Anal Sex Tips: एनल सेक्स करने से पहले जानें ये कुछ जरूरी बातें

देखिए, सेक्स करने का कोई एक ढंग नहीं है। हर किसी के एक ही तरीका काम करें यह बिल्कुल भी जरूरी है। आपको ढूँढना पड़ेगा कि आपके लिए क्या चीज काम करती है। अब कुछ लोगों के लिए वो एनल सेक्स भी हो सकता है।

author-image
Rajveer Kaur
New Update
Anal Sex Tips

(Image Credit: Freepik)

Anal Sex Tips: एनल सेक्स के बारे में बहुत सारे लोगों के मनों में कन्फ्यूजन रहती है कि ऐसे कैसे किया जा सकता है? इस दौरान किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। देखिए, सेक्स करने का कोई एक ढंग नहीं है। हर किसी के लिए एक ही तरीका काम करें यह बिल्कुल भी जरूरी है। आपको ढूँढना पड़ेगा कि आपके लिए क्या चीज काम करती है। अब कुछ लोगों के लिए वो एनल सेक्स भी हो सकता है। सिर्फ पुरष ही नहीं, महिलाएं भी एनल सेक्स एंजॉय कर सकती हैं। यह किसी लिए भी pleasure का तरीका हो सकता है। एनल सेक्स के बारे में महिलाओं में इतनी जानकारी नहीं है। चलिए कुछ टिप्स जानते हैं-

एनल सेक्स करने से पहले जानें ये कुछ जरूरी बातें

Lubricants का करें इस्तेमाल

Advertisment

एनल सेक्स के दौरान लुब्रिकेंट का इस्तेमाल करना बहुत जरूरी है क्योंकि एनल नेचुरल लुब्रिकेंट ज्यादा मात्रा में प्रोड्यूस नहीं करता है। इससे सेक्स के दौरान फ्रिक्शन में समस्या आ सकती है। इसलिए एनल सेक्स के दौरान लुब्रिकेंट का इस्तेमाल करना बहुत जरूरी बन जाता है। एक तो यह सेक्स के दौरान नमी देते हैं, दूसरा फ्रिक्शन को काम करते हैं और आपके यौन अनुभव को भी बढ़ाते हैं। एनल सेक्स के दौरान आप सेक्स टॉयज को भी लुब्रिकेंट जरूर करें। ऑयल बेस्ड लुब्रिकेंट को अवॉइड करें और हमेशा वाटर या सिलिकॉन बेस्ड लुब्रिकेंट का ही इस्तेमाल करें। आप फोरप्ले में भी लुब्रिकेंट को ऐड कर सकते हैं।

Sex Toys का करें इस्तेमाल

एनल सेक्स के दौरान सेक्स टॉयज इस्तेमाल करने के लिए आपको उनके बारे में पूरी जानकारी होना बहुत जरूरी है। इससे आप अच्छे से समझ सकते हैं कि आपके लिए क्या काम करता है। सेक्स टॉयज के बारे में अच्छे से रिसर्च करें। सेक्स से पहले मास्टरबेशन से सेक्स टॉयज को जरूर इस्तेमाल करें। इससे आप खुद से चीजों को एनालाइज कर पाएंगे और अपनी बारे में जान पाएंगे। आप अपने हिसाब से चीजों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। यह एक्सपीरियंस आपका पार्टनर के साथ काम आएगा और आप अच्छे से परफॉर्म कर पाएंगे।

Protection को मत करें इग्नोर

ओरल, एनल या वजाइनल, सेक्स कोई भी हो प्रोटेक्शन को बिल्कुल भी नहीं भूलना है क्योंकि STI का खतरा आपके सिर पर ही मंडरा रहा है। आपकी छोटी सी गलती भी आपके लिए बड़ा रिस्क पैदा कर सकती है। इसलिए प्रोटेक्शन को कभी भी इग्नौर मत करें। हमेशा एनल सेक्स के दौरान भी कंडोम का इस्तेमाल करें और इसे इस्तेमाल करते समय लुब्रिकेंट का इस्तेमाल जरूर करें। इससे कंडोम के फटने का रिस्क कम हो जाता है। इसके साथ ही यह भी माना जाता है कि एनल सेक्स के दौरान प्रेगनेंसी से बचा जा सकता लेकिन आप ऐसे निश्चिंत नहीं हो सकते हैं क्योंकि वजाइना से सीमन इंटर कर सकता है। इसलिए प्रोटेक्शन का इस्तेमाल जरूर करें।

अपने नाखून को अच्छी तरह से कट करें

Advertisment

एनल सेक्स के दौरान अगर आप फिंगरिंग कर रहे हैं तो आपको नाखून को अच्छी तरह से काट लेना चाहिए। सेक्स टॉयज को इस्तेमाल करने से बचना चाहिए जो बहुत बड़े हैं और जिनके Ridges है। जब आप अपनी नाखून को काट लेंगे इस आपको सेक्स के दौरान कोई परेशानी भी नहीं होगी। इसके साथ ही अपने हाथों को अच्छी तरह से साफ करें क्योंकि इससे बैक्टीरिया फैलने का खतरा रहता है। सेफ एनल सेक्स करने के लिए अपने हाथों को जरूर साफ रखें।

हाइजीन का ध्यान रखें

एनल सेक्स के दौरान हाइजीन का ध्यान रखना भी बहुत ज्यादा जरूरी है। आप एनल सेक्स से पहले और बाद में शावर जरूर लें। आप जो भी सेक्स टॉयज का इस्तेमाल कर रहे हैं, उन्हें भी साफ रखें। इस्तेमाल करने से पहले और बाद में भी उनकी सफाई करना बहुत जरूरी है। इसके साथ ही आप gloves का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

खुद को टाइम दें

एनल सेक्स के दौरान जल्दी मत करें क्योंकि इसमें टाइम लग सकत सकता है। आप मास्टरबेशन से शुरुआत कर सकते हैं। अपने एनस एरिया को ओपन और रिलैक्स करने के लिए आप गहरी सांस लीजिए। आपका पार्टनर आपको मसाज भी दे सकता है। आप सीधा ही सेक्स की तरफ मत भागें। पहले अपने पार्टनर के साथ कनेक्शन बिल्ड कीजिए। इसके लिए आप उनके साथ बातचीत भी कर सकते हैं। इसके साथ ही आप दोनों का कंफर्टेबल होना भी बहुत जरूरी है।

Advertisment

Disclaimer: इस प्लेटफॉर्म पर मौजूद जानकारी केवल आपकी जानकारी के लिए है। हमेशा चिकित्सा या स्वास्थ्य संबंधी निर्णय लेने से पहले किसी एक्सपर्ट से सलाह लें।

sex toys lubricants protection Anal Sex Tips