Advertisment

FAQs About Fetishes: फेटिश से जुड़े इन सवालों के जवाब जानिए

आज भी किंक और फेटिश को लेकर ज्यादा बातचीत नहीं होती है। यह चीज आज भी टैबू टॉपिक है और इन्हें गलत समझ लिया जाता है। इससे आप अपने सेक्शुअल एक्सपीरियंस को दोगुना कर सकते हैं और पार्टनर के साथ इंटिमेसी बढ़ा सकते हैं।

author-image
Rajveer Kaur
New Update
Exploring Kinks and Fetishes

(Image Credit: Business Insider)

FAQs About Fetishes: आज भी किंक और फेटिश को लेकर ज्यादा बातचीत नहीं होती है। यह चीज आज भी टैबू टॉपिक है और इन्हें गलत समझ लिया जाता है। इससे आप अपने सेक्शुअल एक्सपीरियंस को दोगुना कर सकते हैं और पार्टनर के साथ इंटिमेसी बढ़ा सकते हैं। ऐसे आप दोनों के बीच में एक अच्छा बॉन्ड भी पैदा हो सकता है। आपको खुले माइंडसेट से चलना पड़ेगा। यह भी समझना पड़ेगा कि हर व्यक्ति यूनिक है, जिस कारण उनकी पसंद भी अलग हो सकती है। चलिए आज फेटिश से जुड़े कुछ सवालों के जवाब जानते हैं-

Advertisment

फेटिश से जुड़े इन सवालों के जवाब जानिए

इसका मतलब क्या है?

किसी सिचुएशन, बॉडी पार्ट या फिर ऑब्जेक्ट के प्रति सेक्सुअल अट्रैक्शन को फेटिश कहते हैं। यह किसी भी तरीके की हो सकती है।इसको लेकर लोगों के मन में बहुत सारे सवाल रहते हैं कि क्या मेरी फेटिश सही है? ऐसा होना नॉर्मल है? या ऐसा सच में हो सकता है? इसके लिए आपको खुद के बारे जानना पड़ता है तभी आप प्लेजर प्राप्त कर सकते हैं- 

Advertisment

क्या Fetish होना नॉर्मल है?

WebMd के अनुसार, क्रुगर कहते हैं, "चाहे कोई व्यक्ति अकेले ऐसा कर रहा हो या अपने साथी के साथ, अगर वे इससे खुश हैं, तो कोई समस्या नहीं है," जब तक कि इससे खुशी मिलती है और किसी को इसमें भाग लेने के लिए मजबूर नहीं किया जा रहा है।

खुली बातचीत और कंसेंट का क्या रोल है?

Advertisment

फेटिश में खुली बातचीत और कंसेंट का बहुत बड़ा रोल है। जब तक आप पार्टनर के साथ खुलकर बातचीत नहीं करेंगे, उन्हें अपनी डिजायर्स, बाउंड्रीज और लिमिट के बारे में नहीं बताएंगे तब तक आपके बीच एक अच्छा बॉन्ड पैदा नहीं हो सकता है। आप दोनों के बीच बिना जजमेंट के बात होनी चाहिए। इस प्रक्रिया के दौरान आपका कंफर्ट बहुत मैटर करता है। आप दोनों को कुछ ऐसे सिग्नल्स पता होने चाहिए कि जब भी आप अनकंफरटेबल या खतरा महसूस कर तो आप उन्हें इस्तेमाल कर सके।

इसके साथ ही दोनों के बीच कंसेंट होनी चाहिए। अगर आपका पार्टनर मना कर रहा है तो आपको उन्हें फोर्स नहीं करना चाहिए। इन दोनों चीजों के साथ आप एक हेल्दी रिलेशन बिल्ड कर सकते हैं।

Fetish कैसी हो सकती है?

Advertisment

फेटिश हर इंसान की अलग हो सकती हैं। हम सब अपने आप में ही यूनिक है तो हमें यह भी समझना पड़ेगा कि हर व्यक्ति की डिजायर या फिर प्रेफरेंस में फर्क हो सकता है। फेटिश होना बिल्कुल नॉर्मल बात है लेकिन उनके साथ एक लिमिट भी होनी चाहिए जिससे दूसरे पर्सन को कोई नुकसान मत पहुंचे म। फेटिश कई तरीके की हो सकती है। यह किसी बॉडी पार्ट, मटेरियल और क्लॉथिंग को लेकर भी हो सकती है जैसेजैसे स्पैंकिंग, फीट, हैंडकफ, ब्लाइंडफोर्ड और लैदर।

टूल्स कैसे आपका साथ दे सकते हैं?

टूल्स के साथ आप ज्यादा एक्सप्लोर कर सकते हैं लेकिन इन्हें इस्तेमाल करते समय आपको इसके बारे में अच्छी नॉलेज होनी चाहिए। जब भी आप इन्हें इस्तेमाल करें तो सेफ्टी का ध्यान भी जरूर रखना चाहिए। जिस भी तरह की आप टूल्स इस्तेमाल कर रहे हैं लेकिन क्वालिटी हाई होनी चाहिए।

Advertisment

Fetish आपके लिए प्रॉब्लम हो सकती है?

जब आपकी लाइफ पर इसका नेगेटिव प्रभाव पड़ने लग जाए तब फेटिश आपके लिए प्रॉब्लम हो सकती है। यह एक डिसऑर्डर हो सकता है जिसे हम Fetishistic Disorders कहते हैं।

Disclaimer: इस प्लेटफॉर्म पर मौजूद जानकारी केवल आपकी जानकारी के लिए है। हमेशा चिकित्सा या स्वास्थ्य संबंधी निर्णय लेने से पहले किसी एक्सपर्ट से सलाह लें।

Fetishistic Disorders FAQs About Fetishes FAQs About Fetish
Advertisment