Advertisment

Health Care: स्किन कैंसर के इन संकेतों को कभी न करे इग्नोर

स्किन कैंसर एक ऐसा प्रकार है कैंसर का जो स्क्रीन के सेल्स में अनियंत्रित वृद्धि के कारण होता है। यह कैंसर अक्सर अक्सर त्वचा के उन हिस्सों में होता है जो बार-बार सूरज की हानिकारक अल्ट्रावायलेट रेस के संपर्क में आते हैं।

author-image
Sneha yadav
New Update
Never Ignore These Warning Signs Of Skin Cancer

(Image Credit: Pinterest)

Never Ignore These Warning Signs Of Skin Cancer: स्किन कैंसर एक ऐसा प्रकार है कैंसर का जो स्क्रीन के सेल्स में अनियंत्रित वृद्धि के कारण होता है। यह कैंसर अक्सर अक्सर त्वचा के उन हिस्सों में होता है जो बार-बार सूरज की हानिकारक अल्ट्रावायलेट रेस के संपर्क में आते हैं जैसे चेहरा, गर्दन, कान और हाथ। इसके आंसर का मुख्य कारण UV किरणें होती हैं। इसके बार-बार संपर्क में आना त्वचा के सेल्स में मौजूद DNA को नुकसान पहुंचता है जिससे में अनियंत्रित रूप से वृद्धि देखने को मिल जाती है। इसका समय से उपचार करना बहुत ही जरूरी होता है जिसके लिए हमें इसके लक्षणों को पहचाना चाहिए। तो आइए जानते हैं कुछ ऐसे लक्षणों के बारे में जिसे हमें भूलकर भी इग्नोर नहीं करना चाहिए। 

Advertisment

स्किन कैंसर के 5 लक्षण 

1. त्वचा पर नए और असामान्य तिल का बनना

शरीर पर तिल का होना तो सामान्य होता है पर यह चिंता की बात तब होती है जब आपकी त्वचा पर कोई नया तिल विकसित हो रहा हो जो अन्य तिल के आकार रंग बनावट से अलग हो। ऐसे तेल को हमें नजर अंदाज नहीं करना चाहिए। मॉल्स का आसमान होना, नियमित किनारे, विभिन्न रंगों का होना या आकार में तेजी से बढ़ाना स्किन कैंसर का लक्षण माना जाता है। 

Advertisment

2. घाव जो नहीं भरते 

अगर आपकी त्वचा पर कोई ऐसा घाव है जो लंबे समय तक ठीक नहीं हो रहा है या फिर ठीक होने के बाद फिर से खुल जा रहा है तो इसे कभी भी नजरअंदाज ना करें। यह बसल सेल कर्मिनोमा का लक्षण हो सकता है। आमतौर पर ऐसे घाव होने पर हल्का खून बहता है और बार-बार घाव की तरह बन जाता है। यह घाव स्क्रीन के ऊपरी लेयर पर होता है और हल्का दर्द भी हो सकता है। 

3. खुजली, दर्द या जलन होना 

Advertisment

अगर आपकी त्वचा पर किसी विशेष दिल या धब्बे से जलन खुजली या फिर हल्का दर्द हो रहा है तो यह स्किन कैंसर का एक संकेत होता है। यह लक्षण अक्सर उसे जगह पर होता है जहां पहले कोई लक्षण नहीं थे। इसे हमें कभी भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। दर्द, जलन या खुजली होने का मतलब है कि त्वचा की सेल्स में गड़बड़ी हो रही है जिसका ज्ञान हमें देना चाहिए।

4. असामान्य रूप से खून का बहाना 

अगर त्वचा के किसी तिल धब्बे या अन्य बढ़ाते हिस्से में बार-बार खून निकल रहा है तो यह कैंसर का संकेत होता है। तिल का असामान्य होना या फिर असामान्य ढाबा जिसमें से अचानक खून बहने लगे वह त्वचा में असामान्य सेल्स की वृद्धि का संकेत माना जाता है। जिसका समय से उपचार करना बहुत ही आवश्यक है वरना इससे जान की हानि भी हो सकती है। यह अक्सर बसल सेल्स में देखा जाता है जिसमें त्वचा पतली और कमजोर होती है।

Advertisment

5. असामान्य रंग के पैचेज होना 

अगर आपकी त्वचा पर काले, नीले, लाल या सफेद रंग के धब्बे उभर रहे होते हैं जो असामान्य है तो यह कैंसर का संकेत होता है। ऐसे पैच जिनका आकार बढ़ रहा हो या जिनका रंग बदल रहा हो यह संकेत कर सकते हैं की त्वचा की सेल्स में अनियमित रूप से बढ़ोतरी हो रही है। यह लक्षण आमतौर पर शरीर के उन हिस्सों में होता है जो बार-बार सूर्य के कांटेक्ट में आते हैं जैसे गर्दन, हाथ और चेहरा।

Disclaimer: इस प्लेटफॉर्म पर मौजूद जानकारी केवल आपकी जानकारी के लिए है। हमेशा चिकित्सा या स्वास्थ्य संबंधी निर्णय लेने से पहले किसी एक्सपर्ट से सलाह लें।

Cancer Awareness Skin Cancer Cancer Disease
Advertisment