Advertisment

Raw Milk For Face: चेहरे के लिए बहुत जरूरी है कच्चे दूध का इस्तेमाल

ब्लॉग | हैल्थ : आज के समय में कच्चे दूध का इस्तेमाल फेस पैक के रूप में बहुत किया जा रहा है। कच्चे दूध में लैक्टिक एसिड, कैल्शियम, सेलेनियम, पोटेशियम और विटामिन्स अच्छी मात्रा में पाए जाते हैं। यही कारण है कि इसका इस्तेमाल त्वचा के लिए किया जाता रहा है। 

author-image
Prabha Joshi
New Update
raw milk

कच्चा दूध चेहरे के लिए है फायदेमंद (Image Credit: India.com)

Raw Milk For Face: बहुत से लोग दूध को नहीं पीते, दूध को देखते ही मुंह बनाना शुरु कर देते हैं। क्या आप जानते हैं दूध हमारी त्वचा के लिए बहुत जरूरी होता है? दूध चाहें पीकर इस्तेमाल में लिया जाए या लगाकर, दोनों ही रूपों में दूध हमारे शरीर को फायदा पहुंचाता है। लेकिन कच्चे दूध की बात ही और है। कच्चे दूध में ऐसे बहुत से पौष्टिक तत्व होते हैं जो शरीर की त्वचा के लिए बहुत काम के होते हैं।

Advertisment

कच्चे दूध को चेहरे पर लगाने के लिए आज से इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है बल्कि इसे बहुत पहले से किया जाता रहा है। आज के समय में कच्चे दूध का इस्तेमाल फेस पैक के रूप में बहुत किया जा रहा है। कच्चे दूध में लैक्टिक एसिड, कैल्शियम, सेलेनियम, पोटेशियम और विटामिन्स अच्छी मात्रा में पाए जाते हैं। यही कारण है कि इसका इस्तेमाल त्वचा के लिए किया जाता रहा है। 

कच्चे दूध के त्वचा पर क्या फायदे हैं 

दूध को कच्चा पीना पेट के लिए सही नहीं माना जाता है, लेकिन दूध को कच्चा चेहरे पर लगाना चेहरे की त्वचा के लिए बहुत अच्छा माना जाता है। कच्चा दूध फेस और त्वचा के लिए बहुत उपयोगी है। आइए जानें कच्चे दूध के फायदे :-

Advertisment

 डेड स्किन हटाता है कच्चा दूध

कच्चा दूध चेहरे पर लगाे से डेड स्किन हट जाती है यानि कच्चा दूध एक्सफोलिएशन का काम करता है। इसके लिए कच्चे दूध को डायरेक्ट स्किन पर लगाया जा सकता है। कच्चे दूध को हथेली में लेकर चेहरे पर मलें और फिर चेहरा धो दें। इस प्रक्रिया को कॉटन बॉल की मदद से भी किया जा सकता है। 

चेहरे को साफ करता है कच्चा दूध

Advertisment

कच्चे दूध का इस्तेमाल चेहरे को साफ करने के लिए भी किया जाता है। हर रोज कॉटन बॉल में कच्चे दूध और कच्ची हल्दी के रस को मिलाकर चेहरे पर लगाने से चेहरा साफ हो जाता है और चमक बढ़ जाती है। किसी भी तरह के चेहरे पर दाग-धब्बे कच्चे दूध को लगाने से दूर होते हैं। 

स्किन को हाइड्रेटेड रखता है कच्चा दूध

कच्चे दूध का इस्तेमाल चेहरे की त्वचा को हाइड्रेटेड रखने के लिए भी किया जाता है। इसके लिए दूध में ग्लिसरीन को मिलाकर चेहरे पर लगाने से चेहरे में खुश्की नहीं होती और स्किन हाइड्रेटेड रहती है। 

Advertisment

इस तरह कच्चे दूध का इस्तेमाल चेहरे की त्वचा पर किया जा सकता है। दूध में केसर मिलाकर भी चेहरे पर लगाया जा सकता है। दूध को खाली पीने से भी संपूर्ण शरीर की त्वचा में किसी भी तरह की समस्या पैदा नहीं होती, चेहरे की चमक बढ़ जाती है। ऐसे में जरूरी है दूध को रोजाना अपनी डाइट में शामिल करें। 

चेतावनी : प्रदान की जा रही जानकारी केवल सूचनात्मक उद्देश्य से है। कुछ भी प्रयोग में लेने से पूर्व चिकित्सा विशेषज्ञ से अवश्य परामर्श लें।

त्वचा फेस कच्चा दूध Raw Milk For Face
Advertisment