Advertisment

Applying Henna In Hair: जानिए बालों में मेहंदी लगाने के नुकसान

बालों में मेहँदी अक्सर बालों को सुन्दर और चमकदार बनाने के लिए लगाई जाती है। इससे बाल शाइनी और चमकदार दिखाई देते हैं। लेकिन बालों में मेहँदी लगाने से रंग तो चढ़ता है लेकिन ये कलर ज्यादा समय तक नही रहते हैं। अधिक पढ़ें इस हैल्थ ब्लॉग में-

author-image
Priya Singh
New Update
Applying Henna In Hair(Zee News)

Know The Disadvantages Of Applying Henna In Hair (Image Credit - Zee News)

Know The Disadvantages Of Applying Henna In Hair: मेहँदी लगाना आज कल बहुत ही आम बात हो गई है। लोग हाथों में तो मेहँदी लगाते ही हैं। लेकिन आज कल ज्यादातर लोग बालों में भी मेहँदी लगाते हैं। लेकिन बालों में मेहँदी लगाना कितना सही है इसकी जानकारी हमें नही होती है। बालों में मेहँदी अक्सर बालों को सुन्दर और चमकदार बनाने के लिए लगाई जाती है। इससे बाल शाइनी और चमकदार दिखाई देते हैं। लेकिन बालों में मेहँदी लगाने से रंग तो चढ़ता है लेकिन ये कलर ज्यादा समय तक नही रहते हैं। मेहँदी का कलर अस्थायी होता है। ये बालों को मजबूर बना देता है और बालों को ड्राई कर देता है जिससे हमारे बाल खराब होने लगते हैं बाल झड़ने लगते हैं। आइये जानते हैं बालों में मेहँदी लगाने के क्या नुकसान हैं। 

Advertisment

जानिए बालों में मेहँदी लगाने से क्या नुकसान होते हैं 

1. स्थायी रंग 

मेंहदी एक स्थायी रंग है, जिसका अर्थ है कि इसे आसानी से हटाया या हल्का नहीं किया जा सकता है। यदि आप अस्थायी बालों के रंग विकल्प की तलाश में हैं, तो मेंहदी सही प्रोडक्ट नहीं हो सकती है क्योंकि यह धीरे-धीरे फीका हो जाएगा लेकिन पूरी तरह से नहीं धुलेगा।

Advertisment

2. केमिकल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल 

मेंहदी कैमिकल हेयर ट्रीटमेंट जैसे कि रिलैक्सर्स, पर्म या कुछ प्रकार के हेयर डाई में समस्या पैदा कर सकती है। मेंहदी को कैमिकल प्रोडक्ट के साथ मिलाने से गलत परिणाम हो सकते हैं, जिनमें बालों का टूटना, रंग बदलना या अन्य प्रतिक्रियाएं शामिल हैं।

3. एलर्जी प्रॉब्लम  

Advertisment

कुछ लोगों को मेंहदी से एलर्जी का अनुभव हो सकता है। यह सिर की स्किन में जलन, खुजली, रेडनेस या यहां तक कि गंभीर एलर्जी प्रतिक्रिया के रूप में प्रकट हो सकता है। किसी भी गलत परिणाम की जांच के लिए अपने पूरे बालों में मेहंदी लगाने से पहले पैच परीक्षण जरुर करें।

4. ड्राईनेस और टूटना  

मेंहदी का बालों पर सूखने वाला प्रभाव होता है और लगातार या लंबे समय तक इस्तेमाल से ड्राईनेस और टूटना बढ़ सकता है। यह उन व्यक्तियों के लिए विशेष रूप से सच है जिनके बाल पहले से ही सूखे या खराब हैं। मेंहदी के सूखने के इफेक्ट को नार्मल करने के लिए नियमित रूप से डीप कंडीशनिंग उपचार और मॉइस्चराइजिंग प्रोडक्ट्स का पालन करना आवश्यक है।

Advertisment

5. सफ़ेद बालों को कवर नही करती है 

सिंथेटिक हेयर डाई की तुलना में मेंहदी भूरे या सफेद बालों को ढकने में कम इफेक्ट होती है। जबकि मेंहदी भूरे बालों पर लाल रंग का रंग प्रदान कर सकती है, लेकिन यह पूरी तरीके से या लंबे समय तक चलने वाले परिणाम नहीं देती है। अगर आपके बाल काफी मात्रा में सफेद हो गए हैं तो आपको ज्यादा बार मेंहदी लगाने या वैकल्पिक हेयर कलर विकल्पों पर विचार करने की आवश्यकता हो सकती है।

चेतावनी: प्रदान की जा रही जानकारी केवल सूचनात्मक उद्देश्य से है। कुछ भी प्रयोग में लेने से पूर्व चिकित्सा विशेषज्ञ से अवश्य परामर्श लें।

Henna Hair बालों मेहंदी
Advertisment