Advertisment

Stress Free Life: कैसे किया जा सकता है तनाव को कम?

आज कल हर दूसरा व्यक्ति तनाव में उलझा हुआ है लेकिन लंबे समय तक इसमें घिरे रहना चिंता की बात हो सकती है, तनाव को कैसे कम करा जा सकता है चलिए जानते है

author-image
Niharikaa Sharma
New Update
stress).png

(Image Source: Freepik)

Stress: आज कल हर दूसरा व्यक्ति तनाव में उलझा हुआ है, ये कोई समस्या की बात नहीं लेकिन लंबे समय तक इसमें घिरे रहना चिंता की बात हो सकती है। हर उम्र के व्यक्ति को किसी न किसी बात का तनाव होता ही है, तनाव कई बीमारियो का रीजन भी बन सकता है तो जरूरी है तनाव को कम करना ये बस एक नेगेटिव विचार होता है जो हमे काफी ज्यादा सोचने पर मजबूर कर देता है, तनाव को कैसे कम करा जा सकता है चलिए जानते है

Advertisment

कैसे किया जा सकता है तनाव को कम

मेडिटेशन रोज करे

जिस भी व्यक्ति को तनाव है तो उसे मेडिटेशन करना चाहिए, इससे फॉक्स अच्छा होता है ध्यान इधर उधर नहीं भटकता चाहे तो आप गाने सुनते वक्त भी मेडिटेशन कर सकते है। इसे करने के लिए कोई फिक्स टाइम नही है पूरे दिन में जब भी आपको सही महसूस न हो तो आप मेडीटेशन कर सकते है और रोज मेडिटेशन करने से तनाव को कम होगा।

Advertisment

एक्सरसाइज रोज करे

एक्सरसाइज करने से हार्मोन्स का बैलेंस होता है जो मनोविज्ञानिक तौर पर आपको सुखद और बैलेंस्ड महसूस करवाता है इससे शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा मिलता है। एक्सरसाइज करना आपके मनोबल को बढ़ावा देता है और आपको अच्छी नींद मिलती है, जिससे तनाव को कम करने में मदद मिलती है।

कैफीन कम करे 

Advertisment

अधिक कॉफीन का सेवन करने से नींद, हृदय से जुड़ी, मानसिक तनाव और चिंता की स्थिति समस्याएँ हो सकती हैं तनाव के समय कॉफीन की मात्रा को कम करने से आपके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य दोनो का ख्याल हो सकता है।

हॉबी फॉलो करे

हॉबी को फॉलो करना और उसमें समय बिताना तनाव को कम करने में मददगार हो सकता है। हॉबी जैसे डांस, क्राफ्ट, कुकिग अन्य करने से आपको खुशी मिलती है और आपका मनोबल बढ़ता है अपनी पसंदीदा हॉबी को ढूंढें और रोज उसमें कुछ समय निकालें।

Advertisment

पोष्टिक आहार खाए

पोष्टिक आहार खाने से तनाव कम होने में मदद मिलती है। हमारे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को सही तरीके से सहारा देता है, जिससे हम तनाव के साथ बेहतर निपट सकते हैं। पोष्टिक आहार में सब्जीयाँ, फल, अनाज और प्रोटीन शामिल है इसके साथ ही, ज्यादा पानी का सेवन किया जाता है, जो हमें हाइड्रेशन रखने में मदद करता है और अच्छा खाना तनाव को कम जरूर करेगा।

मेडिटेशन नेगेटिव विचार तनाव को कम
Advertisment