Advertisment

क्या योनि की साफ़- सफाई ना रखने पर गर्भावस्था में बन सकता है Preterm Birth का खतरा?

जब समय से पहले यानी 37वें सप्ताह की शुरुआत में जब बच्चे का जन्म हो जाए तब उसे प्रीटर्म बर्थ कहते हैं। इसमें बच्चों का पूरी तरह से विकास नहीं हो पाता है।

author-image
Ruma Singh
New Update
preterm birth during pregnancy

(Credit Image

Preterm Birth During Pregnancy: योनि की त्वचा बहुत ही संवेदनशील होती है, जिस पर ध्यान ना दिया जाए तो कई परेशानियां आ सकती हैं। वजाइनल हाइजीन को मेंटेन करना हेल्थ के लिए बहुत ज़रूरी होता है। इसी तरह जब आप प्रेग्नेंट होती है तब वजाइना में कई बदलाव आते हैं। थोड़ी सी भी लापरवाही संक्रमण की ओर ले जा सकती है, इसलिए इस दौरान महिलाएं वजाइनल संक्रमण के प्रति काफी संवेदनशील हो जाती है। जिस कारण वह योनि की स्पेशल केयर करने लगती है, लेकिन वहीं कई महिलाओं द्वारा गर्भावस्था में लापरवाही हो जाती है, जिस कारण प्रेग्नेंसी जटिल हो जाती है और ऐसे में प्रीटर्म बर्थ की आशंका बनी रहती है।

Advertisment

प्रीटर्म बर्थ क्या है?

प्रीटर्म बर्थ समय से पहले होती है। बता दें कि औसतन गर्भावस्था 40 सप्ताह तक चलती है, लेकिन जब समय से पहले यानी 37वें सप्ताह की शुरुआत में जब बच्चे का जन्म हो जाए तब उसे प्रीटर्म बर्थ कहते हैं। इसमें बच्चों का पूरी तरह से विकास नहीं हो पाता है। जिस कारण आगे चलकर कई परेशानियां आती हैं। वहीं सेक्शुअली ट्रांसमिटेड इंफेक्शन का कारण बनने वाले बैक्टीरिया जैसे गोनोरिया, क्लेमाइडिया प्रीटर्म बर्थ के जोखिम को बढ़ाता है। इसके साथ-साथ बैक्टीरियल वेजिनोसिस के कारण बनने वाले बैक्टीरिया भी इसके प्रति जिम्मेदार बन सकते हैं। यह सारे बैक्टीरिया योनि के पीएच संतुलन को बिगाड़ते हैं।

प्रीटर्म बर्थ से बचने के उपाय

Advertisment

1. वजाइनल माइक्रोबायोम की जांच

गर्भावस्था के दौरान आप हमेशा वजाइनल माइक्रोबायोम की जांच कराते रहें, क्योंकि वेजिनोसिस के कारण महिलाओं में प्रीटर्म बर्थ की संभावना अधिक होती हैं। आप जांच के माध्यम से देखते रहें कि योनि का माइक्रोबायोम संतुलन स्थिति में है या नहीं, क्योंकि संतुलित ना रहने पर समय से पहले जन्म का रिस्क ज़्यादा बढ़ता है। 

2. जैल और डूश से रहें दूर 

Advertisment

महिलाएं प्रेग्नेंसी से पहले या उस दौरान लैक्टैसिड जैसे ओवर-द- काउंटर योनि जेल का इस्तेमाल करती हैं, तब उनमें समय से पहले बच्चे के जन्म का जोखिम चार गुणा ज़्यादा बढ़ जाता है इसलिए इस दौरान ये सारे वजाइनल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से बचें। 

4. पैंटी लाइनर पहनें 

गर्भावस्था के अंतिम दिनों में कोशिश करें कि पैंटी लाइनर पहनें, क्योंकि उस दौरान गर्भाशय बड़ा हो जाता है। जिससे यूरीनरी ब्लैडर पर दबाव पड़ने के कारण बार-बार यूरीन रिसाव होने लगता है। जिस कारण बैक्टीरियल वेजिनोसिस हो सकता है, जो प्रीटर्म बर्थ के लिए जिम्मेदार होता है।

Advertisment

4. प्यूबिक हेयर को करें साफ

इस दौरान प्यूबिक हेयर को समय-समय पर सफाई करते रहें, क्योंकि इसके बढ़ने से योनि संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है इसलिए ध्यानपूर्वक प्यूबिक हेयर को साफ करें।

Disclaimer: इस प्लेटफॉर्म पर मौजूद जानकारी केवल आपकी जानकारी के लिए है। हमेशा चिकित्सा या स्वास्थ्य संबंधी निर्णय लेने से पहले किसी एक्सपर्ट से सलाह लें।

baby नवजात शिशु Common Problems In Pregnancy Pregnancy
Advertisment