Advertisment

Remedies For Dark Circles: डार्क सर्कल्स को कम करने के लिए घरेलू उपाय

वीकनेस और स्ट्रेस से हमारी आँखों के नीचे डार्क सर्कल्स बन जाते हैं जो हमारी ब्यूटी को कम कर देते हैं। डार्क सर्कल्स को कम करने के लिए मार्केट में बहुत से प्रोडक्ट्स हैं लेकिन इसे आप कुछ होम रेमेडीज के द्वारा कम कर सकते हैं। अधिक पढ़ें इस हैल्थ ब्लॉग में-

author-image
New Update
 Remedies For Dark Circles

Follow These Home Remedies To Reduce Dark Circles  (Image Credit - India.com )

 Remedies For Dark Circles: डार्क सर्कल्स हमारी आँखों के नीचे होने वाले काले धब्बे होते हैं जो कि कई कारणों से हमारे फेस पर आते हैं। जिनमे से प्रमुख रूप से नींद ना आना या नींद ना पूरी होना। ज्यादा देर तक स्क्रीन पर काम करना या फिर ज्यादा स्ट्रेस लेना और वीकनेस आदि कारण हो सकते हैं। डार्क सर्कल्स को आप बाजार में उपलब्ध प्रोडक्ट्स की मदद से भी ठीक कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए आप घर पर भी कुछ उपाय अपना सकते हैं जिससे आपके डार्क सर्कल्स तो ठीक होंगे ही साथ ही आपकी पॉकेट पर कोई असर भी नहीं पड़ेगा। लेकिन घरेलू उपायों को अपनाने के साथ ही आप अपनी नींद का ज्यादा से ज्यादा ख्याल रखें। 

Advertisment

डार्क सर्कल्स के लिए अपनाएं ये होम रेमेडीज

1. बर्फ से सेंक दें 

अगर आपकी आँखों के नीचे डार्क सर्कल्स हैं तो आप अपनी आँखों को ठंढी बर्फ या फिर खीरे की स्लाइस से सेंक दे सकती हैं। इससे आपकी ब्लड सेल्स को आराम मिलेगा और सूजन और डार्कनेस कम होगी।

Advertisment

2. टी बैग्स 

इस्तेमाल किये जा चुके टी बैग्स को आप कुछ समय के लिए फ्रिज में रख दें और कुछ समय बाद आप इन्हें अपनी पलकों को बंद करके उनके ऊपर कुछ समय के लिए रखें। चाय में एंटीऑक्सीडेंट्स और टैनिन पाया जाता है जो कि स्वेलिंग और स्किन के कलर को ठीक करने में मदद कर सकता है।

3. टमाटर का पेस्ट 

Advertisment

अपने डार्क सर्कल्स को कम करने के लिए आप टमाटर का एक चम्मच जूस ले सकते हैं उसमें थोड़ी सी हल्दी ऐड करें और हल्का सा नींबू का रस भी डाल लें और पेस्ट रेडी कर लें। इस पेस्ट को आप अपने डार्क सर्कल्स पर लगा लें। इन सभी में मौजूद एंटी ऑक्सीडेंट्स आपकी स्किन को जल्द से जल्द ठीक करने में सहायता करेंगे।

4. गुलाब जल 

आप अपने डार्क सर्कल्स को ठीक करने के लिए गुलाब जल में रुई को भिगोकर कुछ समय के लिए अपनी पलकों पर रखें। जुलाब जल में मौजूद तत्व आपकी स्किन को ठीक करते हैं और डार्क सर्कल्स को खत्म करने में सहायता करते हैं।

Advertisment

5. आलमंड आयल 

यदि आपको डार्क सर्कल्स हैं तो आप अपने रात में सोने से पहले अपनी आँखों के आस-पास कुछ बूँद बादाम का तेल की लगा सकते हैं। बादाम का तेल आपकी त्वचा को मॉइस्चराइज करता है और डार्क सर्कल्स को ठीक करने में भी मदद करता है। 

6. पोटैटो स्लाइस 

Advertisment

यदि आप जल्दी अपने डार्क सर्कल्स को ठीक करना चाहते हैं तो आलू की पतली सी स्लाइस काटकर फ्रिज में कुछ समय के लिए रख दें और बाद में इसे निकल कर 15 मिनट के लिए अपनी आँखों के ऊपर रखें। आलू में नेचुरल ब्लीचिंग एजेंट पाया जाता है जो स्किन को लाइट करके डार्क सर्कल्स को ठीक कर सकता है। 

चेतावनी : प्रदान की जा रही जानकारी केवल सूचनात्मक उद्देश्य से है। कुछ भी प्रयोग में लेने से पूर्व चिकित्सा विशेषज्ञ से अवश्य परामर्श लें। 

dark circles Remedies डार्क सर्कल्स होम रेमेडीज
Advertisment