Advertisment

Black Hair : घने, लंबे और काले बालों के लिए अपनाएं यह टिप्स

ब्लॉग | हैल्थ : सभी महिलाएं और पुरुष यही चाहते हैं की उनके बाल घने हो। हर महिला चाहती की उसके लंबे, काले और घने बाल हो लेकिन कई कारणवश आपके बाल झड़ने शुरू हो जाते हैं। जानें अधिक जानकारी इस ब्लॉग में-

author-image
Muskan Isha
New Update
png_20230525_142714_0000.png

Follow These Tips For Thick, Long And Black Hair (Image Credit: Zee News)

Follow These Tips For Thick, Long And Black Hair :  लंबे, घने और काले बालों के लिए महिलाएं क्या क्या नहीं करती हैं। कई तरह की केमिकल प्रोडक्ट यूज करना पार्लर जाके हेयर ट्रीटमेंट और हेयर स्पा करवाना परंतु फिर भी उनका बाल झड़ना काम नही होता। तो आइए जानते हैं मोटे, घने और काले बालों के लिए कुछ टिप्स 

Advertisment

घने, लंबे और काले बाल कैसे किया जा सकता है 

1.प्याज

प्याज में पाया जाता हैं सल्फर जो की बालों में पाए जाने वाले प्रोटीन और केराटिन का मुख्य सोत्र हैं बल्कि यह ही नहीं प्याज में एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटी माइक्रोबियल गुण भी पाए जाते हैं जो की आपके बालों और आपकी स्कैल्प के लिए अच्छा होता हैं। प्याज के रस को बालों में लगाने से बाल मजबूत हो जाते हैं और स्कैल्प संबंधित समस्या से प्याज का रस आपको बचाता हैं। प्याज के रस को अपने बालों की जड़ों में लगाने से आपके बाल मजबूत रहते हैं और इनकी ग्रोथ भी जल्दी होती हैं।

Advertisment

2. मेथी का बीज 

बालों की सेहत के लिए मेथी अत्यंत लाभदायक माना जाता हैं। इसमें प्रोटीन आयरन और नाइकोटिनिक एसिड होता हैं जो बालों के जड़ और बालों के रोमछद्रो को भी मजबूत करता हैं तथा मेथी में प्राकृतिक रूप से तेल मौजूद होता हैं जो बालों में चमक लता हैं और बालों को टूटने से बचाता हैं। 

3. नारियल तेल का प्रयोग

Advertisment

नारियल तेल आपके बालों को मज़बूत बनाता हैं और वो न्यूरिशमेंट पहुंचता है जिसकी हमारे बालों को जरूरत होती हैं। रात को सोने से पहले अपने बालों में नारियल तेल लगा कर सोए और फिर देखिए कैसे आपके बाल घने, काले और लंबे होते हैं।

4. आंवला, रीठा और शिकाकाई 

बालों की मजबूती को बनाए रखने के लिए इन 3 चीजों का प्रयोग हम शुरू से करते आ रहे हैं। आंवला में मौजूद एंटी ऑक्सीडेंट, विटामिन सी और कई और पोषक तत्व आपके बालों को घना और मजबूत करता हैं।रीठा में पाया जाने वाला विटामिन सी बालों की कोशिकाओं को स्वस्थ रखता हैं। शिकाकाई बालों की डैमेज को रोकता हैं और हेयर रिपेयरिंग में मदद करता हैं।

Advertisment

5. अंडा 

अंडे में भरपूर मात्रा में प्रोटीन होता हैं और यह बालों को मजबूत बनाता हैं। अंडे की जर्दी बालों को घना करता हैं। अंडे बाल स्मूथ और सिल्की होता हैं। बालों में अंडा लगा कर फिर शैंपू करे।यह नेचुरल तरीके अपना कर देखें।

Thick Black Hair मेथी नारियल तेल
Advertisment