Advertisment

Sex Mistakes: बेड पर महिलाएं इन गलतियों को ना करें

जब सेक्स की बात आती है तो महिलाएं अक्सर इसको लेकर ज्यादा ओपन नहीं होती हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि यह बहुत गलत माना जाता है कि महिलाएं अपनी सेक्सुअल प्रेफरेंस के बारे में खुलकर बातें करें।

author-image
Rajveer Kaur
New Update
Sexual Activities

(Image Credit: Freepik)

Mistakes Women Should Avoid In Bed: जब सेक्स की बात आती है तो महिलाएं अक्सर इसको लेकर ज्यादा ओपन नहीं होती हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि यह बहुत गलत माना जाता है कि महिलाएं अपनी सेक्सुअल प्रेफरेंस के बारे में खुलकर बातें करें। हमारे समाज में अगर एक पुरुष के एक से ज्यादा सेक्सुअल पार्टनर है तो उसे हम 'प्लेबॉय' कहते हैं लेकिन वहीं अगर एक महिला के एक से ज्यादा पार्टनर हो जाए तो उसे हम स्लट कहते हैं। इसका मतलब यह है कि हमेशा ही महिलाओं को अपनी उनकी सेक्सुअल लाइफ से जज किया जाता है और उनके कैरेक्टर पर भी उंगलियां उठाई जाती है। आज हम आपको ऐसी बातें बताएंगे जो महिलाओं को सेक्स के दौरान नहीं करनी चाहिए-

Advertisment

बेड पर महिलाएं इन गलतियों को ना करें

खुलकर बात नहीं करना

देखिए अगर आप अपने पार्टनर को अपनी यौन इच्छाओं (Sexual Desires) के बारे में नहीं बताएंगे तो आपके पार्टनर को कैसे पता चलेगा कि आप क्या चाहते हैं? आपको उन्हें बताना ही पड़ेगा कि आपको क्या अच्छा लगता है या क्या नहीं। ऐसा मत सोचे कि वह खुद ही समझ जाएंगे। उन्हें आपको बताना पड़ेगा और अगर आप अपनी सेक्सुअल प्रेफरेंस के बारे में खुलकर बतायेंगे, इससे आपको ही फायदा मिलेगा। आप ज्यादा सेक्स को एंजॉय कर पाएंगे। 

Advertisment

फेक ऑर्गेज्म

अगर आपको ऑर्गेज्म (Orgasm) नहीं हुआ है तो इस बात को खुलकर बताएं। इसमें शर्मिंदा होने की कोई भी बात नहीं है। आप पार्टनर के साथ इस चीज को डिस्कस कर सकते हैं और कुछ नया ट्राई कर सकते हैं जो आपके लिए वर्क कर सकता है। आप खुद को एक्सप्लोर करना शुरू करें कि आपके लिए क्या वर्क करता है? उसे अपने पार्टनर के साथ शेयर करें और कभी भी SEX को लेकर मत शर्माएं। 

सेक्स की शुरुआत नहीं करना

Advertisment

ऐसा कोई रूल नहीं है कि सेक्स सिर्फ पुरुष ही शुरू कर सकते हैं। महिलाएं भी सेक्स की शुरुआत कर सकती हैं। बहुत सारी महिलाएं ऐसा सोचती है कि अगर वह सेक्स को शुरुआत करेंगी तो सोचा जाएगा कि यह सेक्स को लेकर कितनी ज्यादा एग्रेसिव है या फिर यह सेक्स को लेकर ज्यादा वलनरेबल है लेकिन ऐसा नहीं है। सेक्स की चाहत रखता में कुछ भी गलत नहीं है और हम सब में सेक्सुअल फिलिंग्स होती है और अगर आप उसे एक्सप्रेस कर रहे हैं तो आप यह अपने लिए ही एक फेवर कर रहे हैं। 

ख़ुद को लेकर चिंतित होना

कुछ  महिलाओं को यह भी चिंता रहती है कि हम सेक्स के दौरान अच्छा परफॉर्म कर पाएंगे या हम कैसे लग रहे हैं? हमारा पार्टनर हमें पसंद करेगा या नहीं? मैं स्मेल अच्छा कर रही हूं? तो ऐसी बातों की चिंता मत करें। आप बस अपने आप पर विश्वास रखें। आप जैसे हैं, बहुत सुंदर हैं। आपको किसी लिए खुद को बदलने की जरूरत नहीं है। आप खुद को प्यार करें और अपने ऊपर वर्क करें और कुछ चीजें पार्टनर पर छोड़ दें। 

Advertisment

हर समय हाँ कहना

सेक्स के दौरान बहुत सारी ऐसी बातें होती है जो हमें अच्छी नहीं लगती है या जिस दौरान हम अनकंफरटेबल हो जाते हैं लेकिन महिलाएं उसके बारे में बात नहीं करती हैं। ऐसा लगता है कि शायद उनके पार्टनर को बुरा लग जाएगा लेकिन जो भी आपको अच्छा नहीं लग रहा है या  आपको अनकंफरटेबल करें उसके बारे में बोलना बहुत जरूरी है। हर वक्त हां करते रहना आपके सेक्सुअल एक्सपिरिएंसेस को खराब कर सकता है। इसलिए जो भी चीज आपको अच्छी नहीं लग रही है उसे तुरंत मना करें।

Disclaimer: इस प्लेटफॉर्म पर मौजूद जानकारी केवल आपकी जानकारी के लिए है। हमेशा चिकित्सा या स्वास्थ्य संबंधी निर्णय लेने से पहले किसी एक्सपर्ट से सलाह लें।

sex sexual desires Mistakes Women Should Avoid In Bed
Advertisment