गर्मियों के मौसम में Watermelon खाने के सेहत को मिलते हैं ये फायदे

तरबूज़ की ताज़गीभरी मिठास का आनंद लेना केवल गर्मियों का से बचने का एक तरीका मात्र नहीं है, बल्कि यह कई लाभों से भरपूर है जो आपकी सेहत के लिए एक बेहतरीन जाना माना विकल्प है। आइये जानते हैं गर्मियों के मौसम में तरबूज खाने के सेहत को मिलते हैं ये फायदे

author-image
Priya Singh
New Update
Watermelon

(Image Credit : Freepik)

Health Benefits Of Eating Watermelon In Summer Season: तरबूज़ की ताज़गीभरी मिठास का आनंद लेना केवल गर्मियों का से बचने का एक तरीका मात्र नहीं है, बल्कि यह कई लाभों से भरपूर है जो आपकी सेहत के लिए एक बेहतरीन जाना माना विकल्प है। गर्मियों के मौसम में जैसे-जैसे पारा बढ़ता है, यह हाइड्रेटिंग फ्रूट आपके लिए एक स्वादिष्ट सहयोगी बन जाता है, जो प्यास बुझाने के अलावा और भी बहुत सारे तरीकों से बेनिफिशियल है। इसमें पानी की मात्रा अधिक होने से लेकर लाइकोपीन और विटामिन सी जैसे एंटीऑक्सिडेंट के पावरहाउस तक, तरबूज डीहाइड्रेशन को बढ़ावा देता है, साथ ही साथ आपके हार्ट हेल्थ को भी बहुत सपोर्ट करता है और गर्मियों के वर्कआउट के बाद मसल्स की रिकवरी में सहायता प्रदान करता है। इसमें मौजूद फाइबर डाइजेशन को हेल्दी बनाने में हेल्पफुल है, जबकि इसमें मौजूद विटामिन ए और सी स्किन को ब्राइट रखने में सहायता करते हैं। तरबूज कैलोरी में तो  कम होता है लेकिन यह आपके मीठे की क्रेविंग को कम करने में सहायक है बिना आपके शरीर में चीनी की मात्रा ज्यादा किए क्योंकि तरबूज में आमतौर अत्यधिक मिठास नहीं होती है जो आपकी नुकसान पहुंचा सकती है।

गर्मी के मौसम में तरबूज खाने से होते हैं ये स्वास्थ्य लाभ

1. डीहाइड्रेशन

Advertisment

तरबूज में लगभग 92% पानी होता है, जो इसे गर्मी के दिनों में हाइड्रेटेड रहने के लिए एक उम्दा ऑप्शन बनाता है। फिजिकल हेल्थ को बनाए रखने और बॉडी के टेंपरेचर को मेंटेन करने के लिए प्रॉपर हाइड्रेशन बहुत जरूरी है।

2. एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर

तरबूज में लाइकोपीन, विटामिन सी और बीटा-कैरोटीन जैसे एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो बॉडी में हार्मफुल फ्री रेडिकल्स को नुकसान पहुंचाने से रोकने में मदद करते हैं। ये एंटीऑक्सिडेंट स्वेलिंग को कम करने और पुरानी बीमारियों के रिस्क को कम करने में भी सहायता कर सकते हैं।

3. हार्ट हेल्थ में फायदेमंद

तरबूज में पाया जाने वाला एक पावरफुल एंटीऑक्सीडेंट लाइकोपीन, हार्ट हेल्थ से जुड़ा हुआ है। यह कोलेस्ट्रॉल के लेवल को कम करने और दिल से जुड़ी बीमारियां होने के रिस्क को कम करने में हेल्प कर सकता है।

4. आई हेल्थ में फायदेमंद

Advertisment

तरबूज बीटा-कैरोटीन का एक अच्छा सोर्स है, जो बॉडी में विटामिन ए में बदल जाता है। विटामिन ए हेल्दी आई साइट बनाए रखने के लिए जरूरी होता है और एज बढ़ने के साथ होने वाली आंखों की समस्याओं को रोकने में मददगार साबित हो सकता है।

5. मसल्स की रिकवरी

तरबूज में सिट्रूलाइन, एक एमिनो एसिड होता है जो मसल पेन को कम करने और एक्सरसाइज़ परफॉमेंस को सुधारने में हेल्प कर सकता है। यह एथलीटों या गर्मियों के दौरान ज्यादा  फिजिकल एक्टिविटी करने वाले लोगों के लिए विशेष रूप से फायदेमंद है।

6. स्किन हेल्थ सही करता है 

तरबूज में मौजूद पानी की अधिक मात्रा स्किन को हाइड्रेटेड रखने में हेल्प करती जिससे आपकी स्किन पर एक हेल्दी ग्लो आता है। इसके अलावा, तरबूज में विटामिन ए और सी कोलेजन प्रोडक्शन में हेल्प करते हैं, जो स्किन को सॉफ्ट बनाए रखने और एजिंग को रोकने में हेल्प कर सकते हैं।

7. डाइजेस्टिव हेल्थ में सहायक

Advertisment

तरबूज में फाइबर होता है, जो डाइजेशन में सहायता करता है और नियमित मल त्याग को बढ़ावा देता है। तरबूज खाने से कॉन्स्टिपेशन को रोकने और आपके डाइजेस्टिव सिस्टम को हेल्दी रखने में हेल्प मिल सकती है।

8. वेट मैनेजमेंट में सहायक

स्वाद में मीठा होने के बावजूद, तरबूज में कैलोरी और फैट बहुत ही कम होती है। यह उन लोगों के लिए एक फायदेमंद स्नैक विकल्प हो सकता है जो गर्मी के महीनों के दौरान अपना वेट मैनेज करने की कोशिश कर रहे हैं।

Disclaimer: इस प्लेटफॉर्म पर मौजूद जानकारी केवल आपकी जानकारी के लिए है। हमेशा चिकित्सा या स्वास्थ्य संबंधी निर्णय लेने से पहले किसी एक्सपर्ट से सलाह लें।

Summer season watermelon health benefits तरबूज