Advertisment

FAQs About Sex Toys: सेक्स टॉयज से जुड़े इन सवालों के जवाब जानिए

सेक्स टॉयज ने प्लेजर को आसान और आनंदमयी बना दिया है। इन्हें साइंटिफिकली तैयार किया जाता है जो हमारे माइंड और बॉडी दोनों को स्टिम्युलेट करने में मदद करते हैं। यह हमें सेक्शुअली सेटिस्फाई करते हैं।

author-image
Rajveer Kaur
New Update
Sex Toys

(Image Credit: Femestella)

FAQs About Sex Toys: सेक्स टॉयज ने प्लेजर को आसान और आनंदमयी बना दिया है। इन्हें साइंटिफिकली तैयार किया जाता है जो हमारे माइंड और बॉडी दोनों को स्टिम्युलेट करने में मदद करते हैं। यह हमें सेक्शुअली सेटिस्फाई करने में मदद करते हैं। इसके साथ ही इससे हमें खुद को डिस्कवर करने का भी मौका मिलता है। हम अपने Erogenous Zones को बेहतर तरीके से जान पाते हैं- चलिए इनसे जुड़े कुछ सवालों को जानते हैं। 

Advertisment

FAQs About Sex Toys: सेक्स टॉयज से जुड़े इन सवालों के जवाब जानिए

सेक्स टॉयज को कौन इस्तेमाल कर सकता है?

सेक्स टॉयज को कोई भी इस्तेमाल कर सकता है। सब लोगों के इन्हें इस्तेमाल करने के अलग-अलग रीजंस हो सकते हैं। कुछ लोग इनका इस्तेमाल मास्टरबेशन के लिए करते हैं। सेक्सुअल डिस्फंक्शन को ठीक करने के लिए भी सेक्स टॉयज का इस्तेमाल किया जाता है। 

Advertisment

सेक्स टॉयज को पार्टनर के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है?

ऐसा नहीं है कि सेक्स टॉयज को अकेले ही इस्तेमाल किया जा सकता है। आप इन्हें अपने पार्टनर के साथ भी इस्तेमाल कर सकते हैं। पार्टनर्स के साथ सेक्स टॉयज को शामिल करना आपके अनुभव बेहतर बना सकता है। इससे आप अपने फोरप्ले को लॉन्ग- लास्टिंग बना सकते हैं। सेक्स टॉयज को आप अलग-अलग फायदों के लिए इस्तेमाल और एक्सपेरिमेंट कर सकते हैं। इन्हें अलग-अलग पोजीशंस में भी इस्तेमाल करके आप सेक्शुअल एक्सपीरियंस एक अलग लेवल पर पहुंचा सकते हैं। इसके साथ ही म्युचुअल मास्टरबेशन में भी सेक्स टॉयज को शामिल कर सकते हैं जिसे आपके मोमेंट प्लेजरेबल बन सकते हैं।

महिलाएं अपने लिए सेक्स टॉयज को कैसे चुन सकती हैं?

Advertisment

महिलाओं को सेक्स टॉयज की शुरुआत उन एरिया पर करनी चाहिए जिन्हें वो अच्छी तरह से जानती हैं। हमेशा छोटे सेक्स टॉयज से शुरुआत करनी चाहिए क्योंकि बड़े सेक्स टॉयज इस्तेमाल करने में आपको परेशानी हो सकती है। इसके साथ ही आपको अच्छी क्वालिटी और सेफ सेक्स टॉयज का इस्तेमाल करना चाहिए। टॉयज खरीदने से पहले आप रिव्यूज को जरूर पड़े या फिर आप किसी की रिकमेंडेशन से भी इन्हें खरीद सकती हैं। महिलाओं के लिए सेक्स टॉयज के बहुत सारे ऑप्शंस हैं जैसे डिल्डो, वाइब्रेटर, हैंडकफ्स और निप्पल क्लैम्प्स आदि।

क्या इनका इस्तेमाल करने से हम एडिक्टेड हो जाएंगे?

यह एक मिथ है कि आप सेक्स टॉयज का इस्तेमाल करने से एडिक्टेड हो जाएंगे। इन्हें बार-बार इस्तेमाल करना व्यक्तिगत पहल हो सकती है लेकिन इसका एडिक्शन से कोई लेना देना नहीं है। यह आपके प्लेजर के लिए डिजाइन किए गए हैं ताकि आप ऑर्गेज्म तक पहुंच सके क्योंकि बहुत सारी महिलाएं नॉर्मल इंटरकोर्स से ऑर्गेज्म प्राप्त नहीं कर पाती हैं।

Advertisment

Disclaimer: इस प्लेटफॉर्म पर मौजूद जानकारी केवल आपकी जानकारी के लिए है। हमेशा चिकित्सा या स्वास्थ्य संबंधी निर्णय लेने से पहले किसी एक्सपर्ट से सलाह लें।

sex toys FAQs About Sex Toys
Advertisment