँहासे स्किन के लिए भी मॉइस्चराइजिंग आवश्यक है। मॉइस्चराइज़र छोड़ने से सूखापन हो सकता है, जिससे ज्यादा आयल उत्पादन हो सकता है और यह ब्लैकहेड्स को और भी ज्यादा खराब कर सकता है।

6. त्वचा को कुरेदना

Advertisment

ब्लैकहेड्स या अन्य दाग-धब्बों को लगातार कुरेदने से बैक्टीरिया आ सकते हैं और इन्फेक्शन या घाव हो सकते हैं। जितना संभव हो सके अपनी स्किन को अकेला छोड़ दें और अच्छा स्किन केयर रूटीन को काम करने दें।

7. टफ और इरिटेशन वाले प्रोडक्ट्स का लगायें  

टफ क्लींजर, एस्ट्रिंजेंट या अल्कोहल युक्त टोनर नेचुरल ऑयल्स को छीन सकते हैं और आपकी स्किन में जलन पैदा कर सकते हैं। विशेष रूप से आपकी स्किन के प्रकार के लिए तैयार किए गए आरामदायक, गैर-परेशान करने वाले प्रोडक्ट्स को चुनें।

Removing Black Heads ब्लैक हेड्स स्किन प्रॉब्लम्स
Advertisment