Advertisment

Tea Leaves: जानिए स्किन के लिए चाय की पत्तियों के फायदे

हैल्थ: इण्डिया में तो लोग चाय के बहुत ही शौकीन होते हैं उनकी सुबह चाय के बिना तो हो ही नही सकती है। चाय की पत्तियां स्किन और बालों को हेल्दी रखने के लिए जानी जाती हैं। आइये इस ब्लॉग में जानते हैं कि चाय कि पत्तियों के स्किन के लिए क्या फायदे हैं।

author-image
Priya Singh
New Update
Tea Leaves(Britanica)

Know The Benefits Of Tea Leaves For The Skin (Image Credit - Britanica)

Know The Benefits Of Tea Leaves For The Skin: आज कल के समय में लोग चाय पीना बहुत पसंद करते हैं। इण्डिया में तो लोग चाय के बहुत ही शौकीन होते हैं उनकी सुबह चाय के बिना तो हो ही नही सकती है। बच्चे हों या बूढ़े सभी को चाय बहुत ज्यादा पसंद होती है। लेकिन क्या आप जानते हैं चाय का इस्तेमाल पीने के साथ-साथ बहुत से ब्यूटी प्रोडक्ट्स में और बहुत से ब्यूटी टिप्स के रूप में भी किया जाता है। चाय की पत्तियां स्किन और बालों को हेल्दी रखने के लिए जानी जाती हैं। आपने अक्सर सुना होगा कि स्किन पर टी बैग्स का इस्तेमाल किया जाता है, कई अन्य तरीकों से भी चाय की पत्तियों का इस्तेमाल स्किन को हेल्दी बनाए रखने के लिए किया जाता है यह काफी ज्यादा फायदेमंद भी होता है। आइये जानते हैं कि चाय कि पत्तियों के स्किन के लिए क्या फायदे हैं।

Advertisment

स्किन के लिए चाय की पत्तियों के फायदे

1. एंटीऑक्सीडेंट गुण

चाय की पत्तियों में कैटेचिन और पॉलीफेनोल्स जैसे एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो फ्री रेडिकल्स से फ़ाइट करने में हेल्प करते हैं। फ्री रेडिकल्स अनस्टेबल मॉलिक्यूल्स होते हैं जो स्किन सेल्स को डैमेज कर सकते हैं और प्रीमेच्योर एजिंग को बढ़ावा दे सकते हैं। एंटीऑक्सिडेंट इन फ्री रेडिकल्स को बेअसर करने में हेल्प करते हैं, हेल्दी और यंग दिखने वाली स्किन को प्रमोट करते हैं।

Advertisment

2. यूवी रेज़ से प्रोटेक्ट करती हैं

कुछ तरह की चाय, जैसे ग्रीन टी, में ऐसे कंपाउंड्स होते हैं जो हल्की धूप से प्रोटेक्ट करते हैं। यह सनस्क्रीन का कोई विकल्प नहीं है, लेकिन टी एक्सट्रैक्ट्स लगाने से हार्मफुल UV रेज़ से एडिशनल प्रोटेक्शन मिल सकती है।

3. स्किन को हाइड्रेटेड रखने में कामयाब हैं

Advertisment

चाय की पत्तियों को अक्सर स्किनकेयर प्रोडक्ट्स में नेचुरल मॉइस्चराइज़र के रूप में यूज़ किया जाता है। ये मॉइस्चर को लॉक करने और स्किन को हाइड्रेटेड रखने में हेल्प करते हैं, जो एक चिकनी और कोमल रंगत मेंटेन रखने के लिए इंपॉर्टेंट है।

4. स्किन ब्राइटनिंग प्रॉपर्टीज़

व्हाइट टी की तरह कुछ चायों में स्किन ब्राइटनिंग प्रॉपर्टीज़ होती हैं जो स्किन की टोन को एक समान करने और डार्क स्पॉट्स और हाइपरपिग्मेंटेशन को कम करने में हेल्प कर सकते हैं।

Advertisment

5. मुँहासों को कम करने वाले गुण

चाय की पत्तियों, स्पेशली ग्रीन टी में एंटी बैक्टिरियल प्रॉपर्टीज़ होती हैं जो मुँहासे पैदा करने वाले बैक्टीरिया से निपटने में हेल्प कर सकते हैं।

6. स्किन को डीटॉक्स करती हैं

Advertisment

चाय की पत्तियां पोर्स को क्लीन करके और इंप्योरिटीज़ को रिमूव करके स्किन को डिटॉक्स करने में हेल्पफुल हो सकती है, जिससे यह आपकी स्किनकेयर के लिए एक अच्छा ऑप्शन बन जाती है।

7. आंखों की सूजन को कम करने में हेल्पफुल हैं

चाय के एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों के कारण ठंडे टी बैग्स को आंखों पर रखने से सूजन को कम करने और थकी हुई आंखों को आराम देने में हेल्प मिल सकती है।

Advertisment

चेतावनी: प्रदान की जा रही जानकारी केवल सूचनात्मक उद्देश्य से है। कुछ भी प्रयोग में लेने से पूर्व चिकित्सा विशेषज्ञ से अवश्य परामर्श लें।

Tea Leaves
Advertisment