Raw Milk For Face: बहुत से लोग दूध को नहीं पीते, दूध को देखते ही मुंह बनाना शुरु कर देते हैं। क्या आप जानते हैं दूध हमारी त्वचा के लिए बहुत जरूरी होता है? दूध चाहें पीकर इस्तेमाल में लिया जाए या लगाकर, दोनों ही रूपों में दूध हमारे शरीर को फायदा पहुंचाता है। लेकिन कच्चे दूध की बात ही और है। कच्चे दूध में ऐसे बहुत से पौष्टिक तत्व होते हैं जो शरीर की त्वचा के लिए बहुत काम के होते हैं।
कच्चे दूध को चेहरे पर लगाने के लिए आज से इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है बल्कि इसे बहुत पहले से किया जाता रहा है। आज के समय में कच्चे दूध का इस्तेमाल फेस पैक के रूप में बहुत किया जा रहा है। कच्चे दूध में लैक्टिक एसिड, कैल्शियम, सेलेनियम, पोटेशियम और विटामिन्स अच्छी मात्रा में पाए जाते हैं। यही कारण है कि इसका इस्तेमाल त्वचा के लिए किया जाता रहा है।
कच्चे दूध के त्वचा पर क्या फायदे हैं
दूध को कच्चा पीना पेट के लिए सही नहीं माना जाता है, लेकिन दूध को कच्चा चेहरे पर लगाना चेहरे की त्वचा के लिए बहुत अच्छा माना जाता है। कच्चा दूध फेस और त्वचा के लिए बहुत उपयोगी है। आइए जानें कच्चे दूध के फायदे :-
डेड स्किन हटाता है कच्चा दूध
कच्चा दूध चेहरे पर लगाे से डेड स्किन हट जाती है यानि कच्चा दूध एक्सफोलिएशन का काम करता है। इसके लिए कच्चे दूध को डायरेक्ट स्किन पर लगाया जा सकता है। कच्चे दूध को हथेली में लेकर चेहरे पर मलें और फिर चेहरा धो दें। इस प्रक्रिया को कॉटन बॉल की मदद से भी किया जा सकता है।
चेहरे को साफ करता है कच्चा दूध
कच्चे दूध का इस्तेमाल चेहरे को साफ करने के लिए भी किया जाता है। हर रोज कॉटन बॉल में कच्चे दूध और कच्ची हल्दी के रस को मिलाकर चेहरे पर लगाने से चेहरा साफ हो जाता है और चमक बढ़ जाती है। किसी भी तरह के चेहरे पर दाग-धब्बे कच्चे दूध को लगाने से दूर होते हैं।
स्किन को हाइड्रेटेड रखता है कच्चा दूध
कच्चे दूध का इस्तेमाल चेहरे की त्वचा को हाइड्रेटेड रखने के लिए भी किया जाता है। इसके लिए दूध में ग्लिसरीन को मिलाकर चेहरे पर लगाने से चेहरे में खुश्की नहीं होती और स्किन हाइड्रेटेड रहती है।
इस तरह कच्चे दूध का इस्तेमाल चेहरे की त्वचा पर किया जा सकता है। दूध में केसर मिलाकर भी चेहरे पर लगाया जा सकता है। दूध को खाली पीने से भी संपूर्ण शरीर की त्वचा में किसी भी तरह की समस्या पैदा नहीं होती, चेहरे की चमक बढ़ जाती है। ऐसे में जरूरी है दूध को रोजाना अपनी डाइट में शामिल करें।
चेतावनी : प्रदान की जा रही जानकारी केवल सूचनात्मक उद्देश्य से है। कुछ भी प्रयोग में लेने से पूर्व चिकित्सा विशेषज्ञ से अवश्य परामर्श लें।