Nipple Problems In Women: ब्रेस्ट से जुड़ी कई समस्याओं से महिलाएं अक्सर जूझती हैं। जिसमें से सबसे प्रमुख है- निप्पल से जुड़ी समस्या। निप्पल से जुड़ी कई समस्याएं सामने आती हैं। इसके पीछे की वजह हमेशा ब्रेस्ट कैंसर ही नहीं होती। कई बार इसके लिए जिम्मेदार रह रहे वातावरण भी होते हैं। जो इस परेशानी का कारण बनते हैं। हालांकि महिलाएं द्वारा इन परेशानियों को नजरअंदाज करना बड़ी दिक्कत की ओर संकेत कर सकता है। ब्रेस्ट टिश्यू में होने वाला संक्रमण, हाइपोथायरायडिज्म, सौम्य ट्यूमर, पिट्यूटरी ग्रंथ ट्यूमर जैसी ये समस्याएं कई स्वास्थ्य स्थिति की ओर इशारा करती हैं।
निप्पल समस्या से जुड़ी लक्षण
निप्पल से जुड़ी समस्या शुरू होने से पहले इसके लक्षण दिखने शुरू हो जाते हैं। इन लक्षणों में निप्पल में दर्द, खुजली, सूजन या निप्पल से मवाद या पानी जैसा तरल पदार्थ का डिस्चार्ज होना दिखने लगता है, जो कई बार गंभीर बीमारी की ओर संकेत करता है।
निप्पल से जुड़ी इन समस्याओं पर दें ध्यान
1. निप्पल डिस्चार्ज
आमतौर पर डिलीवरी के बाद निप्पल से डिस्चार्ज होना आम बात है, लेकिन जब डिस्चार्ज से खून आने लगे तो सावधान हो जाना चाहिए, क्योंकि यह निप्पल से जुड़ी बड़ी समस्या हो सकती है। जो ब्रेस्ट कैंसर की ओर इशारा करती है। ऐसे में आप इसे नजरअंदाज करने के बजाय डॉक्टर से सलाह लें।
2. निपल्स के आसपास बाल
यदि आपके निप्पल पर अत्यधिक बाल आने लगे हैं, तो यह सामान्य बात नहीं है क्योंकि यह पीसीओएस यानी पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम से पीड़ित होने के कारण हो सकते हैं। ऐसी स्थिति में आप इसकी अच्छी तरह से जांच करवाएं ताकि समस्या का कारण पता चल सकें।
3. पपड़ीदार निपल्स
आपके निपल्स में पपड़ीदार और खुजली है, तो ऐसे में आपको एक्जिमा हो सकता है। जो स्किन के लिए उतना गंभीर नहीं होता है। इसके लिए आप उस जगह पर क्रीम या दवाई का इस्तेमाल कर सकती है, लेकिन ध्यान रहें कि आप संक्रमित जगह पर खुजली ना करें, क्योंकि इससे स्किन में समस्या आ सकती है।
4. निप्पल में घाव
ज्यादातर महिलाएं इससे ग्रसित रहती हैं। यह आमतौर पर 90% महिलाओं में पीरियड्स या मेनोपॉज के दौरान होता है। जिसमें दर्द का अनुभव होता है, लेकिन उतनी कष्टमय दर्द नहीं होती है।
5. दबा हुआ निप्पल
निप्पल का अंदर की ओर दबा हुआ रहना कोई इतनी बड़ी समस्या नहीं है, क्योंकि यह ज्यादातर महिलाओं में देखी जाती है लेकिन फिर भी यह कई बार कैंसर का भी संकेत दे सकता है। ऐसे में आप अपनी किसी चिकित्सक से जरूर संपर्क करें।
Disclaimer: इस प्लेटफॉर्म पर मौजूद जानकारी केवल आपकी जानकारी के लिए है। हमेशा चिकित्सा या स्वास्थ्य संबंधी निर्णय लेने से पहले किसी एक्सपर्ट से सलाह लें।