Advertisment

Flax Seeds Benefits: वजन कम करने में फ़ायदेमंद अलसी के बीज

author-image
Rajveer Kaur
New Update
flaxseed

आजकल के बिज़ी लाइफ़्स्टायल में वजन कम करना सबसे बढ़ी समस्या है क्योंकि हम सारे दिन थके होते है जिस कारण हमारा कसरत या जिम जाने का मन नहीं करता है। मोटापा हमारे मानसिक और शारीरिक सेहत को नुक़सान पहुँचाता है। इसलिए इसे कम करना बहुत ज़रूरी हैं। अगर आप बिना किसी परेशानी के वजन कम करना चाहते है आपको अलसी के बीज का सेवन शुरू कर देना चाहिए। यह वजन कम करने में आप की मदद करेंगे।

Advertisment

वजन कम करने में मददगार

अलसी के बीज बहुत गुणकारी है यह वजन कम करने में बहुत मदद करता है। यह फ़ाइबर से भरपूर होता है इसलिए यह आपकी भूख को कम दूर करता है। इससे आपको बार-बार भूख नहीं लगती है। आप का पेट शांत रहता है जिसका मतलब हैं है यह आपको तृप्ति देती हैं। इसमें फ़ाइबर की मात्रा अच्छा होती है इसलिए आपको क़ब्ज़ की शिकायत भी दूर होती है। इसके साथ ही आपकी ब्लड शुगर को कंट्रोल करता है।

पोषक तत्वों से भरपूर

Advertisment

अलसी के बीज में बहुत से गुण होते है। इसे आपको अपनी डाइयट में शामिल करना चाहिए। इसमें ओमेगा 3 जैसे फ़ैटी ऐसिड से भरे होते हैं। यह आपको बहुत सी बीमारियों से दूर रखते हैं जैसे हृदय रोग और आपके शरीर में कैन्सर की बीमारियों को कम करते हैं। अलसी के बीज में लिग्निन एक ऐसा जटिल बहुलक जो पौधों की कोशिका भित्ति में पाया जाता है जिसके कारण उसमें लकड़ी की शेप आती है। इस तत्व के कारण यह वजन कम करेने में मदद करता है उसके अलावा यह हमारे ब्लड प्रेशर को भी कम करता है और हमारी किड्नी का भी ध्यान रखता है।

कैसे सेवन करें

जिस भी चीज़ का सेवन करें उसे आप अच्छे से खाए इससे आपको फ़ायदा मिल सके। अलसी के बीज को आप कच्चा भी खा सकते है लेकिन इसको पाँच मिनट तक रोस्ट कर लें। इसके बाद आप इसको ग्राइंड कर लें। अब आप रोज़ाना इसके एक चम्मच का सेवन करें।

Advertisment

अलसी के नुक़सान 

अलसी के फ़ायदे भी बहुत है लेकिन आपको इसके नुक़सान के बारे में भी पता होना चाहिए-
-अलसी में फ़ाइबर होता है जिस कारण यह क़ब्ज़ दूर करती है लेकिन अगर आप ज़्यादा मात्रा लेंगे तो आपको नुक़सान भी कर सकती है। आपको लूज़ मोशन लग सकते है।
-अगर आप ज़्यादा अलसी का सेवन करेंगे तो आपकी आतों के ब्लॉक होने ख़तरा बड़ जाता है।
-इससे आपको एलर्जी भी हों सकती हैं।

flex seed benefit
Advertisment