Pee After Sex: इंटरकोर्स के बाद यूरिनेटिंग की सलाह हमेशा दी जाती है। महिलाओं को खासतौर पर ऐसा करने के लिए कहा जाता है। आखिर यह इतना जरूरी क्यों है और इसका UTI से क्या लेना-देना है? आईए जानते हैं कि सेक्स के बाद पेशाब करने से क्या फायदे हो सकते हैं और यह कितना सुरक्षित है?
सेक्स के बाद पेशाब क्यों जरूरी है
सेक्स करने के बाद बैक्टीरिया यूरेथ्रा से आपके प्राइवेट पार्ट में आ जाते हैं। यह वह नली है जो ब्लैडर को मूत्रमार्ग से जोड़ती है जहां से मूत्र निकलता है। इसके बाद बैक्टीरिया मूत्रमार्ग से मूत्राशय तक अपना रास्ता बना सकते हैं, जिसके परिणामस्वरूप यूटीआई हो सकता है। जब आप इंटरकोर्स के बाद पेशाब करते हैं तब इस बात के चांसेस कम हो जाते हैं क्योंकि पेशाब करने से यूरेथ्रा से बैक्टीरिया बॉडी से बाहर निकल जाते हैं।
इससे प्रेगनेंसी से बचा जा सकता है?
सेक्स के बाद पेशाब करने के बाद ऐसा नहीं है कि आप प्रेगनेंसी से बच सकते हैं। फीमेल एनाटॉमी की बात की जाएं तो वजाइना और यूरेथ्रा दो अलग-अलग बॉडी पार्ट्स है। अगर प्रेगनेंसी से बचना चाहते हैं इसके लिए आपको बर्थ कंट्रोल या फिर बैरियर मेथड का प्रयोग करना होगा क्योंकि सेक्स के बाद भी करने से ऐसा नहीं है कि स्पर्म वेजिना में इंटर नहीं करेगा।
सेक्सुअल ट्रांसमिटेड इनफेक्शन
इसके साथ ही सेक्स के बाद पेशाब आपको यौन सेक्सुअल ट्रांसमिटेड इनफेक्शन यानी STI से भी नहीं बचाता है। क्योंकि STI में बैक्टीरिया म्यूकस मेम्ब्रेन से होकर जाता है। सेक्स के बाद पेशाब करना इसको बॉडी में इंटर करने से नहीं रोक सकता है। इसके लिए भी आपको बैरियर मेथड या फिर कांट्रेसेप्टिव पिल का ही इस्तेमाल करना होगा।
अगर आपको यूरिनेशन करते समय दर्द या बर्निंग महसूस होती है, आपको बार-बार पेशाब जाना पड़ता है, बहुत कम पेशाब आता है, क्लाउड यूरिन, पेट के नीचे प्रेशर या फिर पेन महसूस होती है या फिर ब्लड के साथ यूरिन आता है तब आपको डॉक्टर को जरूर दिखाना चाहिए यह किसी समस्या का लक्षण हो सकते हैं।
Disclaimer: इस प्लेटफॉर्म पर मौजूद जानकारी केवल आपकी जानकारी के लिए है। हमेशा चिकित्सा या स्वास्थ्य संबंधी निर्णय लेने से पहले किसी एक्सपर्ट से सलाह लें।