Advertisment

Questions To Gynaecologist: 5 सवाल जो हर लड़की गाइनेकोलॉजिस्ट से पूछना चाहती है

बहुत ही ऐसी महिलाएं होती हैं, जिनको ब्रेस्ट में लंप्स की समस्या होती है। आपको भी ब्रेस्ट में लंप्स की समस्या है और काफी ज्यादा कड़ापन और दर्द आपको सहना पड़ रहा है।

author-image
New Update
endometriosis

Questions To Gynaecologist

Question To Gynaecologist: अक्सर हमारे मन में ऐसे बहुत सारे सवाल आते हैं। जिनका समाधान एक गाइनेकोलॉजिस्ट के द्वारा आसानी से किया जा सकता है।लेकिन कई बार आपको यह सवाल पूछते हुए शर्म भी आती है। तो आपको अधिक चिंता करने की आवश्यकता नहीं। आज हम बताएंगे कुछ ऐसे सवाल जो आपके मन में भी जरूर उठे होंगे। क्या यह वही सवाल है जिन्हें आप एक गाइनेकोलॉजिस्ट  से पूछना चाहते हैं।

Advertisment

Questions every woman wants to ask a gynecologist - 

1. पीरियड से रिलेटेड इश्यूज़ (Issues related to period)

बहुत सी ऐसी लड़कियां होती हैं, जो अपने स्टार्टिंग दिनों में पीरियड्स से परेशान रहती हैं। उनके मन में ऐसे बहुत से सवाल होते हैं, जिन्हें वे गाइनेकोलॉजिस्ट से जरूर पूछना चाहती हैं। यह सवाल तब उठते है जब आपको पीरियड्स के दिनों में बहुत ज्यादा दर्द का सामना करना पड़ता है। अगर आप का दर्द असहनीय है। तो आपको जरूर ही गाइनेकोलॉजिस्ट से संपर्क करना चाहिए अन्यथा यह नॉर्मल है।

Advertisment

2. ब्रेस्ट में लंप्स (Breast lumps)

बहुत ही ऐसी महिलाएं होती हैं, जिनको ब्रेस्ट में लंप्स की समस्या होती है। आपको भी ब्रेस्ट में लंप्स की समस्या है और काफी ज्यादा कड़ापन और दर्द आपको सहना पड़ रहा है। तो आपको जरूर ही गयनेकोलॉजिस्ट से संपर्क करना चाहिए और अपनी समस्या को उनसे साझा करना चाहिए।

3. यौन की दुर्गन्ध (Vaginal smell)

Advertisment

अगर आपको आपके वजाइना  में अलग तरह की बदबू आती है। आप यह सवाल गायनेकोलॉजिस्ट से पूछना चाहते हैं, तो आप यह सवाल पूछ सकते हैं। लेकिन हम आपको बता दें कि यह एक आम समस्या है। मतलब यह काफी नॉर्मल है आपको इसको लेकर ज्यादा चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है। आपकी मेंसुरेशन साइकिल (mensuration cycle) के चलने के कारण आपकी  वजाइना से अलग तरह की दुर्गंध आ सकती है।

4. क्या है पेप स्मियर?

यदि आप भी है सवाल अपनी गायनेकोलॉजी से पूछना चाहते हैं कि आखिर क्या है पेप स्मियर और क्या आपको इसकी जरूरत है। तो फिलहाल आपको  कहीं जाने की आवश्यकता नहीं। दरअसल पैप स्मीयर एक तरह का इंटरनल एग्जामिनेशन (internal examination) होता है। यह एग्जामिनेशन आपकी सर्विक्स (cervix) का होता है। 

Advertisment

यह एग्जामिनेशन आपको आपके सर्विक्स में हो रहे चेंज के बारे में बताता है। यह इसलिए होता है, ताकि आपके सर्विक्स में किसी भी तरह के इन्फेक्शन यदि है (cervical infection) हो तो उसका पता किया जा सके।

5. डार्क इनर थाई (Darker inner thighs)

कुछ महिलाओं में उनकी इनर थाइज़ डार्क रहती हैं। लेकिन यदि आप इस  समस्या को गाइनेकोलॉजिस्ट से कंसल्ट करना चाहते हैं। तो आपको ऐसा करने की आवश्कता नहीं, यह नॉर्मल चीज है। आपको इस बारे में गाइनेकोलॉजिस्ट के पास जाने की कोई आवश्यकता नहीं। आपकी इनर थाइज़ आपके बाकी शरीर के मुकाबले यदि थोड़ी सी डार्क है तो यह हारमोंस की वजह से है। हां लेकिन यदि आपको ज्यादा कालापन या कड़ापन या दर्द महसूस होता है। तो आपको जरूर से गाइनेकोलॉजिस्ट से  कंसल्ट करना चाहिए।

Questions To Gynaecologist
Advertisment