FAQs About Anal Sex: एनल सेक्स भी एक सेक्सुअल एक्टिविटी है। कुछ लोगों को एनल सेक्स करने में ही ऑर्गेज्म फील होता है। ऐसे में इसके बारे में सही जानकारी होना भी बहुत जरूरी है। आपको इसके बारे में प्रिपेयर रहना चाहिए और अपनी सेफ्टी और कंफर्ट को बिल्कुल भी इग्नोर नहीं करना चाहिए।अपने पार्टनर के साथ भी इस बारे में जरूर डिसकस कीजिए कि आप उनके साथ एनल सेक्स करने जा रहे हैं। उनकी कंसेंट लेना भी बहुत जरूरी है। आइये कुछ सवालों के जवाब जानते हैं जो अक्सर पूछ लिए जाते हैं-
एनल सेक्स से जुड़े इन सवालों के जवाब जानें
एनल सेक्स क्या है?
कुछ लोगों को बहुत मजा आता है जब एनस इंटरकोर्स किया जाता है। बहुत सारे लोग इसे पसंद करते हैं लेकिन कुछ लोग को ही यह पसंद नहीं आता है। यह कोई जरूरी नहीं है कि आपको एनल सेक्स करना है या पसंद होना ही चाहिए। हर व्यक्ति की सेक्सुअल डिजायर अलग होती है और कुछ लोगों को सेक्स से ही प्लेजर मिलता है। एनल सेक्स के दौरान आपको बहुत सारी सावधानियां रखनी चाहिए।
एनल सेक्स के दौरान लुब्रिकेशन का इस्तेमाल करना चाहिए?
एनल सेक्स के दौरान लुब्रिकेशन का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। आप ऑयल बेस्ड लुब्रिकेंट को मत अप्लाई करें क्योंकि इससे आपके कंडोम खराब हो सकता है या फट सकता है। हमेशा ही वॉटर बेस्ड लुब्रिकेंट का ही इस्तेमाल करें। आप अपने एनस पर भी ल्यूब अप्लाई कर सकते हैं या फिर आप कंडोम के बाहर भी इसे लगा सकते हैं क्योंकि एन लुब्रिकेशन प्रोड्यूस नहीं करता है जिस कारण आपको सेक्स दौरान पेन महसूस हो सकती है। अगर आप अपने सेक्स को कंफर्टेबल बनाना चाहते हैं तो आपको लुब्रिकेशन का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।
एनल सेक्स के लिए सेक्स टॉयज इस्तेमाल कर सकते हैं?
जी हां, एनल सेक्स के लिए सेक्स टॉयज का इस्तेमाल हो सकता है चाहे आप अपने पार्टनर के साथ करना चाहते हैं या फिर आप अकेले ही लेकिन इस दौरान आपको कुछ बातों ध्यान रखना बहुत जरूरी है। सबसे पहले आप हाइजीन का ध्यान रखें। एनस के दौरान एसटीआई हो सकती है। इसलिए अपने टॉयज को क्लीन रखें। उन्हें अच्छे तरीके से लुब्रिकेंट करें।अगर आपका सेक्स टॉयज फ्लेयर्ड बेस है तो आपको उन्हें इंसर्ट नहीं करना चाहिए क्योंकि यह आपके एनस में फस सकते हैं। इसके साथ ही ज्यादा बड़े सेक्स टॉयज का इस्तेमाल मत करें इससे भी टियरिंग हो सकती है।
एनल सेक्स से आप प्रेग्नेंट हो सकते हैं?
नहीं, एनल सेक्स से आप प्रेग्नेंट नहीं हो सकते हैं क्योंकि इसका आपके रिप्रोडक्टिव सिस्टम के साथ कोई कनेक्शन नहीं होता है। आप प्रेग्नेंट तब हो सकते हैं जब आपका सीमन वजाइना या फिर वल्वा तक पहुंच जाता है
एनल सेक्स के दौरान कंडोम का इस्तेमाल क्यों जरूरी है?
एनल सेक्स के दौरान भी कंडोम का इस्तेमाल करना बहुत जरूरी है क्योंकि इससे भी आपको STI का खतरा हो सकता है। इसके साथ ही कंडोम को लुब्रिकेंट जरूर करें क्योंकि एनस सेल्फ लुब्रिकेंट नहीं होता है। जब आप बिना लुब्रिकेंट के कंडोम का इस्तेमाल करते हैं तब इसके फटने और टूटने का खतरा ज्यादा होता है।
Disclaimer: इस प्लेटफॉर्म पर मौजूद जानकारी केवल आपकी जानकारी के लिए है। हमेशा चिकित्सा या स्वास्थ्य संबंधी निर्णय लेने से पहले किसी एक्सपर्ट से सलाह लें।