/hindi/media/media_files/hqjaTE8B8men5AYCkSkc.png)
सेक्स के बाद अक्सर महिलाएँ शारीरिक और मानसिक बदलाव महसूस करती है। कई बार ज़्यादा ज्ञान ना होने के कारण वे घबरा आ जाती है लेकिन कई चीजें बिल्कुल नोर्मल होती है लेकिन हम घबरा जाते है क्यूँकि हम इसके बारे में बात नहीं करते है। आज के इस ब्लॉग में हम बात करेंगे कि महिलाओं के शरीर में इंटिमेट होने के बाद क्या बदलाव आते है-
SEX करने के बाद महिलाओं के शरीर में क्या बदलाव आते है?
Excitement
सेक्स के बाद महिलाओं की हार्ट रेट बढ़ जाती है इसके साथ पल्स भी तेज हो जाती है। हार्ट रेट के बढ़ने के कारण आपके फेफडों को आक्सीजन की मात्रा ज़्यादा चाहिए होती है। इसके कारण आप साँस जल्दी जल्दी लेने लग जाते हो। सेक्स के बाद स्किन लाल, फ़्लश्ड और ग्लो करने लग जाती है। महिला के सेक्शूअल ऑर्गन जैसे ब्रेस्ट जननांग में खून का बहाव तेज हो जाता है।जननांग की बात करें तो क्लिटोरिस सूज और संवेदनशील हो जाता है। इसके साथ वजाइना में भी सूजन आ जाती है।
Plateu
इस पड़ाव में महिलाओं के खून का बहाव इतना तेज हो जाता हैं जिसके कारण उसमें सूजन आ जाती है और उसका रंग भी बदलकर गाड़ा जामनी हो जाता है।इसके क्लिटओरिस में भी प्रभाव पड़ता है वह बहुत ज्यादा संवेदनशील हो जाता है इसके साथ सांस फूलने लगती है, हार्ट रेट बढ़ जाती है ।वजाइना भी खुद को लुब्रिकेट कर लेता है
Climax
यह एक ऐसा पड़ाव जिसमें शरीर उत्सुकता के सबसे पीक लेवल पर होता है। सेक्स के बाद पार्टनर्स में बॉन्डिंग बन जाती है क्योंकि बॉडी में लव हार्मोन जिसे ऑक्सीटोसिन कहा जाता वह पैदा होते है| इसके कारण आप इस व्यक्ति से जुड़ा हुआ महसूस करते है।
Resolution
यह एक ऐसा फेज जिसमें आपकी बॉडी वापस से नॉर्मल हो रही होती क्योंकि सेक्स के बाद आपके हार्मोन पीक पर होते है। ब्लड लेवल में भी वृद्धि हुई होती है। सेक्स के बाद जो जिन बॉडी में इरेक्शन या सूजन हुई होती है वो भी वापिस अपनी स्टेज में आ जाते है।आपके योनि के मसल भी वापिस नॉर्मल हो जाते है। इसके साथ ही बॉडी पूरी तरह रिलैक्स हो जाती है। बॉडी में थकान होने की वजह आपका मन नींद लेने को कर सकता है।
चेतावनी: प्रदान की जा रही जानकारी केवल सूचनात्मक उद्देश्य से है। कुछ भी प्रयोग में लेने से पूर्व चिकित्सा विशेषज्ञ से अवश्य परामर्श लें।
/hindi/media/agency_attachments/zkkRppHJG3bMHY3whVsk.png)
Follow Us