त्योहारों का सीजन है और हर कोई चाहता है कि वह सबसे खूबसूरत दिखे और उनकी त्वचा त्योहारों पर ग्लोइंग नजर आए। ऐसे में अगर आप दिवाली की साफ-सफाई और काम के बीच पार्लर जाने का वक्त नहीं निकाल पाते हैं तो हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे घरेलू फेस पैक जो आप घर पर बनाकर इस्तेमाल करके ग्लोइंग स्किन पा सकते हैं। यह फेसबुक इस्तेमाल करके आप घर पर ही पार्लर जैसी खूबसूरत और नेचुरल ग्लोइंग त्वचा पा सकते हैं।
एवोकाडो से बनाएं फेस पैक
एवोकाडो से बना फेस पैक भी हमारे चेहरे को ग्लोइंग बनाता है। एवोकाडो का फेस पैक लगाने से चेहरे से डेड स्किन सेल्स हटती है और चेहरे पर निखार आता है। यह फेस पैक ड्राई स्किन वालों के लिए बहुत अच्छा होता है क्योंकि यह चेहरे से ड्राइनेस को दूर करता है। इस फेस पैक को तैयार करने के लिए आपको सबसे पहले एवोकाडो को पीसकर पेस्ट बनाना है।
अब इस पेस्ट में एक चम्मच दही, एक चम्मच शहद और दो चम्मच ऑलिव ऑयल मिलाएं। सभी चीजों को अच्छे से मिक्स करके फेस पैक तैयार करें। इस फेस पैक को कम से कम 10 से 15 मिनट अपने चेहरे पर लगाकर रखें उसके बाद पानी से धो लें।
पपीते से बनाएं फेस पैक
पपीते में हमारी त्वचा पर निखार लाने के लिए बहुत से गुण पाए जाते हैं। पपीते का फेस पैक लगाने से त्वचा का रंग निखरता है और वह चमकदार बनती है। इस फेस पैक को नॉर्मल स्किन टाइप वाले इस्तेमाल कर सकते हैं। इस फेस पैक को तैयार करने के लिए सबसे पहले एक पपीता लेकर उसका छिलका उतारकर उसका गाढा पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट में एक चम्मच नींबू का रस और 2 चम्मच शहद मिलाएं।
सारी चीजों को अच्छे से मिक्स करें और फेस पैक तैयार करें। इस फेस पैक को अपने चेहरे पर 10 से 15 मिनट तक के लिए लगा कर रखें। बाद में इसे ठंडे पानी की मदद से धो लें।
टमाटर से बनाएं फेस पैक
ग्लोइंग त्वचा पाने के लिए आप टमाटर का फेस पैक बना सकते हैं। टमाटर का फेस पैक ऑयली स्किन वालो के लिए बहुत अच्छा होता है। टमाटर में साइट्रिक एसिड पाया जाता है और यह हमारे चेहरे की त्वचा को एक्सफोलिएट करने में मदद करता है। यह फेसबुक हमारे चेहरे पर सीबम के ज्यादा उत्पादन को कम करता है साथ ही चेहरे की रंगत को बढ़ाता है।
यह फेस पैक बनाना बहुत आसान है इसे बनाने के लिए आपको टमाटर का पल्प निकालना होगा। इसके बाद एक चम्मच टमाटर का पल्प लेकर उसमें एक चम्मच शहद मिलाकर अच्छे से मिक्स करके फेस बात तैयार करें। आप इस फेस पैक को कम से कम 15 से 20 मिनट में चेहरे पर लगाकर रखें। इसके बाद ठंडे पानी से अपना चेहरा धो लें।