Advertisment

Kiss Day: सावधानी के साथ करें ओरल किस या चुंबन

हैल्थ/ ब्लॉग : भावनाओं में आकर हम एक-दूसरे को किस (Kiss) तो कर लेते हैं, पर समझना ये है कि ओरल किस हमें सावधानी के साथ करना चाहिए। ओरल किस हमारे स्वास्थ्य के लिए नुक़सानदायक साबित हो सकता है।

author-image
Prabha Joshi
New Update
किस

किस सावधानी के साथ करना चाहिए

Kiss Day: आज वेलेंटाइन वीक का सातवां दिन है। हम आज किस डे मना रहे हैं। विशेषज्ञों के अनुसार किस या चुबंन हमारे शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य के लिए कहीं ज़्यादा बेहतर होता है। किस प्यार, साथ और सहारे के साथ-साथ न जाने कितने तरह की भावनात्मक भावनाएं जोड़ता है, पर ओरल किस हमें बहुत सावधानी के साथ अपनाना चाहिए।

Advertisment

जब हम किसी को ओरल किस यानि इस तरह किस जिसमें एक-दूसरे का सलाइवा संपर्क में आए, करते हैं, ऐसे किस को हमें बहुत सावधानी के साथ करना होता है। हम अनजानें में अपनी भावनाओं के आगे अपने स्वास्थ्य को किनारा करते हुए कई बार अपने स्वास्थ्य से ही खिलवाड़ कर सकते हैं। आइए जानें ओरल किस करने के दौरान सावधानियां :-

किस कब न करें

ओरल किस इन स्थितियों में न करें, जब आपका पार्टनर किसी तरह :-

Advertisment
  • खांसी-ज़ुकाम से जूझ रहा हो
  • गंभीर संक्रामक बीमारी में हो
  • मुंह आदि से जुड़ी समस्याओं में हो 
  • किसी मेडिकल ट्रीटमेंट में चल रहा हो
  • बुख़ार में हो

क्या हैं ओरल किस के नुक़सान

Advertisment

विशेषज्ञों की मानें तो ऊपर बताई गई स्थितियों में किस कर लेने से नीचे बातई जा रही समस्याएं पैदा हो सकती हैं। आइए जानें ओरल किस के नुकसान :-

  • विषाणु : कोविड-19 से हम हाल ही में जूझे हैं। कोविड-19 एक तरह का वायरस यानि विषाणु था जिसके संक्रमण से स्थितियां इस क़दर भयावह हो जाती थीं कि आदमी को मृत्यु तक हो जाती थी। किस करने से इस तरह के विषाणु सीधे सलाइवा के जरिए एक-दूसरे के शरीर में प्रवेश कर जाते हैं, जिससे समस्याएं पैदा हो जाती हैं। 
  • जीवाणु : विशेषज्ञों की मानें तो किस करने से विषाणु ही नहीं जीवाणु भी एक-दूसरे की शरीर में प्रवेश कर जाते हैं, जिनसे जीवाणुओं से जुड़ी बीमारियां पैदा हो जाती हैं। इन बीमारियों में मस्तिष्क में जीवाणुओं से होने वाली बीमारियां भी शामिल हैं। ऐसे में हमें कोशिश करनी चाहिए कि हम ओरल किस सावधानी के साथ करें। 
  • दांतों की बीमारियां : किस करने से जो सबसे ज़्यादा नुक़सान होता है वो है दांतो को। दांतों की बीमारियों से जुड़े हार्मफ़ुल बैकटीरिया किस के दौरान आसानी से ट्रांसफ़र हो जाते हैं, जिनसे दांतो की समस्याएं एक-दूसरे को फैल सकती हैं। 
  • किसिंग डिज़ीज़ : हम भावनाओं में आकर एक-दूसरे को किस तो कर देते हैं, पर ये जानना ज़रूरी है कि ओरल किस के दौरान किसिंग डिज़ीज़ जैसे मोनोन्यूक्लिओसिस है, का ख़तरा पैदा हो जाता है। मोनोन्यूक्लिओसिस आमतौर पर टीनएजर्स और एडल्ट्स यानि युवाओं में किस से होने वाली समस्या है। 

इस तरह किस के हमारी सेहत पर विपरीत असर भी हैं। अगर किस करने से ये लगे कि किसी तरह की समस्या हुई है, डॉक्टर से जाकर तुरंत सलाह लें। किसी बीमारी में होने पर अगर आपको किस की नीड लगती है, ऐसे में भी विशेषज्ञों की सलाह लेने पर प्रीकॉशने के साथ आप किस को अपना सकते हैं। 

Advertisment

चेतावनी : प्रदान की जा रही जानकारी केवल सूचनात्मक उद्देश्य से है। कुछ भी प्रयोग में लेने से पूर्व चिकित्सा विशेषज्ञ से अवश्य परामर्श लें।

image widget
Kiss Kiss Day किस नुकसान
Advertisment