Diabetes Myths: डायबिटीज से हमारे देश में लाखों की तादात में लोग ग्रस्त हैं और लगातार डायबिटीज की समस्या लोगों में बढ़ती ही जा रही है। एक शोध के मुताबिक पता लगाया गया है कि भारत में कुल मौतों में से 2 फ़ीसदी मौत डायबिटीज के कारण होती हैं। डायबिटीज हमारे शरीर में होने वाली कई अन्य बीमारियों का भी कारण बनती है। डायबिटीज रोगियों के अंदर ब्लड में शुगर का लेवल बढ़ जाता है। यदि इसे कंट्रोल नहीं किया जाए तो यह कई अन्य बीमारियों को भी जन्म दे सकता है।
डायबिटीज के चलते हार्ट प्रॉब्लम, किडनी प्रॉब्लम, हाई और लो ब्लड प्रेशर जैसी समस्याएं देखने मिलते हैं। समाज में डायबिटीज को लेकर कई सारे मिथक भी फैले हुए हैं। जो असल में सच नहीं है। लोग कई बार इन मिथकों को सच मान लेते हैं जिसकी वजह से यह बीमारी और भी गंभीर हो जाती है। जैसे- यदि मां-बाप को डायबिटीज है तो बच्चों को भी होगी, डायबिटीज कभी ठीक नहीं हो सकती आदि मिथक समाज में फैले हुए हैं।
Myths And Facts About Diabetes
हम आपको बताएंगे डायबिटीज से जुड़े कुछ मिथक और उनके फैक्ट जिनके बारे में जो आपको पता होना चाहिए:
1. मिथ: डायबिटीज को ठीक नहीं किया जा सकता
फैक्ट: डायबिटीज की शुरुआती स्टेज में उसे ठीक किया जा सकता है। बैलेंस डाइट, एक्सरसाइज, मेडिकल ट्रीटमेंट के साथ इसे कंट्रोल में किया जा सकता है। अधिकतर युवा में यदि बैलेंस डाइट और एक्सरसाइज से ब्लड लेवल नार्मल होता है तो माना जाता है डायबिटीज ठीक हो गया।
2. मिथ: डायबिटीज पेसेंट शुगर नहीं खा सकते
फैक्ट: डायबिटीज को लेकर सबसे ज्यादा मशहूर मिथ है कि डायबिटीज के रोगी शुगर या मीठा बिल्कुल भी नहीं खा सकते। जबकि सच यह है की डायबिटीज पेशेंट एक मात्रा में शुगर या मीठा खा सकते हो।
3. मिथ: डायबिटीज में टाइप 2 डायबिटीज केवल मोटे लोगों को होता है
फैक्ट: डॉक्टर की रिपोर्ट के मुताबिक टाइप 2 डायबिटीज किसी को भी हो सकता है। हालांकि, अधिकतर यह मोटे लोगों में पाया जाता है। एक शोध के अकॉर्डिंग पता लगाया गया है जिन लोगों के अंदर टाइप 2 डायबिटीज है उनमें से कुछ का वजन सामान्य अथवा सामान्य से कम पाया गया है।
4. मिथ: डायबिटीज फैलने वाला रोग है
फैक्ट: यह बिल्कुल गलत है कि डायबिटीज एक फैलने वाला रोग है। डायबिटीज किसी फ्लू की तरह नहीं है जो छूने, छींकने, पास बैठने से होता है। यह शारीरिक बीमारी ब्लड में अधिक शुगर लेवल होने की वजह से होती है।
Disclaimer: यह सार्वजनिक रूप से एकत्रित जानकारी है। यदि आपको किसी विशिष्ट सलाह की आवश्यकता है तो कृपया डॉक्टर से परामर्श करें।