Medicine Side Effects के दिन पर दिन बढ़ते केसेस- क्या करना चाहिए ?

दिन पर दिन, दुनिया में साइंस और टेक्नोलॉजी तो बढ़ ही रही है, साथ ही बढ़ रहे हैं उससे जुड़े खतरें। हम आज के ज़माने में, बहुत ही ज़्यादा डिपेंडेंट हो गये हैं मॉडर्न मेडिसिन पर और उसी वजह से और एक्सपोज़ हो गये हैं उनके साइड इफेक्ट्स से।

author-image
Ayushi Jha
New Update
Medicine.png

(Image credit - The conversation)

Medicine Side Effects Getting Scarier Day By Day What To Do: दिन पर दिन, दुनिया में साइंस और टेक्नोलॉजी तो बढ़ ही रही है, साथ ही बढ़ रहे हैं उससे जुड़े खतरें। हम आज के ज़माने में, बहुत ही ज़्यादा डिपेंडेंट हो गये हैं मॉडर्न मेडिसिन पर और उसी वजह से और एक्सपोज़ हो गये हैं उनके साइड इफेक्ट्स से जो की उनके उपचार के साथ ही आता है दवाइओं में। कईं बार तो ऐसा भी होता है की पेशेंट्स बिना किसी एक्सपर्ट को कंसल्ट किये, खुदसे दवाइयां लेकर खा लेते हैं, और ऐसे में ही कुछ लोगों को वो दवाई ना सूट करने पर उनकी कंडीशन सीरियस भी हो जाती है। इस बात से सीख लेना बहुत ज़रूरी है की लोगों को बिना डॉक्टर से पूछे खुदको एलोपेथी मेडिसिन नहीं देना चाहिए क्यूंकि आप नहीं जानते होंगे उनके साइड इफेक्ट्स के बारे में और उसका क्या असर होगा आपके शरीर पर, आपका शरीर किस केमिकल से रियेक्ट कर सकता है, इत्यादि। आइये जानें क्या कर सकते हैं इन साइड इफेक्ट्स को कण्ट्रोल या इनका परहेज़ करने के लिए। 

Medicine Side Effects के दिन पर दिन बढ़ते केसेस- क्या करना चाहिए ?

1. अपने डॉक्टर से प्रेसक्राइब्ड दवाइओं के कॉमन सिम्पटम्स पूछे 

Advertisment

अपने डॉक्टर से जो भी दवाइयाँ आप ले रहे हैं, उसके कॉमन सिम्पटम्स के बारे में जानकारी ज़रूर रखें। 

2. छोटे छोटे परेशानियों पर दवाइओं की आदत ना लगाएं 

हर सिर दर्द या नींद न आने के लिए दवाइयां ना लें। आपको इसकी आदत पड़ सकती है और कुछ समय बाद आप पर असर करना भी बंद कर देगी। 

3. अपने सारे दवाइओं का लिस्ट बनाएं  

आप जो भी दवाइयां किसी समय पर ले रहे हैं, उसकी लिस्ट बनाएं और देखें की सारे दवाइओं को एक साथ ना लें, 10 मिनट के ब्रेक पर लें ताकि अंदर जाके भी कोई रिएक्शन ना हो जाये। 

4. खुदके रीसर्च पर डॉक्टर की सहमति लें

Advertisment

आप अपने दवाइओं के बारे में और उसके कंपोनेंट्स के बारे में खुदसे भी रीसर्च कर सकते हैं लेकिन साथ ही साथ उसपर अपने डॉक्टर की राइ ज़रूर ले लें 

Disclaimer: "इस प्लेटफॉर्म पर मौजूद जानकारी केवल आपकी जानकारी के लिए है। हमेशा चिकित्सा या स्वास्थ्य संबंधी निर्णय लेने से पहले किसी एक्सपर्ट से सलाह लें।"

side effects medicine दवाई