Advertisment

FAQs About Contraceptive: कॉन्ट्रासेप्टिव से जुड़े कुछ सवालों के जवाब जानें?

कांट्रेसेप्टिव के इस्तेमाल को लेकर लोगों के मनों में काफी सारे सवाल रहते हैं। उन्हें इसके बारे में पूरी जानकारी नहीं होती है। कांट्रेसेप्टिव बहुत सारे प्रकार के होते हैं लेकिन सबसे जरूरी इनका सही इस्तेमाल करना है।

author-image
Rajveer Kaur
New Update
Contraceptives

(Image Credit: Everyday Health)

FAQs About Contraceptives: कॉन्ट्रासेप्टिव के इस्तेमाल को लेकर लोगों के मनों में काफी सारे सवाल रहते हैं। उन्हें इसके बारे में पूरी जानकारी नहीं होती है। कॉन्ट्रासेप्टिव बहुत सारे प्रकार के होते हैं लेकिन सबसे जरूरी है इनका सही इस्तेमाल करना और उसके लिए सही और पूरी जानकारी होना बहुत जरूरी है। आईए जानते हैं कॉन्ट्रासेप्टिव से जुड़े कुछ ऐसे सवाल जो अक्सर पूछ लिए जाते हैं-

Advertisment

NCBI के मुताबिक, कॉन्ट्रासेप्टिव प्रेगनेंसी को रोकने का काम करते है। यह एक डिवाइस, मेडिकेशन या प्रोसेस हो सकता है। कॉन्ट्रासेप्टिव ्स के इस्तेमाल से महिला अपने रिप्रोडक्टिव सिस्टम को कंट्रोल कर सकती है। इसकी मदद से महिलाएं भी फैमिली प्लैनिंग का हिस्सा बन सकती है। 

कॉन्ट्रासेप्टिव से जुड़े कुछ सवालों के जवाब जानें?

कॉन्ट्रासेप्टिव कितने प्रकार के होते हैं?

Advertisment

कॉन्ट्रासेप्टिव  बहुत सारे प्रकार के होते हैं जैसे इंप्लांट, आईयूडी, इंजेक्शन, कंडोम, डायाफ्राम, पिल, वेजाइनल रिंग और इमरजेंसी कॉन्ट्रासेप्टिव आदि। इनका सही इस्तेमाल करना बहुत जरूरी है। इसके लिए आपको इनके बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए। आपको इस बात का पता होना चाहिए कि आपके लिए कौन सा कॉन्ट्रासेप्टिव सूटेबल है। आपके और पार्टनर के बीच में खुली बातचीत होनी चाहिए जैसे कि  कॉन्ट्रासेप्टिव कैसे काम करती हैं, आपके लिए कौन सी सही है और इसके साइड इफेक्ट्स क्या है। आपका लाइफस्टाइल, हेल्थ और उम्र आदि भी बहुत मैटर करते हैं।

क्या कॉन्ट्रासेप्टिव इस्तेमाल करने से STI का खतरा कम हो जाता है?

कॉन्ट्रासेप्टिव में कंडोम का इस्तेमाल करने से STI से बचा जा सकता है। मेल कंडोम STI के प्रति ज्यादा प्रोटेक्शन प्रदान करते हैं। अगर आप अन्य तरीके के बर्थ कंट्रोल मेथड का इस्तेमाल कर रहे हैं जैसे आईयूडी, वेजाइनल रिंग और पिल्स तब इनसे आप प्रेगनेंसी के खतरे से बच सकते हैं लेकिन HIV या STI से प्रोटेक्शन प्रदान नहीं करते हैं। इसलिए समय-समय पर खुद की जांच करवाना बहुत जरूरी है। आपको पार्टनर्स के साथ भी इसके बारे में ओपन रहना चाहिए क्योंकि आप पार्टनर को देखकर नहीं बता सकते कि इन्हें STI है या नहीं।

Advertisment

बर्थ कंट्रोल मेथड आपको प्रेगनेंसी से बचा सकते हैं?

इनका इस्तेमाल करने से आपको फैमिली प्लानिंग में मदद मिलती है जिससे आप अपने बच्चों के बीच में भी स्पेस ले सकते हैं। क्लीवलैंड क्लिनिक के अनुसार, बर्थ कंट्रोल मेथड तभी पूरी तरह से काम करते हैं जब आप उनका सही तरीके से इस्तेमाल करते हैं। इस बात को समझना बहुत जरूरी है कि हर एक मेथड कैसे काम करता है और आप इसे कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप अनप्रोटेक्टेड सेक्स करते हैं तो प्रेगनेंसी से बचना मुश्किल हो जाता है।

इमरजेंसी कॉन्ट्रासेप्टिव क्या होते हैं?

Advertisment

इमरजेंसी कॉन्ट्रासेप्टिव वो होते हैं जिन्हें आप यौन एक्टिविटी के बाद इस्तेमाल करते हैं। इंटरकोर्स के बाद आप जितना जल्दी उन्हें इस्तेमाल कर लेते हैं उतना ही यह आपके लिए प्रभावित होती है। WHO के अनुसार अगर इमरजेंसी कॉन्ट्रासेप्टिव ्स को इंटरकोर्स के 5 दिन के अंदर ले लिया जाए तो 95% तक प्रेगनेंसी से बचा जा सकता है। इनका इस्तेमाल आप तब कर सकते हैं जब आपने सेक्स के दौरान प्रोटेक्शन इस्तेमाल नहीं किया है, आपके द्वारा गलत कॉन्ट्रासेप्टिव का इस्तेमाल हो गया है या फिर आपके साथ बिना कॉन्ट्रासेप्टिव के सेक्सुअल एसॉल्ट किया गया हो। एमरजैंसी कॉन्ट्रासेप्टिव में आईयूडी और एमरजैंसी कॉन्ट्रासेप्टिव पिल्स शामिल हैं।

क्या कॉन्ट्रासेप्टिव के अकेले फायदे ही हैं?

कॉन्ट्रासेप्टिव के इस्तेमाल करने से आपको फायदों के साथ-साथ कुछ साइड इफेक्ट्स भी आ सकते हैं।

Advertisment

टेंपरेरी ओर परमानेंट कॉन्ट्रासेप्टिव में क्या अंतर है?

टेंपरेरी कॉन्ट्रासेप्टिव इस्तेमाल करने से आप कुछ समय के लिए प्रेगनेंसी को रोक सकते हैं जब तक आप इसका इस्तेमाल कर रहे हैं और जब आप इनका इस्तेमाल करना छोड़ देंगे तब आप फिर से प्रेग्नेंट हो सकते हैं।

इसके उल्ट परमानेंट कॉन्ट्रासेप्टिव इस्तेमाल करने से आप दोबारा कभी भी प्रेग्नेंट नहीं हो सकते हैं।

contraceptives HIV FAQs About Contraceptives STI
Advertisment