Advertisment

FAQs About Nipple Orgasm: जानें निप्पल ऑर्गेज्म से जुड़े सवालों के जवाब

इसका मतलब बहुत ही आसान है जब आपको निप्पल स्टिमुलेशन होने पर ऑर्गेज्म प्राप्त होता है तो इसे हम निप्पल ऑर्गेज्म कहते हैं। यह नॉन पेनिट्रेटिव ऑर्गेज्म है जिसका मतलब है कि इसमें पेनिट्रेशन की जरूरत नहीं पड़ती है।

author-image
Rajveer Kaur
New Update
FAQs About Nipple Orgasm

(Image Credit: Freepik)

FAQs About Nipple Orgasm: क्या आपने कभी निप्पल ऑर्गेज्म के बारे में सुना है? हम सबके पास सेक्स को लेकर बहुत सीमित जानकारी है। ज्यादातर लोग पेनिट्रेशन सेक्स के बारे में ही जानते हैं जिसमें पुरुष के द्वारा महिला के वजाइना में पेनिस इंसर्ट किया जाता है। बहुत सारे लोग सेक्स का मतलब यही समझते हैं लेकिन सेक्स इससे भी कहीं ज्यादा है। इसके बहुत सारे फॉर्म्स हैं। आपको यह जानना पड़ेगा कि क्या चीज आपके लिए क्या काम करती है? उसके लिए आपको एक्सप्लोर करना होगा। चलिए आज के हम इस आर्टिकल में निप्पल ऑर्गेज्म की बात करेंगे-

Advertisment

निप्पल ओर्गास्म से जुड़े सवालों के जवाब जानें

ऑर्गेज्म सेक्सुअल अराउजल का चरम है। यह जेनिटल के स्टिमुलेशन के बाद होता है। यह सेक्सुअल टेंशन और एनर्जी से बिल्ड होता है जिसके बाद यह बढ़ता ही जाता है और पीक पर पहुंच जाता है। इसके बाद हमारी बॉडी बहुत अच्छा महसूस करती है। 

Nipple Orgasm क्या है?

Advertisment

इसका मतलब बहुत ही आसान है जब आपको निप्पल स्टिमुलेशन होने पर ऑर्गेज्म प्राप्त होता है तो इसे हम निप्पल ऑर्गेज्म कहते हैं। यह नॉन पेनिट्रेटिव ऑर्गेज्म है जिसका मतलब है कि इसमें पेनिट्रेशन की जरूरत नहीं पड़ती है। जो लोग वजाइनल सेक्स से बोर हो गए हैं, वो निप्पल ऑर्गेज्म को ट्राई कर सकते हैं। निपल्स में नर्व एंडिंग्स होती है। जब हम निप्पल को स्टिम्युलेट करते हैं तो इससे हमारे दिमाग को जानकारी मिलती है क्योंकि इसमें जेनिटल सेंसरी कॉर्टेक्स जो इन सेक्सुअल सेंसेशंस को कंट्रोल करते हैं। 

क्या सभी को निप्पल ऑर्गेज्म हो सकता है?

आप ऐसा कह सकते हैं कि निप्पल ऑर्गेज्म सबको हो सकता है लेकिन इसके लिए आपको यह जानना पड़ेगा कि आपके लिए क्या काम करता है और क्या नहीं। इसके लिए आपको एक बार निप्पल ऑर्गेज्म ट्राई करना होगा। इसके साथ ही में मेल भी निप्पल आर्गनिज्म कर सकते हैं। 

Advertisment

क्या निप्पल ऑर्गेज्म को पार्टनर के साथ कर सकते हैं?

जी हां,  निप्पल ऑर्गेज्म को पार्टनर के साथ किया जा सकता है। इसे आप फोरप्ले (Foreplay) में भी शामिल कर सकते हैं या फिर आप इसे सीधे भी कर सकते हैं, जहां पर आप सिर्फ ऐसे ही करेंगे ,पार्टनर के साथ निप्पल ऑर्गेज्म करते समय उन्हें अपनी पसंद और नापसंद के बारे में जरूर बताएं। इसके साथ ही दोनों एक दूसरे के कंफर्ट का ध्यान रखें और आप दोनों को यह भी पता होना चाहिए कि आप अपने पार्टनर से क्या चाहते हैं?

क्या आप प्रेगनेंसी में निप्पल स्टिमुलेशन कर सकते हैं?

Advertisment

इसका जवाब इतना आसान नहीं है। अगर आपकी प्रेगनेंसी में कोई किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं है और बिल्कुल हेल्दी हैं तब आप निप्पल स्टिम्युलेट कर सकते हैं। प्रेगनेंसी के समय आपको निप्पल स्टिमुलेशन नहीं करनी चाहिए जब प्रेगनेंसी हाई रिस्क पर है या फिर आपको प्रेगनेंसी के समय में कॉम्प्लिकेशंस है जैसे हाई ब्लड प्रेशर या फिर जेस्टेशनल डायबिटीज आदि। उसके साथ आपको एक बार हेल्थकेयर प्रोवाइडर से निप्पल स्टिमुलेशन के बारे में जरूर बात कर लेनी चाहिए। 

निप्पल ऑर्गेज्म के समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?

निप्पल ऑर्गेज्म करते समय आपको ज्यादा हड़बड़ी नहीं करनी चाहिए। अगर आप अकेले कर रहे तो खुद को और अगर पार्टनर के साथ कर रहे हैं तब भी समय जरूर लेना चाहिए। सबसे पहले आप दोनों को आप एक मूड को बेहतर करना चाहिए। एक दूसरे को एक्सप्लोर और जानने की कोशिश करें कि क्या आपके लिए काम करता है, क्या आपको अच्छा लगता है और कौन से पॉइंट पर स्टिमुलेशन होती है। 

Advertisment

क्या निप्पल ऑर्गेज्म के लिए सेक्स टॉयज इस्तेमाल कर सकते हैं?

निप्पल ऑर्गेज्म के दौरान सेक्स टॉयज (Sex Toys) या फिर कुछ आयल का इस्तेमाल करना आपके अनुभव को बेहतर कर सकता है। आप वाइब्रेटर या क्लैंप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ ही आइस का  इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपको इरेक्शन महसूस हो सकती है। 

Disclaimer: इस प्लेटफॉर्म पर मौजूद जानकारी केवल आपकी जानकारी के लिए है। हमेशा चिकित्सा या स्वास्थ्य संबंधी निर्णय लेने से पहले किसी एक्सपर्ट से सलाह लें।

sex toys Foreplay Nipple Orgasm FAQs About FAQs About Nipple Orgasm
Advertisment