Advertisment

Miscarriage: ऐसा खानपान जो मिसकैरेज का कारण बनता है।

यह भी एक फेमस फल है पपीता जिससे प्रेग्नेंट महिला को दूर रहने की सलाह दी जाती है। वजह है कि इसमें मौजूद एंजाइम भी गर्भाशय को श्रिंक करते हैं जिनसे गर्भ गिरने का खतरा बना रहता है।

author-image
Swati Bundela
New Update
Reasons Of Piles

Miscarriage

 प्रेगनेंसी के 20 वें सप्ताह से पहले एक फ़ीटस  की मोत  हो जाने को नेचुरल मिसकैरेज कहते हैं। मिसकैरेज को डॉक्टर के भाषा में स्वत मिस्काररिएगे कहते हैं मिसकैरेज होने के कई कारण हो सकते हैं और आज के टाइम  में  बहुत कॉमन सी बात हो चुकी है क्योंकि आज के दौर में कोई भी औरत अपना खास ध्यान नहीं रखती और प्रेगनेंसी को कई बार बहुत लाइटली ले लेती है जिसकी वजह से मिसकैरेज होना आम बात हो गई है  ये न केवल ध्यान रखने की वजह से होता है बल्कि अपना खानपान और अपने  डेली रूटीन के वजह से भी हो सकता है

Advertisment

आईए जानते है इसे कुछ खान पान जिन वजह से मिसकैरेज होने के संभावना बढ़ जाती है?

1. पापाया

यह भी एक फेमस  फल है पपीता जिससे प्रेग्नेंट महिला को दूर रहने की सलाह दी जाती है। वजह  है कि इसमें मौजूद एंजाइम भी गर्भाशय को श्रिंक  करते हैं जिनसे गर्भ गिरने का खतरा बना  रहता है।

Advertisment
Papaya For Skin: जानिए पपीते को स्किन पर लगाने के 4 तरीके

2. अननास

अनानास स्‍वादिष्‍ट फल है लेकिन इसमें मौजूद ब्रोमेलैन नाम का एंजाइम पाया जाता है जो के प्रेग्नेंट महिला के ओवेरिएस में बैक्टीरिया पैदा करता है। इसलिए प्रेग्‍नेंसी में न तो पाइनऐपल खाना चाहिए और न ही उसका जूस पीना चाहिए।

3. अंडे और डेरी  प्रोडक्ट 

Advertisment

अंडों और  दूध और उसके मैन्युफैक्चरिंग  में बैक्‍टीरिया आसानी से आ सकते हैं। इनकी वजह  से फूड पॉयज़निंग हो सकती है जिससे प्रेग्नेंट  बच्‍चे को नुकसान हो सकता है मिस्काररिज  का भी खतरा  होता है। इसी तरह कई सरे प्रोडक्ट से परहेज करना चाइये।

4. एलोवेरा

एलोवेरा जूस कैसे तो पेट को साफ करता है  लेकिन यह जूस प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए लाभकारी नहीं होता यह है गर्भाशय को सुकोडता है जिसकी वजह से मिसकैरेज होने के खतरे बढ़ जाते हैं।

7 Benefits of Aloe Vera That Make It A Power Food for your Skin⁠⁠⁠⁠⁠⁠⁠

5. ड्रम स्टिक्स

ड्रम स्टिक्स में कुछ ऐसे तत्व होते हैं जिसकी वजह से मिसकैरेज का कारण होता है।

Miscarriage
Advertisment